scorecardresearch
 

Omicron: सावधान! वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों में दिख रहे हैं कोरोना संक्रमण के ये 5 लक्षण

प्रोफेसर स्पेक्टर ZOE कोविड स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने लाखों ऐप उपयोगकर्ताओं के माध्यम से महामारी की गतिविधियों पर नज़र रखी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद जब डेल्टा वैरिएंट आया तो हमनें इसके लक्षणों में बदलाव देखा, जिसकी वजह से टॉप रैंकिंग में चल रहे अल्फा के लक्षण गिर के नीचे चले गए और डेल्टा के लक्षण टॉप रैंकिंग में आ गए.

Advertisement
X
Omicron: सावधान! वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों में दिख रहे हैं कोरोना के ये 5 लक्षण (Photo Credit: Getty Images)
Omicron: सावधान! वैक्सीन की दोनों डोज लगा चुके लोगों में दिख रहे हैं कोरोना के ये 5 लक्षण (Photo Credit: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में बहुत मामूली माना जा रहा है.
  • अधिकतर देशों में लोगों को कोरोना डोज लग चुकी है.

कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन आने के बाद से हालात और अधिक खराब हो गए हैं. भारत समेत कई देशों को इस घातक वैरिएंट का सामना करना पड़ रहा है. ओमिक्रॉन के लक्षणों को ज्यादा गंभीर नहीं माना जा रहा है लेकिन यह पुराने सभी वैरिएंट के मुकाबले सबसे ज्यादा संक्रामक है.  इसके अलावा, कोरोना की दोनों डोज लगा चुके लोगों में भी इसके लक्षण नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

हालांकि दुनिया अब पहले के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है और कोरोना के इन वैरिएंट से लड़ने के लिए तैयार है. दुनियाभर के अधिकतर देशों में लोगों को कोरोना डोज लग चुकी है जिससे लोगों की इम्यूनिटी पावर काफी हद तक स्ट्रॉन्ग हो गई है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रॉन को डेल्टा की तुलना में बहुत मामूली माना जा रहा है. कोरोना की इस तीसरी लहर से संक्रमित लोगों में दिखने वाले लक्षण भी काफी माइल्ड हैं. 

समय-समय पर सामने आ रहे कोविड के नए वैरिएंट्स को देखते हुए कोरोना लक्षणों के प्रोफाइल में भी बदलाव किए गए हैं. न्यूजजीपी में प्रोफेसर टिम स्पेक्टर ने लिखा कि अगर साल 2020 में आए अल्फा वैरिएंट की बात करें तो इसके 3 लक्षण बेहत ही सामान्य थे जैसे- खांसी, बुखार और सूंघने की क्षमता खत्म होना. प्रोफेसर स्पेक्टर ZOE Covid स्टडी के प्रमुख वैज्ञानिक हैं, जिन्होंने लाखों ऐप उपयोगकर्ताओं के माध्यम से महामारी की गतिविधियों पर नज़र रखी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद जब डेल्टा वैरिएंट आया तो हमनें इसके लक्षणों में बदलाव देखा, जिसकी वजह से टॉप रैंकिंग में चल रहे अल्फा के लक्षण गिर के नीचे चले गए और डेल्टा के लक्षण टॉप रैंकिंग में आ गए. इनमें नाक का बहना, गले में खराश और लगातार छींक आना जैसे लक्षण आम थे. खासकर ये लक्षण उन लोगों में नजर आए जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड थे.  

Advertisement

वहीं, अब अगर कोरोना के तीसरे वैरिएंट की बात करें तो इसे देखते हुए यह प्रतीत होता है कि यह डेल्टा के ट्रेंड को आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने समझाते हुए बताया कि, ओमिक्रॉन के लक्षण किसी आम सर्दी, जुकाम और बुखार की तरह ही हैं और यह लक्षण उन लोगों में नजर आ रहे हैं जो पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है. प्रोफेसर स्पेक्टर और उनकी टीम लंदन में पॉजिटिव आए लोगों में दिखे लक्षणों के बाद ही इस नतीजे पर पहुंची.  प्रारंभिक विश्लेषण में डेल्टा और ओमिक्रॉन के बीच शुरुआती लक्षणों (परीक्षण के तीन दिन बाद) में कोई स्पष्ट अंतर नहीं पाया गया. 

ये है ZOE ऐप में बताए गए टॉप 5 लक्षण: 

-बहती नाक
-सिरदर्द
-थकान (गंभीर या हल्की)
-छींक आना
-गले में खराश.

 

 

Advertisement
Advertisement