scorecardresearch
 

क्या मन में आते हैं आत्महत्या के विचार! कहीं Chronic Depression का शिकार तो नहीं आप? ऐसे करें बचाव

क्रोनिक डिप्रेशन एक गंभीर तरह की मेंटल हेल्थ प्रोब्लम है, जिसका उपचार ना होने पर व्यक्ति आत्महत्या भी कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि क्रोनिक डिप्रेशन के क्या लक्षण हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है.

Advertisement
X
Mental Health Problems (Image: Freepik)
Mental Health Problems (Image: Freepik)

अवसाद यानी डिप्रशेन आज के समय में एक प्रमुख मेंटल हेल्थ प्रोब्लम है. अकेलापन, दूसरों से ज्यादा अपेक्षाएं रखना और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में तालमेल ना बिठा पाना इन सबकी वजह से लोगों में डिप्रेशन की बीमारी आम हो गई है. 

Advertisement

इंसान के सोचने और कार्य करने की क्षमता पर डिप्रेशन का बुरा प्रभाव डालता है. अवसाद से पीड़ित व्यक्ति अक्सर उदास रहता है और किसी भी काम में उसका मन नहीं लगता. क्रोनिक डिप्रेशन एक गंभीर मेंटल हेल्थ प्रोब्लम है, जिसका उपचार ना होने पर व्यक्ति आत्महत्या भी कर सकता है. 

क्रोनिक डिप्रेशन के लक्षण

1. अगर व्यक्ति उदास होता है और किसी भी काम में उसका मन नहीं लगता तो यह क्रोनिक डिप्रेशन के लक्षण हैं. 
2. भूख ना लगना या जरूरत से ज्यादा भूख लगना भी क्रोनिक डिप्रेशन के अंतर्गत आता है. इसके अलावा वजन का कम होना या बढ़ना भी क्रोनिक डिप्रेशन के लक्षण में शामिल है. 

3. कम नींद आना या फिर जरूरत से ज्यादा सोना भी क्रोनिक डिप्रेशन का लक्षण है.

4. शरीर में हमेशा थकान महसूस होना, स्थिर बैठने में असमर्थता, बहुत अधिक चलना, बहुत अधिक हाथ मिलाना या धीमी गति से बोलना. ये सभी लक्षण क्रोनिक डिप्रेशन के दौरान देखने को मिलते हैं. 

5. खुद को महत्वहीन मानना और निर्णय लेने में कठिनाई महसूस होना भी क्रोनिक डिप्रेशन के लक्षण हैं. 

6. क्रोनिक डिप्रेशन का सबसे खतरनाक लक्षण है व्यक्ति के मन में आत्महत्या के विचार आना और इसका प्रयास करना. 

Advertisement

ऐसे करें बचाव

1. नकारात्मक विचारों को चुनौती दें-
अपने नेगेटिव विचारों पर सवाल उठाएं और उन्हें चुनौती दें क्योंकि नकारात्मक सोच व्यक्ति की मेंटल हेल्थ को ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. 

2. करीबियों के साथ वक्त बिताएं- अकेलापन क्रोनिक डिप्रेशन का बड़ा कारण है इसलिए जितना हो सके, उतना अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं. 

3. माइंडफुल अभ्यास करें- रोजाना योगा और मेडिटेशन करें. इससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा.  

4. थेरेपी- थेरेपी आपको डिप्रेशन के कुछ मानसिक और भावनात्मक कारणों का पता लगाने और उनसे निपटने के में काफी मदद कर सकती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement