भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम नेटवर्क प्रोवाइडर Airtel5G प्लस की सुविधा देश के 8 शहरों में शुरू कर दी हैं. Airtel5G प्लस दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं. Airtel5G प्लस सेवा का फायदा मौजूदा Airtel उपभोक्ता इन सभी शहरों में उठा सकते हैं. इसके लिए यह ज़रूरी है कि उपभोक्ता के पास 5G सेवा को सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन डिवाइस होना चाहिए. Airtel के मौजूदा उपभोक्ता Airtel Thanks ऐप्लिकेशन में जाकर अपने शहर में 5G Plus सेवा के इस्तेमाल और शुरू होने से जुड़ी जानकारी पा सकते हैं.
• Airtel5G Plus से मिलेगी 20-30 गुना ज़्यादा स्पीड
Airtel5G प्लस सेवा लॉन्च करते हुए Airtel ने यह दावा किया है कि इससे उपभोक्ताओं को मौजूदा इंटरनेट स्पीड से 20-30 गुना ज़्यादा स्पीड मिलेगी. इससे उपभोक्ताओं को एक ऐसा इंटरनेट एक्सपीरियंस मिलेगा, जो दूरसंचार क्षेत्र में पहली बार किसी कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को दिया है. इंटरनेट स्पीड कई गुना बढ़ने से, वीडियो कॉल की गुणवत्ता बेहतर होगी. साथ ही, ऑनलाइन गतिविधियों के साथ-साथ आधुनिक युग की ऑनलाइन गेमिंग को भी बेहतरीन अनुभव किया जा सकेगा.
इसके साथ ही, कंपनी बेहतरीन वॉयस अनुभव देने, सभी 5G स्मार्टफोन पर उपलब्ध होने और पर्यावरण के प्रति दयालु होने का वादा करती है।
• 5G के अनेक फायदे 4G SIM पर ही उपलब्ध होंगे
Airtel5G प्लस के सारे फायदे उपभोगताओं को मौजूदा 4G सिम कार्ड पर ही मिल जाएंगे। और यही नहीं आप 5G पा सकते हैं मौजूदा 4G डाटा प्लान की दरों पर जब तक 5G रोलआउट पूरा नहीं होता। लेकिन 5G अनुभव करने के लिए आपका स्मार्टफोन 5G इनेबल्ड होना चाहिए .
• 5G टेक्नोलॉजी में हमेशा आगे रहा है Airtel
Airtel ने हमेशा ही 5G टेक्नोलॉजी से जुड़े कई ऐसे इनोवेशन किए हैं जो भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में किसी क्रांति से कम नहीं है. यह सारे टेस्टिंग Airtel ने दूरसंचार विभाग द्वारा दिए गए एक परीक्षण नेटवर्क पर की. Airtel ने हैदराबाद में भारत का पहला लाइव 5G नेटवर्क स्थापित किया। इस साल की शुरुआत में, Airtel ने महान क्रिकेटर कपिल देव का 5G पावर्ड लाइव होलोग्राम भी तैयार किया। इसके ही साथ इमर्सिव वीडियो टेक्नोलॉजी के ज़रिए 4k मोड में, ‘175 रीप्लेड’ को रीक्रिएट किया. ऐसा भारत में पहली बार हुआ जब Airtel के कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं ने कपिल देव की ऐतिहासिक 175 रनों की पारी को अपने 5G स्मार्टफोन पर अनुभव किया।
Airtel ने अपोलो अस्पताल के साथ साझेदारी में भारत की पहली 5G-कनेक्टेड एम्बुलेंस और बॉश फैसिलिटी में भारत के पहले निजी परीक्षण 5G नेटवर्क का सफल लॉन्च भी किया.
• उपभोगता कैसे पा सकते हैं Airtel5G Plus की सुविधा
आपको बता दें कि Airtel 4G सिम का इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को अपने मौजूदा सिम कार्ड को बदलने की ज़रूरत नहीं होगी. 4G सिम कार्ड पर ही उन्हें Airtel5G प्लस सेवा उपलब्ध करवाई जाएगी.
Airtel5G प्लस सेवा के साथ, Airtel ने दूरसंचार क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इस सुविधा से जहां भारत में दूरसंचार क्षेत्र में नए दौर की शुरुआत हुई है, वहीं देशभर में रोज़गार और अन्य क्षेत्रों को भी 5G के साथ नई रफ़्तार मिलेगी.