scorecardresearch
 

इस दिवाली अपनी ऑनलाइन शॉपिंग पर उठाइये 20% तक डिस्काउंट का लाभ

Impact Feature

अगर आपने अपनी धनतेरस शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है, तो HDFC Bank फेस्टिव ट्रीट्स आपके लिए लाया है ऐसे कई ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर जो आपके शॉपिंग के अनुभव में चार-चाँद लगा देंगे.

Advertisement
X
HDFC BANK FESTIVE OFFERS
HDFC BANK FESTIVE OFFERS
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्लूस्टोन पर HDFC Bank के क्रेडिट-डेबिट कार्ड से खरीदारी पर 10% डिस्काउंट
  • HDFC Bank के कार्ड्स से तनिष्क की ज्वेलरी खरीदने पर इंस्टेंट डिस्काउंट
  • मिंत्रा पर HDFC Bank कार्ड्स से खरीदारी पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट

दिवाली की शॉपिंग ज़रूरत भी है और परंपरा भी. जहाँ देखो एक से बढ़कर एक सेल लगी हुई है. फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी, कपड़े - हर चीज़ पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में अपने और अपने करीबियों के लिए चीज़ें खरीदना तो बनता है. वैसे भी हमारे देश के ज़्यादातर परिवार कीमती चीज़ें खरीदने के लिए धनतेरस का इंतज़ार करते हैं. यह वक़्त ही ऐसा है जब चारों तरफ खुशहाली है, और खरीदारी करने के लिए इससे शुभ वक़्त भला और क्या हो सकता है?

Advertisement

तो अगर आपने अपनी धनतेरस शॉपिंग लिस्ट तैयार कर ली है, तो HDFC Bank फेस्टिव ट्रीट्स आपके लिए लाया है ऐसे कई ज़बरदस्त डिस्काउंट ऑफर जो आपके शॉपिंग के अनुभव में चार-चाँद लगा देंगे. कोरोनावायरस और ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए HDFC Bank फेस्टिव ट्रीट्स में कई बड़े और लोकप्रिय ब्रांड्स पर आपको बेहतरीन ऑनलाइन डील्स भी मिलेंगी. अब सब कुछ मुमकिन है.

इन ऑनलाइन ऑफर्स को अपने हाथ से बिलकुल मत निकलने दीजिये

ज्वेलरी: धनतेरस के समय अगर भारत में सबसे ज़्यादा कोई चीज़ खरीदी जाती है तो वो है ज्वेलरी. इसलिए नीचे दिए गए ऑफर्स पर ज़रूर नज़र डालिये.

· ब्लूस्टोन पर HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर मिलेगा 10% डिस्काउंट

· सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स पर HDFC Bank के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर मिलेगा 5% तक कैशबैक

Advertisement

· HDFC Bank के कार्ड्स से तनिष्क की मिआ रेंज की ज्वेलरी खरीदने पर आप पाएंगे 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट

होम डेकॉर: दिवाली एक ऐसा त्यौहार है जो रिश्तेदारों और दोस्तों बिना अधूरा है. दिवाली पर आपके करीबी आपके घर ना आएं, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. इसलिए आपको अपने घर को सजाने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा.

· पेपरफ्राई पर आपको एक से बढ़कर एक सोफा सेट, परदे, लैंप और पेंटिंग्स मिलेंगी. यहाँ HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको मिलेगा 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन.

· फर्न्स एंड पेटल्स या माय फ्लावर ट्री से पौधे, हेंडीक्राफ्ट आइटम, सजावट का सामान और गिफ्ट्स वगैरह लेने पर HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर आप पाएंगे 20% का इंस्टेंट डिस्काउंट.

· होम सेंटर पर आपको अपना घर सजाने का वो हर सामान मिलेगा जिसकी आपको ज़रूरत है. यहाँ HDFC Bank के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको मिलेगा 50% डिस्काउंट और साथ ही 4000 रुपये की छूट.

· अगर आप फर्नीचर, गद्दे और बेडिंग इत्यादि खरीदने की सोच रहे हैं तो वेकफिट पर HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर आपको मिलेगा 34% का इंस्टेंट डिस्काउंट और ईज़ी-EMI का ऑप्शन.

· वहीं वंडरशेफ से खाना बनाने के बर्तन और किचन एप्लायंस खरीदने पर HDFC Bank कार्ड पर आप पाएंगे 70% तक की छूट.

Advertisement

कपड़े और फुटवियर: त्योहारों के इस सीज़न में नए कपड़े खरीदने का अपना अलग ही मज़ा है. आखिर नए कपड़ों और फुटवियर में सेल्फीज़ और ढेर साड़ी ग्रुप फोटोज़ भी तो लेनी होती हैं. नीचे दिए गए ऑफर्स के ज़रिये आप कपड़े और फुटवियर खरीदने पर तगड़ा डिस्काउंट पाएंगे.

· Ajio पर HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स इस्तेमाल करने पर आपको मिलेगा 50% तक डिस्काउंट और साथ ही 500 रुपये की छूट.

· अगर आपको प्रीमियम और लक्ज़री डिज़ाइनर कपड़े लेने हैं, तो रेयर रैबिट पर HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर आप पाएंगे 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट.

· लाइफस्टाइल पर पाइये 10% कैशबैक और 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर.

· मिंत्रा पर HDFC Bank कार्ड्स इस्तेमाल करने पर 10% इंस्टेंट डिस्काउंट और ईज़ी EMI का ऑफर.

· त्योहारों के कपड़ों के साथ अगर लाजवाब फुटवियर पहनने का सोच रहे हैं, तो क्लार्क्स पर 60% इंस्टेंट डिस्काउंट, बाटा और हशपप्पीज पर 5% कैशबैक, और मोची पर 250 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं, HDFC Bank क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के ज़रिये.

इन शानदार ऑनलाइन ऑफर्स के अलावा HDFC Bank फेस्टिव ट्रीट्स ढेरों ऑफलाइन और इन-स्टोर सेल्स में भी आपको कई बेहतरीन डील्स दे रहा है. साथ ही HDFC PayZapp और SmartBuy की मदद से आप अपनी शॉपिंग पर 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं. यही नहीं, टॉप 100 खरीदारों को मिलेंगे ऐमेज़ॉन फायरस्टिक और टॉप 200 खरीदार जीतेंगे ऐमेज़ॉन इको डॉट (T&C Apply).

Advertisement

चलते-चलते ये भी बता दें कि 25,000 रुपये की शॉपिंग करने पर भी आप 20% तक डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. तो बिना ज़्यादा सोचे आज ही अपनी शॉपिंग का शुभारम्भ कर लीजिये.

Advertisement
Advertisement