scorecardresearch
 

डैमेज-प्रूफ बॉडी, 7.68mm स्लिम फोन, 12999 में खरीदें सबसे ड्यूरेबल फोन OPPO K12x 5G

Impact Feature

अगर आपको एक ड्यूरेबल, दमदार बैटरी, जबर्दस्त कैमरा, स्लीक डिजाइन और जोरदार परफॉर्मेंस से लैस फोन की तलाश है, तो OPPO K12x 5G इसके लिए एक लाजवाब फोन है।

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • K12x 5G OPPO का एक और शानदार फोन है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
  • स्प्लैश टच से गीली स्क्रीन पर आसानी से चलाएं फोन|
  • जबर्दस्त बैटरी, दमदार चार्जिंग|

क्या आपका फोन गिरकर टूट जाता है और इस वजह से आपको बार-बार नया फोन खरीदना पड़ता है, जिससे आपका बजट गड़बड़ा जाता है, तो आपके लिए पेश है OPPO K12x 5G स्मार्टफोन, जो है 360 डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी से लैस। साथ ही इस फोन में है 5100mAh की पावरफुल बैटरी और 45W SUPERVOOCTM वाला दमदार चार्जर। इसके अलावा फोन में है IP54-रेटिंग, स्प्लैश टच और 120hz का 6.67’’ का अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले, AI Linkboost, स्लीक डिजाइन समेत कई दमदार फीचर्स, जो आपके फोन चलाने का मजा दोगुना कर देते हैं। एक नजर डालिए OPPO K सीरीज के सबसे पतले और मजबूत फोन में से एक पर नजर।

Advertisement

 

शानदार डिजाइन, बेतरीन ड्यूरेबिलिटी 

डिजाइन की बात करें तो OPPO K12x 5G बेहद स्लीक और लाइटवेट फोन है। ये फोन केवल 7.68mm स्लिम है और इसका वजन केवल 186gm है। K12x 5G अल्ट्रा-स्लिम और लाइटवेट डिजाइन, OPPO के सिग्नेचर स्टाइल और एलिगेंस का प्रतीक है। इस सेंगमेंट के सबसे पतले फोन के मिडिल बेजल के चारों और मौजूद मैट फिनिश से कंफर्टेबल ग्रिप मिलती है, जबकि बैक में कॉस्मिक फ्लैशलाइट के साथ मौजूद सर्कुलर कैमरा प्लेटफॉर्म से इस फोन को मिलती है स्लीक डिजाइन। OPPO K12x 5G फोन दो आकर्षक कलर्स मिडनाइट वायलेट और ब्रीज ब्लू में उपलब्ध है। 

मिडनाइट वायलेट
झिलमिलाती तारों भरी रात को रिफेलेक्ट करते हुए मिडनाइट वायलेट के गहरे बैंगनी रंग को OPPO Glow डिजाइन के साथ कोमल फ्रॉस्टेड टेक्सचर क्रिएट करने के लिए बनाया गया है, साथ ही ये उंगलियों के निशान और स्क्रैच पड़ने से भी बचाता है।

Advertisement


ब्रीज ब्लू
OPPO के यूनीक मैग्नेटिक पार्टिकल डिजाइन के साथ, ब्रीज ब्लू कलर एक शांत प्राकृतिक नजारे का आभास कराता है, जैसे कि हरे-भरे घास के मैदानों में हल्की हवा बह रही हो, जहां शांत नीले आकाश में हरियाली फुसफुसा रही है।

आकर्षक डिजाइन के साथ-साथ ये फोन काफी ड्यूरेबल भी है। OPPO K12x 5G फोन खुद OPPO के बनाए हाई-स्ट्रेंथ एलॉय फ्रेमवर्क से बना है, जिससे उसे मेटल जैसी मजबूती मिलती है।

 

इसमें मौजूद डैमैज प्रूफ 360 डिग्री आर्मर बॉडी फोन को गिरने पर टूटने से बचाती है।
OPPO K12x 5G आधिकारिक तौर पर अपनी प्राइस रेंज में सबसे मजबूत फोन है, जो ड्रॉप रेजिस्टेंस के लिए मिलिट्री स्टैंडर्ड MIL-STD-810H certified है और यह उन लोगों के लिए फोन चलाना आसान और सेफ बनाता है, जो ज्यादा दौड़-धूप और सफर करते हैं और जिन्हें फोन गिरने पर टूटने का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। हर OPPO K12x 5G स्मार्टफोन ने कड़े ड्रॉप, इम्पैक्ट, प्रेशर टेस्ट को पास किया है।
साथ ही फोन में महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स की सुरक्षा के लिए शॉक-ऑब्जर्विंग फोम मौजूद है। फोन में मौजूद स्पॉन्ज बायोनिक कुशनिंग से फोन में हर कंपोनेंट के लिए अच्छा गैप रहता है, जो फोन को गिरने से होने वाले नुकसान से बचाता है और फोन को किसी भी ऐंगल से झटका लगने पर महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स को नुकसान नहीं पहुंचने देता है।

Advertisement

फोन के साथ बॉक्स के अंदर आपको एक एंटी ड्रॉप शील्ड केस मिलता है, जो इसके कॉर्नर और बैक को सुरक्षित बनाता है और फोन जितना ही स्टाइलिश भी है। 

IP54 रेटिंग के साथ ये फोन है डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, जो फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखता है।

 

जबर्दस्त बैटरी, दमदार चार्जिंग
इस फोन में 5100mAh की दमदार बैटरी मौजूद है, जो चार साल तक शानदार प्रदर्शन करती है।।  

साथ ही इस फोन के बॉक्स के साथ आपको मिलता है 45W SUPERVOOCTM  फ्लैश चार्जर भी, जिसकी मदद से आप इस फोन को 10 मिनट में 20% और 74 मिनट में 100% चार्ज कर सकते हैं। 

OPPO K12x 5G लगभग 1600 चार्ज चक्रों के बाद अपनी मूल क्षमता का 80% से अधिक बनाए रखता है और चार वर्षो से अधिक समय तक सर्वोत्तम बैटरी परफॉर्मेंस देता है। 

OPPO का स्मार्ट चार्जिंग फीचर आपके स्मार्टफोन के इस्तेमाल के तरीके के आधार पर चार्जिंग प्रक्रिया को अनुकूलित करता है और चार्ज करते समय फोन का तापमान, गति और दीर्घायु दोनों को अनुकूलित रखता है। 

 

स्प्लैश टच से गीली स्क्रीन पर आसानी से चलाएं फोन
6.67 इंच वाले 120Hz अल्ट्रा ब्राइट डिस्प्ले वाली शानदार स्क्रीन के साथ फोन चलाने का मजा दोगुना हो जाता है। इस फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.9% है, जो 1000 nits के पीक ब्राइटेनस से लैस है। ये Amazon Prime Video और Widevine L1 certified है, जो आपके मूवी देखने के एक्सपीरियंस को चार चांद लगा देगा। 
इसमें मौजूद अल्ट्रा वॉल्यूम मोड फोन के वॉल्यूम को 300% तक बढ़ाकर किसी भी स्थिति में पावरफुल साउंड देता है। एडवांस्ड नॉइज डिफरेनशिएशन एल्गोरिद्म वाइस क्लियैरिटी बढ़ाता है, जिससे फोन कॉल को बैकग्राउंड शोर से आसानी से अलग किया जा सकता है। ये फीचर रेगुलर वॉल्यूम पर भी ऑडियो को बैलेंस्ड साउंड एक्सपीरियंस के लिए ऑप्टिमाइज करता है, जिससे शोर में भी हैंड्स-फ्री बातचीत करना आसान हो जाता है। 

Advertisement

ये फोन डबल-टैंपरिंग ग्लास से लैस है, जो इसकी स्क्रीन को सुरक्षित बनाता है। इसमें ट्वाइस-रेनफोर्स्ड पांडा ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बेहतर पंक्चर रेजिस्टेंस मिलता है।  

नहाने या स्विमिंग के बाद गीले हाथ से चाहे अर्जेंट मैसेज भेजना हो या जिम में पसीने से गीले हाथों से फोन में म्यूजिक बदलना हो, या बारिश में फोन चलाना हो, आप ये काम OPPO K12x 5G के स्प्लैश टच फीचर की वजह से आसानी से कर पाएंगे!

इस फोन में मौजूद स्प्लैश टच की मदद से मैं आसानी से गीले हाथ होने और स्क्रीन पर पानी की बूंदें गिरी होने पर भी आसानी से स्क्रीन को स्वाइप या टैप कर पाया और बिना किसी परेशानी के मैसेज किया और कॉल भी किया।

इसके टच चिप में मौजूद एडवांस्ड टच डिटेक्शन एल्गोरिद्म इसकी एक्यूरेसी को बढ़ा देता है, जिससे यूजर्स आसानी से फोन पर बात कर सकते हैं।

 

परफॉर्मेंस ऐसा कि हर कोई पीछे छूट जाए

OPPO K12x 5G MediaTek  डाइमेंसिटी 6300 SoC चिप के साथ आता है, जो 5G Mediatek डाइमेंसिटी का इस्तेमाल करते हुए कम पावर खर्च करके भी दमदार परफॉर्मेंस करता है। 

OPPO K12x5G 6GB RAM + 128GB ROM, या 8GB RAM+ 256GB ROM स्टोरेज क्षमता के साथ आता है, जिससे आपको स्पेस की बिल्कुल भी टेंशन नहीं होगी। साथ ही बिना स्पीड से समझौता किए UFS 2.2 की मदद से आप फोन में एक साथ कई काम कर सकते हैं।
 
OPPO K12x 5G सॉफ्टवेयर के एक खास फीचर ट्रिनिटी इंजन से भी लैस है, जो कंप्यूटिंग रिसोर्सेज मेमोरी और स्टोरेज के फाइन-ट्यून मैनेजमेंट के जरिए सिस्टम की स्मूदनेस और स्टैबिलिटी बढ़ाने का काम करता है। 

Advertisement

ColorsOS14 यानी एंड्रॉयड14 पर चलने वाला ये फोन OPPO के रैम एक्सपैंशन फीचर की मदद से 8GB तक के फ्री ROM स्टोरेज को टेंपरीर RAM में कन्वर्ट कर सकता है और ये फोन 1 TB तक के SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है।
OPPO K12x 5G फोन की कनेक्टिविटी बढ़ाने वाले OPPO के K सीरीज फोन के खास फीचर AI Linkboost से लैस है, जो खराब सिग्नल और कंजेस्टेड नेटवर्क के बावजूद मजबूत कनेक्शन उपलब्ध कराता है।

मॉल और बेसमेंट जैसे बेहद खराब वाई-फाई सिग्नल्स वाले एनवायरमेंट में भी AI Linkboost वाईफाई और सेल्युलर नेटवर्क के बीच स्विचिंग की स्पीड 20% बढ़ाकर नेटवर्क की स्पीड बढ़ाने का काम करता है।

साथ ही इसके DSDA ड्यूल-कार्ड ड्यूल-स्टैंडबाय फीचर की मदद से आप दोनों सिम कार्ड्स पर एक साथ इंटरनेट ब्राउजिंग और कॉल की सुविधा का मजा ले सकते हैं।

शानदार कैमरे से, जब चाहें, जहां चाहें खीचें बेहतरीन तस्वीरें 
OPPO K12x 5G है 32MP अल्ट्रा क्लियर AI ड्यूल मेन कैमरा से लैस, जिससे आप चमकती सूरज की रोशनी में भी अल्ट्रा-क्लियर तस्वीरें खींच सकते हैं। 

इसके पॉर्ट्रट मोड में मेन कैमरा और 2MP पॉर्ट्रट कैमरा है, जो इमेज में डेफ्थ को डिटेक्ट करता है और सब्जेक्ट और बैकग्राउंड में अंतर करके लाजवाब डेफ्थ ऑफ फील्ड इफेक्ट ऐड करके आपको तस्वीर को हाईलाइट बना देता है। इसमें 8MP का एक सेल्फी कैमरा भी मौजूद है, जिसकी मदद से आप बेहतरीन सेल्फी भी खींच सकते हैं।
 
इसमें मौजूद AI पॉर्ट्रट रिटचिंग फीचर की मदद से आपको मिलता है सेल्फीज, पॉर्ट्रट और वीडियो में नैचुरल ब्यूटी इफेक्ट। AI रियर कैमरे से खींची तस्वीरों को रिटच करके कुछ ही टैप में आपको मिलती है एक परफेक्ट तस्वीर।

Advertisement

साथ ही इसके ड्यूल-व्यू वीडियो फीचर की मदद से आप फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो रिकॉर्ड करके अपने व्लॉग को और आकर्षक बना सकते हैं।

 


क्यों खरीदें OPPO K12x 5G
K12x 5G OPPO का एक और शानदार फोन है, जो कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इसकी 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी से फोन के गिरने से टूटने जैसी टेंशन खत्म हो जाती है। इस रेंज का ये सबसे मजबूत फोन है और उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो ज्यादा भाग-दौड़ या सफर करते हैं। साथ ही इसके स्प्लैश टच फीचर से आप गीले हाथों या स्क्रीन गीली होने पर भी आसानी से फोन चला सकते हैं।

इसके कैमरे में मौजूद AI फीचर्स आपकी तस्वीरों को अलग और बेहतरीन बना देंगे। वहीं इसके नेटवर्क को दमदार बनाने वाले फीचर हो या दमदार बैटरी और चार्जर, सबकुछ आपके फोन को चलाने के अनुभव को नया और बेहतर बनाएंगे।

अगर आपको एक ड्यूरेबल, दमदार बैटरी, जबर्दस्त कैमरा, स्लीक डिजाइन और जोरदार परफॉर्मेंस से लैस फोन की तलाश है, तो OPPO K12x 5G इसके लिए एक लाजवाब फोन है। K12x 5G OPPO का एक और अच्छा फोन है, जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

 

कीमत, उपलब्धता और ऑफर
OPPO K12x 5G के 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 12,999 और 8GB+256GB वैरिएंट की कीमत15,999 है। ये फोन Flipkart के साथ ही सभी प्रमुख रिटेल आउटलेट्स और OPPO e-Store पर उपलब्ध होगा। इस फोन को खरीदते समय कस्टमर्स को मिलने वाले कुछ बेहतरीन ऑफर्स। 

Advertisement

 

 

 

 

Live TV

Advertisement
Advertisement