scorecardresearch
 

Parul University का यूजीसी स्वीकृत ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम: आवेदन की आखिरी तारीख नज़दीक

Impact Feature

Parul University का ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम एक अनूठा इंडस्ट्री पर आधारित करिकलम मुहैया कराता है, ताकि मैनेजमेंट में बेहतरीन पेशेवर देने के अपने लक्ष्य को पूरा कर सके

Advertisement
X
Accelerate your career with an MBA – the ultimate pathway for ambitious individuals to achieve remarkable success
Accelerate your career with an MBA – the ultimate pathway for ambitious individuals to achieve remarkable success
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यह प्रोग्राम छात्रों को एक बेहतरीन करियर बनाने का मौका देता है
  • Parul University बेहतरीन क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए जानी जाती है
  • Parul University यह भरोसा दिलाती है कि छात्रों को यहां बेहतरीन गुणवत्ता की मैनेजमेंट शिक्षा मिलेगी

Parul University, भारत में यूजीसी से स्वीकृति एक निजी यूनिवर्सिटी ने अपने ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम में दाखिले की आखिरी तारीख की घोषणा कर दी है. यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम में आवेदन की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2023 है. इस प्रोग्राम के लिए यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.(रजिस्ट्रेशन लिंक).

Advertisement

इस मौके पर Parul University में Centre for Continuing Education and Online Learning की डायरेक्टर डॉ. कुंजल सिन्हा ने कहा कि हमें ऐसे होनहार छात्रों को अपनी यूनिवर्सिटी में दाखिला देने में खुशी होगी जो शिक्षा के अपने बेहतरीन सफ़र की शुरुआत Parul University के ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम के साथ करना चाहते हैं. इस यूनिवर्सिटी में, हम आने वाले समय के लिए ऐसे पेशेवर लीडर बनाने में विश्वास रखते हैं, जिनके पास इंडस्ट्री से जुड़ा बेहतरीन कौशल भी हो. हमारा ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम, छात्रों को शिक्षा और उनके अन्य कामों में संतुलन बनाने का मौका देता है. AICTE और UGC से  NAAC A++ प्रमाणन और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी के तौर पर, हम मैनेजमेंट की शिक्षा में बेहतरीन क्वालिटी का आश्वासन देते हैं. साथ ही, यह यूनिवर्सिटी आपको एक ऐसी मैनेजमेंट डिग्री देती है, जो आपके करियर में आपके लिए मील का पत्थर साबित होगी. आइए, जुड़िए हमारे साथ और बिज़नेस जगत में करिए एक सफल शुरुआत. 

Advertisement

Parul University में ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम खास तरीके से डिज़ाइन किया गया है, ताकि छात्रों को बिज़नेस मैनेजमेंट और लीडरशिप जैसे अहम कौशल के गुर सिखाए जा सकें. इस प्रोग्राम में छात्रों को इस तरह प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि वो इंडस्ट्री में चले रहे ट्रेंड और मैनेजमेंट जगत के दुनियाभर में होने वाले काम के बारे में विस्तार से जान पाएं और खुद को कॉरपोरेट जगत के लिए तैयार कर पाएं. इस प्रोग्राम में छात्रों को अपनी पढ़ाई और अन्य कामों के बीच संतुलन बनाने का मौका मिलता है. साथ ही, 30 लाख के सबसे ज़्यादा और 10 लाख के औसतन पैकेज पर टॉप 2500 से भी ज़्यादा कंपनियों में 100% प्लेसमेंट सहयोग भी मुहैया कराया जाता है. यह प्रोग्राम छात्रों को एक बेहतरीन करियर बनाने का मौका देता है. इसके साथ ही, छात्र 20 ऐसे स्पेशलाइज़्ड एमबीए प्रोग्राम चुन सकते हैं जो इंडस्ट्री पर आधारित होते हैं, जिन्हें आपके करियर के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. 

ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए (जिसमें बैकलॉग नहीं होने चाहिए). अगर आपके पास काम करने का कोई पिछला अनुभव है, तो यह आपके लिए मददगार साबित हो सकता है. एमबीए प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है.

Advertisement

Parul University बेहतरीन क्वालिटी की शिक्षा देने के लिए जानी जाती है. शिक्षा मंत्रालय ने Parul University को ARIIA के तहत इनोवेशन से जुड़ी उपलब्धिों के लिए देश की 50 टॉप निजी यूनिवर्सिटी में जगह दी है. यूनिवर्सिटी को बेहतरीन प्लेसमेंट रिकॉर्ड के लिए भी सराहा जा चुका है. साथ ही,  ASSOCHAM ने इसे प्लेसमेंट के मामले में बेस्ट यूनिवर्सिटी के तौर पर सम्मानित भी किया है.
Parul University का ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम एक अनूठा इंडस्ट्री पर आधारित करिकलम मुहैया कराता है, ताकि मैनेजमेंट में बेहतरीन पेशेवर देने के अपने लक्ष्य को पूरा कर सके. इस नज़रिए के साथ, छात्रों को प्रैक्टिकल तरीके से व्यापार जगत की असल परिस्थितियों को समझने और एक बेहतर बिज़नेस लीडर के तौर पर उभरने में भी मदद मिलती है.

Parul University यह भरोसा दिलाती है कि छात्रों को यहां बेहतरीन गुणवत्ता की मैनेजमेंट शिक्षा मिलेगी. इस संस्थान को 
NAAC A++ प्रमाणन प्राप्त है, जो बेहतरीन शिक्षा का भरोसा दिलाता है. यह मान्यता यह बताने के लिए काफी है कि यहां छात्रों को शानदार बुनियादी सुविधाएं, मौजूदा दौर के डिजिटल संसाधन, उच्च-गुणवत्ता की शिक्षा मिलेगी. इसके अलावा, यूनिवर्सिटी की यूजीसी मान्यता यह आश्वासन देती है कि इसकी एमबीए डिग्री ग्रैजुएशन के बाद सबसे ज़्यादा शैक्षणिक मान्यता रखती है.
अपने पेशेवर सफर को आगे बढ़ाने और बिज़नेस जगत में सुनहरा भविष्य बनाने में, Parul University का ऑनलाइन एमबीए प्रोग्राम आपकी मदद कर सकता है. Online MBA के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Parul University  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement