scorecardresearch
 

बिग बिलियन डेज सेल की सुपरहिट डील है realme C2

Impact Feature

त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है और ढेर सारी खरीदारी का मौका भी. त्योहारों के इस खास सीजन में आपकी खुशी और उत्साह को बढ़ाने के लिए Flipkart की ‘Big Billion Days Sale’ शुरू होने जा रही है. 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, यानी 6 दिन तक, चलने वाली ये सेल आपके लिए जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है.

Advertisement
X
Flipkart realme C2 Offer
Flipkart realme C2 Offer

Advertisement

त्योहारों का मौसम दस्तक दे चुका है और ढेर सारी खरीदारी का मौका भी. त्योहारों के इस खास सीजन में आपकी खुशी और उत्साह को बढ़ाने के लिए Flipkart की ‘Big Billion Days Sale’ शुरू होने जा रही है. 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक, यानी 6 दिन तक, चलने वाली ये सेल आपके लिए जबरदस्त ऑफर्स लेकर आई है. ऐसे ऑफर्स जिनके लिए आप अब तक इंतजार कर रहे थे. Big Billion Days Sale में आपको स्मार्टफोन्स पर मिलेंगे ऐसे ऑफर, जिन्हें कहीं और ढूंढ पाना मुश्किल है. यहां तक कि Flipkart के इस ऑफर जैसे डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स किसी ऑफलाइन स्टोर या बाजारों की दुकानों में भी नहीं मिल सकते.

हालांकि जब हम बात स्मार्टफोन्स की कर रहे हैं तो Flipkart की Big Billion Days Sale में 4000-7000 रुपए की कीमत में आने वाला realme C2 स्मार्टफोन अपने सेगमेंट में एक सुपरहिट डील है.

Advertisement

अब हम आपको बताएंगे कि ढेर सारे फीचर्स से लोडेड realme C2 आपके लिए क्यों एक सुपरहिट डील है.

1. कम और आकर्षक दाम के बावजूद realme C2 फोन एक बेहतरीन 6.1 इंच की स्क्रीन और शानदार 5MP कैमरा से लैस है.

2. फोन के दिल यानी इसके प्रोसेसर की बात करें तो realme C2 एक 2GHz के सुपरफास्ट प्रोसेसर पर दौड़ता है, जबकि इस सेगमेंट के इसी दाम में आने वाले तमाम फोन सिर्फ 1.6 GHZ प्रोसेसर के साथ आ रहे हैं.

3. जब आपका फोन अपने सेगमेंट में 3400 mAh की बैटरी वाले दूसरे फोन से अधिक बैटरी क्षमता के साथ आए तो यूजर के चेहरे की खुशी दोगुनी हो जाती है. Realme c2 अपने सेगमेंट के बाकी स्मार्टफोन्स के मुकाबले 20 प्रतिशत ज्य़ादा बैटरी क्षमता रखता है. कंपनी ने इसे 4000 mAh की बैटरी के साथ उतारा है.

4. realme c2 का प्रीमियम डायमंड कट डिजाइन इसे और भी आकर्षक बनाता है. इतना ही नहीं realme c2 बजट सेगमेंट फ्यूचरिस्टिक फोन पेश करने वाला पहला स्मार्टफोन है.

5. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो realme c2 2GB/16GB, 2GB/32GB और 3GB/32GB वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है. हालांकि फोन का सबसे पसंद किया जाने वाला 2GB/32GB वेरिएंट इस ऑफर के तहत मात्र 5999 में रुपये में मिलेगा.

Advertisement

6. Realme c2 को Flipkart पर 4.4 रेटिंग देकर ग्राहकों ने इस फोन पर अपना भरोसा जाहिर किया है और 3.5 लाख रिव्यूज इस फोन की जबरदस्त परफॉरमेंस का दावा करते हैं.

Flipkart से ही क्यों खरीदें?

फोन को मिलेगा 'सुरक्षा कवच' का ऑफर-

Big Billion Days Sale के दौरान Flipkart आपको देगा एक अनोखा वैल्यू-एड सर्विस जो आपके फोन में होने वाली टूट-फूट और एक्सीडेंटल डैमेज, चोरी, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में आने वाली दिक्कतों को कवर करेगा. इतना ही नहीं realme c2 में भविष्य में आने वाली दिक्कतों के लिए Flipkart सीधे आपके घर तक फोन के पिक-अप और ड्रॉप की सुविधा भी दे रही है. इतना सबकुछ Flipkart आपको मात्र एक रुपए में देने वाला है. ऑफर यहीं खत्म नहीं हुए, Big Billion Days Sale के दौरान खरीदे गए सभी स्मार्टफोन्स पर मिलेगी 40 प्रतिशत की गारंटीड बायबैक वैल्यू जो फोन खरीदने के 13 महीने तक वैलिड रहेगी.

प्रोडक्ट ऐक्सचेंज-

अगर आप नया फोन लेने का बहाना ढूंढ़ रहे हैं तो त्योहारों का ये सीजन और Flipkart की Big Billion Sale आपके लिए सबसे अच्छा मौका है. इस सेल में आपके लिए न सिर्फ ढेर सारे ऑप्शन्स होंगे बल्कि अपने पुराने फोन को ठिकाने लगाने के लिए जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर भी हैं. Flipkart 2000 रुपए के अतिरिक्त डिस्काउंट के साथ सबसे बेस्ट ऐक्सचेंज ऑफर दे रहा है.

Advertisement

पेमेंट की सुविधा-

अगर आपके पास ऐक्सिस बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है य़ा फिर ICICI का क्रेडिट कार्ड है तो Flipkart आपको अतिरिक्त 10% की छूट दे रहा है, खास बात ये है कि इसी ऑफर में आपको EMI का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा.

अगर इतना काफी नहीं तो ग्राहकों को realme c2 फोन खरीदने के लिए ‘Buy Now Pay Later’ का ऑप्शन भी मिलेगा. इस ऑफर की खास बात ये है कि आपको फोन खरीदने के एक महीने बाद भी फोन की कीमत चुकाने की सहूलियत मिलेगी.

अगर आपके पास क्रेडिट और डेबिट कार्ड भी नहीं  हैं, तो भी निराश नहीं हों. आपको फोन लेने से रोक रही इस परेशानी को भी Flipkart दूर कर देगा. Flipkart की कार्डलेस क्रेडिट सर्विस की मदद से आपको 1 लाख तक की राशि मिलेगी, जो आप EMI की तौर चुका सकते हैं. कार्डलेस क्रेडिट सर्विस का लाभ उठाने के लिए आपको बस अपनी KYC पूरी करनी होगी.

क्या आप अपने आप को रोकेंगे अब? तो खोलिये Flipkart और शुरू हो जाइये.

Advertisement
Advertisement