scorecardresearch
 
Advertisement

Golden Blood: दुनिया में सिर्फ 43 लोगों में है ये खून, जानें क्यों कहलाता है गोल्डन ब्लड

Golden Blood: दुनिया में सिर्फ 43 लोगों में है ये खून, जानें क्यों कहलाता है गोल्डन ब्लड

दुनिया का सबसे दुर्लभ ब्लड (Rarest Blood) टाइप यानी खून का प्रकार कौन सा है. पता है क्या आपको? इसे वैज्ञानिक गोल्डेन ब्लड (Golden Blood) कहते हैं. यह दुनिया में 50 से भी कम लोगों में पाया जाता है. अगर इस ब्लड टाइप के लोगों को खून की जरूरत होती है, तो उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. क्योंकि दुनिया में ऐसे लोगों की इतनी कमी है कि उन्हें खोजना बेहद मुश्किल होता है. समझते हैं कि इसे गोल्डेन ब्लड क्यों कहते हैं?

Advertisement
Advertisement