अमेरिका में Neurology नाम के एक मेडिकल जर्नल ने एक स्टडी की है. इसमें नींद की समस्या से जुड़े उन पांच लक्षणों का जिक्र किया गया है, जो ये बताते हैं कि किस व्यक्ति को हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक आने का खतरा कितना ज्यादा है. ये पांचों लक्षण नींद से जुड़े हुए हैं. देखें रिपोर्ट.
American medical journal 'Neurology' has revealed the five symptoms related to the problem of sleep and high the risk of heart stroke or heart attack to a person. All these five symptoms are related to sleep. Watch the full report.