Corona virus के नए Omicron variant के मामले भारत समेत दुनियाभर में तेजी से बढ़ने लगे हैं. Corona के इन बढ़ते मामलों को देखते हुए America की Public Health Agency CDC (Centers for Disease Control and Prevention) ने Corona Isolation और Quarantine को लेकर अपनी guidelines में कुछ बदलाव किए हैं. Corona संकट के बीच लोगों के मन में यह सवाल बार-बार आ रहे हैं कि अगर घर के किसी सदस्य को corona हो जाए या घर में कोई बच्चा corona से संक्रमित हो जाए तो माता-पिता उसकी देखभाल कैसे कर सकते हैं. कुछ लोगों का सवाल यह भी है कि अगर माता-पिता को कोरोना हो जाए तो उन्हें बच्चों से दूर कब तक isolation में रहना पड़ेगा. इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए आइए जानते हैं CNN की Medical Analyst Dr. Leena Wen का क्या कहना है.