scorecardresearch
 

COVID-19: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले भी पूरी तरह सेफ नहीं, यहां के मौत के आंकड़ों ने डराया

पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच सिंगापुर ने 2021 कोरोना से हुई मौतों पर अपना एक डेटा जारी किया है. यहां के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने कहा कि पिछले साल सिंगापुर में कुल COVID-19 से संबंधित मौतों में 30 प्रतिशत लोग फुली वैक्सीनेटेड थे.

Advertisement
X
सिंगापुर ने जारी किया 2021 का डेटा
सिंगापुर ने जारी किया 2021 का डेटा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021 में कोरोना के मामले
  • सिंगापुर के चौंकाने वाले आंकड़े
  • मरने वालों में वैक्सीनेटेड लोग भी

Omicron & Covid-19 Death: इस साल की शुरुआत से ही जैसे कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पूरी दुनिया को परेशान किए हुए है, पिछले साल डेल्टा वैरिएंट ने कोहराम मचाया था. सिंगापुर ने 2021 कोरोना से हुई मौतों पर एक आंकड़ा जारी किया है. यहां के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने संसद में कहा कि पिछले साल सिंगापुर में कुल COVID-19 से संबंधित मौतों का 30 प्रतिशत हिस्सा ऐसा था जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी यानी वो फुली वैक्सीनेटेड थे. मंत्री ने कहा कि सिंगापुर में पिछले साल कोरोना वायरस के कारण 802 मौतें दर्ज की गईं, जिनमें से 247 लोग फुली वैक्सीनेटेड थे. इनमें से अधिकांश लोगों ने mRNA की वैक्सीन लगवाई थी और इनकी मौत कोरोना संबंधित दिक्कतों की वजह से हुई. 

Advertisement

2021 का सिंगापुर का डेटा- कुंग ने वैक्सीनेशन के आधार पर आंकड़ों की जानकारी दी. इसके अनुसार 2021 में सिनोवैक की वैक्सीन लगवाने वालों में प्रति 100,000 में 11 मौतें, सिनोफार्म से 100,000 में से 7.8 मौतें, फाइजर की वैक्सीन लगवाने वालों में से 100,000 में से 6.2 फीसदी  और मॉडर्ना की वैक्सीन लेने वालों में से 100,000 में से एक व्यक्ति की मौत हुई.

कुंग ने कहा, 'ध्यान दें कि हम 247 मौतों के एक छोटे से सैंपल के आधार पर इसकी गणना कर रहे हैं. मौत की ये दरें केवल सांकेतिक हैं और अन्य वजहों पर प्रकाश नहीं डालती हैं जैसे कि मरने वाले की उम्र क्या थी और उसके वैक्सीनेशन का समय क्या था.' वहीं, पिछले साल COVID-19 से मरने वाले बाकी 555 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगवाई थी. कुंग ने कहा,'सिंगापुर की आबादी में वैक्सीन ना लगवाने वालों की संख्या बहुत कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले महीनों में हर पात्र आयु वर्ग के 90 प्रतिशत से अधिक का वैक्सीनेशन करने में कामयाबी हासिल की है.'

Advertisement

सिंगापुर में बूस्टर प्रोग्राम की भी शुरुआत हो चुकी है. कुंग के अनुसार यहां की 46 फीसद आबादी बूस्टर डोज ले चुकी है. उन्होंने कहा, 'बूस्टर कार्यक्रम में 18 से 29 आयु वर्ग के कुछ 900,000 लोगों को शामिल किया गया है. मंत्रालय ने हमारी आबादी को एक मजबूत संकेत देने के लिए 270 दिनों की फुल वैक्सीनेशन स्टेटस की वैलिडिटी अवधि भी निर्धारित की है.'

उन्होंने कहा कि हालांकि, अभी ये कहना जल्दबाजी होगी कि क्या आगे बूस्टर शॉट्स की आवश्यकता है या नहीं. फिलहाल इजराइल ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने नॉन-इम्यूनोकॉम्प्रोमाइज्ड लोगों को चौथी डोज देने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल COVID-19 के लिए सुरक्षा के सभी उपायों का इंतजाम है और इससे ज्यादा सख्ती तभी की जाएगी जब यहां के हेल्थकेयर सिस्टम पर अतिरिक्त दबाव पड़ेगा. उम्मीद है कि हम सुरक्षा के पूरे इंतजाम के साथ ओमिक्रॉन की लहर से बाहर आ सकेंगे.' 

 

 

Advertisement
Advertisement