हाल ही में अतरराष्ट्रीय अनुसंधान एजेंसी The Lancet की रिपोर्ट आई और उसमें बताया गया कि भारत में कैंसर के मरीजों की मृत्यु दर अमेरिका और चीन के मुकाबले ज्यादा है. इसके क्या कारण हैं, ये जानने के लिए आजतक की टीम ने मैक्स हॉस्पिटल की Oncology डिपार्डमेंट की हेड डॉक्टर मीनू वालिया से खास बातचीत की.