scorecardresearch
 

क्या एक से ज्यादा बार हो सकता है डेंगू? आइए जानते हैं

Impact Feature

एक नए शोध में पता चला है कि यह रोग डेंगू वायरस की चार प्रजातियों में से किसी एक से होता है. जब एक बार मरीज का डेंगू बुखार ठीक हो जाता है, तब मरीज को संबंधित डेंगू वायरस से लंबे समय के लिए प्रतिरोधक क्षमता मिल जाती है.

Advertisement
X
एक से ज्यादा बार हो सकता है डेंगू?
एक से ज्यादा बार हो सकता है डेंगू?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ठीक होने के बाद दोबारा भी हो सकता है डेंगू
  • ठीक होने के बाद बढ़ जाती है प्रतिरोधक क्षमता
  • डेंगू वायरस की होती हैं चार प्रजातियां, नए शोध में खुलासा

हमारे समाज में डेंगू को ले कर कई गलतफहमियां हैं. उनमें से सबसे बड़ी गलतफहमी ये है कि डेंगू जीवन में सिर्फ एक ही बार हो सकता है. मतलब अगर आपको एक बार डेंगू हो चुका है, तो दोबारा कभी डेंगू नहीं हो सकता. ये बात सरासर गलत है. डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो आपको बार-बार हो सकती है. साथ ही हर बार इसका असर पहले से भी ज्यादा घातक होता जाता है.

Advertisement

एक नए शोध में पता चला है कि यह रोग डेंगू वायरस की चार प्रजातियों में से किसी एक से होता है. जब एक बार मरीज का डेंगू बुखार ठीक हो जाता है, तब मरीज को संबंधित डेंगू वायरस से लंबे समय के लिए प्रतिरोधक क्षमता मिल जाती है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि उसे दोबारा कभी भी डेंगू नहीं होगा. तीन अन्य डेंगू वायरस की वजह से डेंगू होने की संभावना जिंदा रहती है और दोबारा भी डेंगू हो सकता है.

कैसे फैलता है डेंगू बुखार?

दरअसल डेंगू बुखार एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने से फैलता है. डेंगू फैलाने वाला ये मच्छर आपके घरों के भीतर रखे गमलों, कूलर, एसी में जमा साफ पानी में भी पाया जाता है. यह दुनिया का सबसे ज़्यादा खतरनाक जानवर है, जो कि हर साल ना जाने कितने ही लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार है. गौरतलब है कि एडीज मच्छर सिर्फ डेंगू ही नहीं, बल्कि चिकनगुनिया, जीका फीवर और येलो फीवर जैसी कई जानलेवा बीमारियां भी फैलाता है.

Advertisement

डेंगू का असर हर बार पहले इंफेक्शन से घातक

डेंगू वायरस कि चार प्रजातियों के एंटीजेनिक गुण भी अलग-अलग होते हैं, जिसकी वजह से न सिर्फ दोबारा डेंगू का खतरा बना रहता है, बल्कि हर बार इसके लक्षण पहले से भी ज्यादा घातक होते हैं. इसलिए अगर आप एक बार डेंगू का शिकार बन चुके हैं, तो इसका मतलब ये बिलकुल नहीं हैं कि आप डेंगू से सुरक्षित हैं. डेंगू से बचने का इकलौता इलाज ये है कि आप मच्छरों से अपना बचाव करें और उन्हें अपने घर में बिलकुल भी पनपने ना दें.

बस एक ही मच्छर काफी है 

कई लोगों को लगता है कि मच्छरों के लगातार काटने से ही डेंगू हो सकता है. इस कारण जब उन्हें अपने घर में एक-दो मच्छर भिनभिनाते हुए दिखते हैं, तो वो उन्हें हल्के में लेते हैं. उनकी ये नजरअंदाजी उन्हें काफी भारी पड़ सकती है, क्यूंकि डेंगू का संक्रमण होने के लिए एक मच्छर का काटना ही काफी है. इसलिए अगर आपको अपने घर में एक मच्छर भी दिखे, तो जितना जल्दी हो सके, उसे मार दें.

डेंगू से ऐसे करें अपना बचाव

1. अपने घर में और आसपास कूलर, एसी, गमलों और टायर आदि में पानी जमा न होने दें.
2. पानी की टंकी को सही तरीके से ढंक कर रखें.
3. खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
4. दिन में दो बार घर के सभी कोनों में काले हिट का छिड़काव करें.
5. याद रखें कि एक मच्छर भी आपको डेंगू का मरीज बना सकता है. इसलिए मच्छर को मारने में देरी ना करें.
6. अगर लगातार बुखार आ रहा हो और डेंगू के लक्षण दिख रहे हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement