scorecardresearch
 

ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में LPU ने हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड को पछाड़ा

Impact Feature

एलपीयू भारत में तीन कैटेगरी एथिकल वैल्यू, क्राइसिस मैनेजमेंट और फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन में निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है.इसके साथ ही एलपीयू इन्हीं तीन कैटेगरी में टॉप 50 लिस्ट में 48वें, 46वें और 12वें स्थान पर है.

Advertisement
X
img
img
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में उभरकर सामने आया है.
  • ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में हार्वर्ड 23वें और ऑक्सफोर्ड 37वें स्थान पर है. 
  • 2018 बैच के एक छात्र यासिर एम. ने एक वैश्विक आईटी कंपनी में तीन करोड़ रुपये का पैकेज हासिल कर इतिहास रच दिया है.

पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने अमेरिका की हार्वर्ड और ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड जैसी यूनिवर्सिटी को पछाड़ते हुए शीर्ष रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों की सूची में 12वां स्थान हासिल किया है. ग्लोबल इनोवेशन रैंकिंग में हार्वर्ड 23वें और ऑक्सफोर्ड 37वें स्थान पर है. 

Advertisement


वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स फॉर इनोवेशन  (WURI) 2023 की लिस्ट में छह श्रेणियों में दुनियाभर के विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया. 'फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन' कैटेगरी में एलपीयू को 12वीं रैंकिंग दी गई जबकि हार्वर्ड 23वें और ऑक्सफोर्ड 37वें स्थान पर रहे.
एलपीयू 101-200 ग्लोबल बैंड में अपनी जगह बना चुका है. एलपीयू की गिनती हार्वर्ड, कॉर्नेल, पेन्सिल्वेनिया जैसी अमेरिकी की टॉप यूनिवर्सिटी के साथ-साथ ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, चीन, कोरिया और स्वीडन की यूनिवर्सिटीज के साथ की जाती है.
एलपीयू भारत में तीन कैटेगरी में पहले स्थान पर


एलपीयू भारत में तीन कैटेगरी एथिकल वैल्यू, क्राइसिस मैनेजमेंट और फोर्थ इंडस्ट्रियल रिवोल्यूशन में निजी और सरकारी विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है.इसके साथ ही एलपीयू इन्हीं तीन कैटेगरी में टॉप 50 लिस्ट में 48वें, 46वें और 12वें स्थान पर है.
एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने यूनिवर्सिटी की इस शानदार रैंकिंग पर गर्व महसूस करते हुए कहा कि इसका पूरा श्रेय एलपीयू को जाता है, जिसने वैश्विक स्तर पर प्रसिद्धि हासिल की है. यह सभी के अथक प्रयासों की वजह से संभव हो पाया है.
उन्होंने कहा कि हम इस रैंकिंग से बहुत खुश हैं. अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत एक बार फिर दुनियाभर में शिक्षा क्षेत्र में अपनी धाक जमाएगा. 

Advertisement


बता दें कि WURI 2023 ने हैन्सेटक लीग ऑप यूनिवर्सिटीज कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका में फ्लोरिडा गल्फ कोस्ट यूनिवर्सिटी में वैश्विक रैंकिंग लिस्ट जारी की. 
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी शिक्षा के क्षेत्र में उभरकर सामने आया है. यह एक प्रतिष्ठित संस्थान है, जो किसी भी मायने में सीखने, रिसर्च, एंटरप्रेन्योरशिप और लीडरशिप में आईआईटी से कम नहीं है. शिक्षा देने और बारीकी से सोचने के लिए प्रेरित करने के बजाए यह यूनिवर्सिटी छात्रों को कल के समाज का आर्किटेक्ट बनाता है. सिर्फ इंजीनियरिंग में ही नहीं बल्कि यूनिवर्सिटी एमबीए, बिजनेस मैनेजमेंट, डिजाइन, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइन, आर्किटेक्चर, लॉ और फार्मेसी जैसी विषयों के लिए भी जाना जाता है.


इसके अलावा लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के 2018 बैच के एक छात्र यासिर एम. ने एक वैश्विक आईटी कंपनी में तीन करोड़ रुपये का पैकेज हासिल कर इतिहास रच दिया है. यासिर एकमात्र उदाहरण नहीं  है बल्कि एलपीयू के हजारों छात्र गूगल, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, मर्सिडीज और अन्य बड़ी कंपनियों में एक करोड़ या इससे अधिक के पैकेज पर काम कर रहे हैं. एलपीयू का प्लेसमेंट डेटा बहुत उत्साहजनक है. आज के समय में 2000 से अधिक टॉप रिक्रूटिंग कंपनियां यूनिवर्सिटी से छात्रों को चुन रही हैं.


एलपीयू 2023 बैच के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एप्लिकेशन फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख करीब आ रही है. दाखिला प्रक्रिया और एग्जाम के बारे में अधिक जानने के लिए छात्र यहां क्लिक कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement