पिछले कई दिनों से हर शख्स की जुबां पर सिर्फ एक ही सवाल है: कि आखिर ये 2020 कब जाएगा? सवाल वाजिब भी है. ऐसे साल का चला जाना ही बेहतर है. इसे शुरू हो कर दो महीने ही हुए थे कि कोरोना आ धमका और हम सभी अपने-अपने घरों में नजरबंद हो गए. अगले कई महीनों तक ना तो दोस्तों से मिले, ना कहीं घूमने गए. वो तो भला हो OTT प्लेटफॉर्म्स का जो एक से बढ़ कर एक फिल्मों और वेब सीरीज के जरिये हमारा मनोरंजन करते रहे और हमारे बोरियत भरे दिनों में हमारा साथ दिया.
अगर बात करें देसी कॉन्टेंट की, तो शायद ही कोई OTT प्लेटफार्म है जो इस मामले में ZEE5 से टक्कर ले सके. इस साल इन्होंने अपनी शानदार लाइब्रेरी में एक के बाद एक कई जबरदस्त टाइटल रिलीज किए, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. यही नहीं, इस साल कई जानी मानी शख्सियतों ने भी ZEE5 के जरिये डिजिटल एंटरटेनमेंट की दुनिया में एंट्री मारी है. जो कलाकार कभी सिर्फ टीवी या सिनेमाघरों में नजर आते थे, उनका जलवा अब आप अपने फोन या लैपटॉप पर भी देख सकते हैं. तो आइये जानते हैं कि साल 2020 में किन सितारों ने अपनी डिजिटल पारी की शुरुआत की है.
चंकी पांडे: अभय 2
मशहूर बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ने अपने डिजिटल डेब्यू के लिए एक ऐसा रोल चुना जो उनकी इमेज से बिलकुल हट कर है. ZEE5 ओरिजिनल ‘अभय 2’ के पहले एपिसोड 'ब्रेन सूप' में चंकी एक नरभक्षी सीरियल किलर की भूमिका में नजर आए. अपने हलके-फुल्के और कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर चंकी को स्क्रीन पर एक के बाद एक दिल दहला देने वाले मर्डर करते देखना एक डरावना अनुभव है. केन घोष द्वारा निर्देशित इस सीरीज में कुणाल खेमू ने जांबाज और ईमानदार STF ऑफिसर अभय प्रताप सिंह का किरदार निभाया है. सीरीज में राम कपूर, बिदिता बाग, इंद्रनील सेनगुप्ता, अशीमा वरदान और राघव जुयाल ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.
‘अभय 2’ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पुलकित सम्राट: तैश
'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न्स' और 'सनम रे' जैसी फिल्मों से दर्शकों को दिल जीतने वाले पुलकित सम्राट ने भी इस साल अपने OTT के सफर की शुरुआत की. बिजॉय नांबियार की बेहतरीन रिवेंज थ्रिलर 'तैश' में पुलकित ने प्रमुख किरदार निभाया और अपने इंटेंस अभिनय से फिल्म में जान डाल दी. ‘तैश’ की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसे ZEE5 पर फिल्म और वेब सीरीज, दोनों फॉर्मेट्स में रिलीज किया गया था. फिल्म ढाई घंटे की है जिसे आप एक बार में देख सकते हैं. वहीं अगर आप बिंज-वॉच करना पसंद करते हैं, तो वेब सीरीज फॉर्मेट चुन सकते हैं. तैश सिर्फ पुलकित का ही नहीं, कृति खरबंदा और हर्षवर्धन राणे का भी पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है. कास्ट में जिम सरभ, संजीदा शेख, अंकुर राठी, जोया मोरानी, सौरभ सचदेव जैसे सितारे भी शामिल हैं.
फिल्म देखने के लिए यहां क्लिक करें.
वेब-सीरीज फॉर्मेट में देखने के लिए यहां क्लिक करें.
अर्जन बाजवा और अर्जुन बिजलानी: स्टेट ऑफ सीज: 26/11
अर्जन बाजवा और टीवी जगत के जाने-माने कलाकार अर्जुन बिजलानी ने 'स्टेट ऑफ सीज: 26/11' के जये ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की दुनिया में कदम रखा. संदीप उन्नीथन की किताब 'ब्लैक टोर्नेडो' पर आधारित इस सीरीज में 2008 के मुंबई आतंकी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम को को बड़े वास्तविक तरीके से दिखाया गया है. मैथ्यू लुटवैलेर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में दोनों ही कलाकारों ने असल जिंदगी के उन जांबाज NSG कमांडोज का किरदार निभाया है जो हमले के दौरान आतंकियों का सामना कर रहे थे.
‘स्टेट ऑफ सीज: 26/11’ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आमिर अली: नक्सलबाड़ी
टीवी जगत में अपनी एक अलग पहचान बना चुके आमिर अली ने भी इस साल अपना OTT डेब्यू किया. ZEE5 ओरिजिनल 'नक्सलबाड़ी' में उन्होंने अपनी गुड-बॉय इमेज से बाहर निकल कर पहली बार एक नेगेटिव किरदार निभाया है. इस सीरीज में आमिर एक शातिर और बेईमान बिजनेसमैन बने हैं जो अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. पार्थो मित्रा के निर्देशन में बनी 'नक्सलबाड़ी' भारत में नक्सली आंदोलन को टक्कर देती एक कहानी है जिसमें जबरदस्त ड्रामा और धमाकेदार एक्शन है.साथ ही इस सीरीज में आप प्यार और रिश्तों की भी एक कहानी देखेंगे. सीरीज में मुख्य किरदार निभाया है राजीव खंडेलवाल ने और उनका साथ दिया है सत्यदीप मिश्रा, टीना दत्ता और आमिर अली ने.
‘नक्सलबाड़ी’ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आफताब शिवदासानी: पॉइजन 2
आफताब शिवदासानी वैसे तो अपनी चॉकलेट-बॉय इमेज और रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अगर उनके करियर पर एक नज़र डाली जाए तो पता चलेगा कि वो कई फिल्मों में ग्रे शेड वाले किरदार भी निभा चुके हैं. ‘पॉइजन 2’ आफताब का पहला OTT प्रोजेक्ट है जिसमें उन्होंने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो एक बेहद वर्सटाइल एक्टर हैं. रेहान खान द्वारा लिखित और विशाल पांड्या द्वारा निर्देशित ‘पॉइजन 2’ एक बेहतरीन क्राइम-थ्रिलर है. इसकी कहानी लगातार आपकी सोच से दो कदम आगे चलती है और आखिर तक आपको आपको अपने रहस्यमयी जाल में बांधे रखती है.
‘पॉइजन 2’ देखने के लिए यहां क्लिक करें.
ईशा गुप्ता: REJCTX 2
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता अपने पहले डिजिटल प्रोजेक्ट में एक ऐसी निडर पुलिस अफसर की भूमिका में नजर आईं जिसे अपने प्रोफेसर के मर्डर केस को सुलझाने की जिम्मेदारी दी जाती है. ‘REJCTX 2’ एक टीन ड्रामा है जिसमें रोमांस, सस्पेंस और थ्रिल कूट-कूट कर भरा हुआ है. वहीं इसमें बॉडी शेमिंग, पोर्न एडिक्शन और पर्सनैलिटी डिसऑर्डर जैसे जरूरी मुद्दों पर भी प्रकाश डालने की कोशिश की गई है. गोल्डी बहल के निर्देशन में बनी इस सीरीज में ईशा गुप्ता के साथ-साथ सुमीत व्यास, अनीशा विक्टर और अहमद मसी वली भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में मौजूद हैं.
REJCTX 2 देखने के लिए यहां क्लिक करें.