scorecardresearch
 

HONOR 9S: 7 हजार रुपये के बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन

Impact Feature

HONOR 9S का दाम मात्र 6,499 रुपये है और इस फ़ोन की लोकप्रियता इस बात से आंकी जा सकती है कि पहली बार सेल पर जाते ही यह देखते ही देखते पूरी तरह बिक गया और 14 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से यह पुनः सेल पर होगा.

Advertisement
X
HONOR 9S
HONOR 9S

Advertisement

स्मार्ट्फ़ोन की दुनिया में HONOR का अपना एक विशिष्ट स्थान है. और ऐसे होना उचित ही है. आख़िर ये वही नाम है जिसने दस हज़ार तक के फ़ोनों में शानदार डिज़ाइन और बेहतरीन कैमरों की पहल की थी. HONOR के आगमन के पहले स्मार्ट्फ़ोनो पर 'दाम बड़े और दर्शन छोटे' जैसे कहावत लागू होती थी, लेकिन इस ब्राण्ड ने इस कहावत को एकदम पलट दिया. इसीलिए ये शायद कोई हैरानी की बात नहीं है कि इस समय जब देश में घर से काम करने की पद्धति ज़ोर पकड़ रही है, ऐसे फ़ोनों की माँग बढ़ रही है जो कम दाम में काफ़ी काम करने में सक्षम हों. और इन फ़ोनों में सबसे पहला नामों मे से एक जो उभर के आता है, वह HONOR के HONOR 9S फ़ोन का ही है.

Advertisement

HONOR 9S का दाम मात्र 6,499 रुपये है और इस फ़ोन की लोकप्रियता इस बात से आंकी जा सकती है कि पहली बार सेल पर जाते ही यह देखते ही देखते पूरी तरह बिक गया और 14 अगस्त दोपहर 12:00 बजे से यह पुनः सेल पर होगा. और इस दाम पर यह गुणों और कार्यकुशलता, दोनों में अपने क्षेत्र में सबसे काफ़ी आगे है.

एक नज़र डालते ही आपको पता चल जाएगा कि HONOR 9S एक ख़ास फ़ोन है. यह देखने में काफ़ी आकर्षक है और बहुत ही सटीक बनावट का है. भारी भी नहीं है. सबसे ख़ास बात है इसके 5.45 इंच (13.8 cm) के HD+ स्क्रीन की, जो 1440x720 रेजोलूशन के साथ 160 लाख रंग दिखाने में सक्षम है. और इसका आई कम्फर्ट मोड आता है TUV Rheinland के सर्टिफ़िकेशन के साथ जिसका मतलब है कि इससे आपकी आँखों पर डिस्प्ले से निकलने वाली नीली रोशनी का कम दबाव पड़ेगा. यानी आप आराम से घंटों तक अपने मनपसंद वेबसाइट, TV शोज़ और गेम्स का आनंद उठा सकते हैं.

(आपको याद दिला दें कि इतने पतले फ़ोन में भी HONOR ने 3.5 mm जैक का प्रावधान किया है, जिसका मतलब है की आप आराम से इस फ़ोन के साथ अपने मनपसंद तार वाले हेडफोंस का प्रयोग कर सकते हैं). मात्र 144 gm ka HONOR 9S, रात में आराम से पढ़ने और ब्राउज़िंग के लिए इस पर डार्क मोड़ भी उपलब्ध है.

Advertisement

और जब बात परफोमेंस की हो रही है तो हम आपको यह भी बता दें कि HONOR 9S आता है आठ कोर वाले MediaTek MT6762R प्रॉसेसर और 2GB RAM से लैस होकर, और यह चलता है HONOR के अपने फ़्लैगशिप Magic 3.1 UI सॉफ़्ट्वेयर पर जो आधारित है Android 10 पर, जिससे यह कई गेम्स और ऐप्स बड़ी आसानी से चला सकता है. इसमें मिलने वाली 3020mAh की बैटरी का मतलब है कि आप इसका उपयोग काफ़ी समय तक बेफ़िक्र होकर कर सकते हैं. फ़ोन 32 GB की स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप MicroSD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ा सकते हैं, और जी हाँ, इसमें MicroSD कार्ड के अलावा, दो 4G SIM कार्ड के लिए विशेष जगह भी है.

honor_9s_kv_2_081220082522.jpg

और अगर फ़ोन HONOR का है तो कैमरे कमाल के होना मानी हुई बात है. HONOR में पीछे आठ मेगपिक्सल का शानदार कैमरा है और सेल्फ़ी चाहने वालों के लिए सामने पाँच मेगपिक्सल का कैमरा है. दोनो ही काफ़ी बेहतरीन तस्वीरें और वीडियो खींचने में सक्षम हैं. सामने वाला कैमरा आपको फ़ेस अन्लॉक की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे आप अपना फ़ोन बस एक नज़र डालकर कम रोशनी में भी अन्लॉक कर सकते हैं. एक ख़ास बात HONOR 9S की है इसकी अपनी विशिष्ट AppGallery जिसमें हज़ारों ऐप्स और गेम्स उपलब्ध हैं.

Advertisement

AppGallery वैश्विक रूप से तीसरा सबसे बड़ा ऐप वितरण मंच है. AppGallery में आपके लिए बहुत ही समझदारी से चुन कर ऐप्स रखे जाते हैं और इस समय इसमें भारत में सबसे लोकप्रिय 160 ऐप्स में से 95% ऐप्स उपलब्ध हैं. AppGallery ने ऐसी धूम मचाई है की पिछले छह महीनों में इससे लगभग दस करोड़ ऐप भारत से डाउनलोड हुए हैं. यही नहीं, आप HONOR की Petal Search सुविधा से आसानी से ऐप्स और अन्य इन्फ़र्मेशन भी ढूँढ सकते हैं. और अगर आप ऐप डाउनलोड न करना चाहें और फिर भी उनका इस्तेमाल करना चाहें तो आपके लिए Quick Apps फ़ीचर है, जिससे आप एक ऐप्प का इस्तेमाल उसे बिना डाउनलोड किए हुए भी कर सकते हैं - इससे आप अपने फ़ोन में स्टोरेज स्पेस की बचत कर सकते हैं.

नीले और काले रंगो में आने वाला HONOR 9S इतने सारे बेहतरीन फीचर्स के साथ आपको 14 अगस्त, 2020 को दोपहर 12:00 बजे से Flipkart पर मात्र Rs 6499 में खरीदने को मिलेगा. इसके साथ आप छह महीनों का no cost EMI offer भी चुन सकते हैं जिससे आप इस फ़ोन को आसान किश्तों पर ख़रीद सकते हैं. HONOR 9S ख़रीदने वाले HONOR के Call & Win प्रतियोगिता में हिस्सा भी ले सकेंगे. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत हर हफ़्ते तीन HONOR 9S ख़रीदने वालों को मिल सकता है एक HONOR Band 3. प्रतियोगिता में हिस्सा लेना बेहद आसन है - आपको बस HONOR 9S ख़रीदना है और उसके बाद फ़ोन करना है HONOR India कस्टमर सपोर्ट 18002109999 पर. यह प्रतियोगिता 5 अक्तूबर, 2020 तक चलेगी.

Advertisement

कुल मिला कर देखा जाए तो इस दाम में इतने सारे गुण शायद ही कोई स्मार्ट्फ़ोन आपको दे पाएगा, वो भी इतनी शानदार डिज़ाइन, सटीक सॉफ़्ट्वेर और दमदार हार्डवेयर के साथ. अगर आप चाहते हैं एक बेहतरीन स्मार्ट्फ़ोन जो आपकी क़ाबिलियत में चार चाँद लगा दे और जेब पर भी वार ना करे तो HONOR 9S का इस समय बाज़ार में कोई सानी नहीं है. आख़िर स्मार्ट्फ़ोन की दुनिया में HONOR का अपना एक विशिष्ट स्थान जो है.

Advertisement
Advertisement