Aptronix, भारत का लोकल Apple Expert है, साथ ही यह Apple का सबसे नया और तेज़ी से बढ़ने वाला पार्टनर है. यह ब्रैंड पूरे भारत में 60 स्टोर के साथ Apple का सबसे बड़ा पार्टनर बनने की उपलब्धि पर इस बेहतरीन मौके का जश्न मना रहा है. साथ ही, यह ब्रैंड तेज़ी से रिटेल क्षेत्र में भी अपने पहुंच बना रहा है, जहां इनका मकसद वित्तीय वर्ष 2024 के अंत तक अपने स्टोर की संख्या को दोगुना कर 100 तक पहुंचने का है.
साल 2011 में बेगमपेट इलाके में सिर्फ़ एक स्टोर से शुरू हुआ, Aptronix आज Apple प्रॉडक्ट से जुड़ी लगभग हर ज़रूरत के लिए पूरे देश में सबसे बड़े Apple पार्टनर के तौर पर उभरा है. इनके देश के 20 शहरों में 60 रिटेल स्टोर और 16 सर्विस सेंटर मौजूद हैं. भारत में इस सबसे बड़े Apple प्रीमियम रीसेलर के पास Apple के प्रमाणित विशेषज्ञ हैं, जो आपको Apple से जुड़ी हर तरह की सेवाएं देते हैं. देशभर में 600 कर्मचारियों के साथ, Aptronix यह पक्का करता है कि Apple की टेक्नोलॉजी को आपकी पहुंच तक लाया जाए और सभी के लिए इसे मज़ेदार बनाया जा सके.
जहां Apple के लिए लगातार लोगों में उत्साह बढ़ रहा है, Aptronix टीयर 1, टीयर 2, टीयर 3, और टीयर 4 शहरों में Apple को आपके करीब ला रहा है. Aptronix ने बड़े फ़ॉर्मैट के स्टोर लॉन्च किए हैं, जो चेन्नई में भारत के पहला Apple प्रीमियम पार्टनर स्टोर है और पहला Apple प्रीमियम रीसेलर है जिसने मुंबई में फ़्लैगशिप स्टोर खोला है. Aptronix पहला Apple प्रीमियम पार्टनर है जिसने Apple के विज़न 2030 के मुताबिक पर्यावरण की तरफ़ अपनी ज़िम्मेदारी समझी और आगे आकर इलेक्ट्रॉनिक कचरे का ज़िम्मेदारी के साथ निपटान करने पर जागरुकता बढ़ाई. अपने पहले Apple प्रीमियम पार्टनर स्टोर के साथ, उन्होंने चेन्नई में एक e-waste टावर लॉन्च किया, ताकि ग्राहकों को अपने ई-कचरे का निपटान करने के लिए प्रेरित किया जा सके. Aptronix पहला ऐसा ब्रैंड है जिसने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए पहल की है.
Aptronix को तीन साइक्लोथॉन के सफल आयोजन के लिए भी जाना जाता है, जिसमें औसतन 1 हज़ार से भी ज़्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस आयोजन के ज़रिए ब्रैंड ने लेगों को फ़िटनेस और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित भी किया. साथ ही, यह ब्रैंड देशभर के शहरों में मैराथन और साइक्लोथॉन नियमित तौर पर आयोजित करता रहता है.
Aptronix हाल ही में कॉरपोरेट Apple बिज़नेस सॉल्यूशन के क्षेत्र में आया है. चाहे आप स्टार्टअप हों या एक बड़ा संगठन, Aptronix, आपकी कंपनी के लिए Apple के प्रॉडक्ट से जुड़ी हर तरह की बिक्री और सर्विस से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा कर सकता है. साथ ही, यह आपकी कंपनी और उसके कर्मचारियों को बिना किसी परेशानी के टेक्नोलॉजी से जुड़ी सहायता देने में भी सक्षम है. बिक्री से जुड़े सवालों के लिए Aptronix की वेबसाइट पर जाएं.
इन्होंने https://aptronixindia.com के ज़रिए अपने ग्राहकों को ओम्नी चैनल यानी वेबसाइट से Apple प्रॉडक्ट ऑर्डर करने पर होम डिलीवरी की सुविधा मिलती है. साथ ही, ग्राहक अपॉइंटमेंट बुक करवाकर, सर्विस सेंटर से अपने घर पर ही Apple प्रॉडक्ट की सर्विस की सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं. Aptronix पहला Apple प्रीमियम रीसेलर है जिसने Club Aptronix Loyalty Program की शुरुआत की. इस प्रोग्राम से ग्राहकों को जीवन भर कई तरह के फ़ायदे मिलते हैं. Aptronix से खरीदारी करने पर, आपको ट्रांज़ेक्शन की कुल रकम का 10% हिस्सा लॉयल्टी पॉइंट के तौर पर मिल सकता है. साथ ही, अलग-अलग कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर आप iPhone के साथ-साथ, अलग-अलग प्रॉडक्ट पर खास छूट और कई मुफ़्त प्रॉडक्ट जीतने का मौका भी पा सकते हैं.
अपने 60 स्टोर के माइलस्टोन का जश्न मनाते हुए, Aptronix ने एक बेहद ही खास सोशल मीडिया कॉन्टेस्ट आयोजित किया है. इस कॉन्टेस्ट के लीडरबोर्ड में सबसे टॉप पर रहने वाले प्रतियोगी को बिल्कुल नया iPhone 15 Pro जीतने और कॉन्टेस्ट का ग्रैंड इनाम यानी 20,500 रुपए का गिफ़्ट वाउचर जीतने का मौका मिलेगा. लीडरबोर्ड में दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को Apple Watch Series 8 और तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतियोगी को Airpods Pro जीतने का मौका मिलेगा. साथ ही, इन दोनों को ही एक खास गिफ़्ट वाउचर जीतने का मौका भी दिया जाएगा. यह कॉन्टेस्ट 14 दिसंबर से शुरू हो चुका है और इसकी अंतिम तारीख 17 दिसंबर है. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए हमारे Instagram अकाउंट पर जाएं.
Aptronix अपनी यूनीक ब्रैंड वैल्यू के लिए जाना जाता है. साथ ही, इन्होंने अपने रिटेल स्टोर और ऑफ़िस में पालतू जानवर लाने की छूट देने, पर्यावरण के संरक्षण को ध्यान में रखने, और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने जैसी कई नीतियां बनाई हैं.
Apple का प्रीमियम रीसेलर Aptronix, Premium Lifestyle & Fashion India Private Limited (PLFIPL) का हिस्सा है, जो बेहतरीन ब्रैंड जैसे, Max, Calvin Klein, Louis Philippe, Peter England, Ray-Ban, Luxottica, Prada, Fab India, Jockey, House of Pataudi, Celio, Dyson, Mango, Iconic, Samsung, Realme, Vivo, Reliance Jio, Lloyd, Onitsuka Tiger, House of Pataudi, Cafe Delhi heights के साथ-साथ कई दूसरे ब्रैंड देश में लाने के लिए जाना जाता है.