मार्च-अप्रैल में आई कोरोना की दूसरी लहर से पूरा देश लगभग सहम गया था. अब जब धनतेरस, दीवाली और छठ पूजा आदि त्योहार आने वाले हैं, तब ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि देश में कोरोना की थर्ड वेव आ सकती है. दिल्ली समेत अन्य राज्यों में पेरेंट्स भी बच्चों को स्कूल भेजने की लिखित सहमति नहीं दे रहे हैं. लेकिन वहीं वायरोलॉजिस्ट की इस बारे में राय अलग है. त्योहारों के बाद थर्ड वेव के खतरे को लेकर aajtak.in ने वायरोलॉजिस्ट से बातचीत की. देखें