देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. शनिवार को देश की राजधानी में कोरोना के 1515 केस दर्ज किए गए हैं. वहीं 6 लोगों ने दम तोड़ दिया है. हालांकि, हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 1 मरीज की मौत कोरोना से हुई है. दो मरीजों की मौत का प्राइमरी कारण कोरोना नहीं है. जबकि, 3 मरीजों की डेथ की विस्तृत जानकारी आना अभी बाकी है. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 5725 कोरोना टेस्ट किए गए थे. इसके साथ दिल्ली में एक्टिव केस बढ़कर 6271 हो गए हैं. इनमें से 385 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.
इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना का कहर देखने को मिला था, जब संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो गई थी. इस दिन 9,111 नए केस सामने आए थे. सोमवार को कोरोना से गुजरात में 6, यूपी में 4, दिल्ली-राजस्थान में 3-3, महाराष्ट्र में 2, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल और तमिलनाडु में 1-1 संक्रमित की मौत हुई थी.
मई में बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले
कोरोना पर पिछले तीन साल से सटीक जानकारी देने वाले कानपुर IIT के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि मई महीने के मध्य में कोरोना अपने पीक पर होगा और उस दौरान हर रोज 50 हजार से ज्यादा केस आ सकते हैं. दरअसल, डॉ मणींद्र अग्रवाल की मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर की गई भविष्यवाणी पूरे देश में सबसे सटीक साबित हुई है, लेकिन उनके मॉडल का सही हिसाब लगाने के लिए कम से कम रोजाना दस हजार केस की संख्या आनी जरूरी है.
दावा: मई में रोजोना आएंगे 50 हजार केस
बीते कुछ दिन की स्टडी के आधार पर आईआईटी प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि मई के महीने के बीच में कोविड का पीक देखने को मिल सकता है. इस मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर मध्य मई के महीने से रोजाना 50 से 60 हजार मामले सामने आने की उम्मीद है.