scorecardresearch
 

राजकुमार राव और पत्रलेखा होंगे केनस्टार कूलर्स के नए ब्रांड एंबेसडर

Impact Feature

भारत में ब्रांडेड एयर कूलर की No.1 अग्रणी कंपनी केनस्टार ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपने कूलर रेंज का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कूलर के अतिरिक्त केनस्टार अब अन्य ड्यूरेबल प्रोडक्ट की दुनिया में भी तेजी से आगे बढ़ रही है।
  • नेहा खुल्लर, हेड ऑफ़ मार्केटिंग (केनस्टार) के अनुसार, 'राजकुमार राव और पत्रलेखा केनस्टार कूलर के ब्रांड एंबेसडर के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
  • केनस्टार ने खास कूलर रेंज के लिए राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मिलकर एक नया दमदार कैम्पेन भी लॉन्च किया, जिसका कोर आइडिया है- 'एसी वाली ठंडक, अब केनस्टार कूलर्स में'।

भारत में ब्रांडेड एयर कूलर की No.1 अग्रणी कंपनी केनस्टार ने बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को अपने कूलर रेंज का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। केनस्टार ने खास कूलर रेंज के लिए राजकुमार राव और पत्रलेखा के साथ मिलकर एक नया दमदार कैम्पेन भी लॉन्च किया, जिसका कोर आइडिया है- 'एसी वाली ठंडक, अब केनस्टार कूलर्स में'। राजकुमार राव की अलग-अलग किरदारों को बखूबी निभाने की कला और पत्रलेखा का सरल सादगी भरा व्यक्तित्व, ये वो सब खूबियां हैं जिससे ये जोड़ी केनस्टार के ब्रांड एंबेसडर के लिए एकदम सटीक बैठती है।

Advertisement

कूलर के अतिरिक्त केनस्टार अब अन्य ड्यूरेबल प्रोडक्ट की दुनिया में भी तेजी से आगे बढ़ रही है। कूलर की इस नई ब्रांड फिल्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा की बॉन्डिंग केनस्टार कूलर के स्टाइल और खासियत को बेहद रोचक ढंग से दर्शाती है। फिल्म के अंदर मजेदार ट्विस्ट ये है कि राजकुमार राव कूलर की परफॉर्मेंस और ठंडक से इतना इंप्रेस हो जाता है कि उसका मानना है कि केनस्टार कूलर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना चाहिए, क्योंकि वो AC की बहुत बढ़िया एक्टिंग करता है। राव और पत्रलेखा अपनी मनमोहक और रियल एक्टिंग से फिल्म को चार चांद लगा देते हैं।

केनस्टार के सीईओ श्री सुनील जैन का कहना है, राजकुमार राव और पत्रलेखा की इस जोड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाने की एक खास बजह है , 'हम इस बात से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं कि राजकुमार राव और पत्रलेखा केनस्टार जैसी अग्रणी कंपनी का चेहरा हैं। जैसे राजकुमार राव अपने हर किरदार में नयापन लेकर आते हैं, वैसे ही केनस्टार को भी अपने लीडर होने पर गर्व है जो हर बार अपने प्रोडक्ट्स में एक नयापन लाने की लगातार कोशिश करते हैं। तो एक बार फिर केनस्टार कूलर रेंज अपनी जबर्दस्त टेक्नोलॉजी, परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ फिर गर्मियों की ऐसी की तैसी करने वाला है। इस रेंज में 50 से भी अधिक कूलर हैं जो आपको 12 लीटर से 150 लीटर में मिलेंगे।'

Advertisement

नेहा खुल्लर, हेड ऑफ़ मार्केटिंग (केनस्टार) के अनुसार, 'राजकुमार राव और पत्रलेखा केनस्टार कूलर के ब्रांड एंबेसडर के लिए परफेक्ट चॉइस हैं। राजकुमार राव का अपने रोल्स के प्रति ईमानदारी, उनकी साफ-सुथरी अदाकारी, अपने आप को लगतार और बेहतर करने की उनकी कोशिश और अपने फैन्स के प्रति उनका समर्पण केनस्टार की वैल्यूज़ को खूबसूरती से दर्शाता है, जो है क्वालिटी, स्टाइल और ड्यूरेबिलिटी। स्टार कपल होने से केनस्टार में एक नई जान आ गई है जिससे अब हम अपने ग्राहकों से और बेहतर तरीके से जुड़ पाएंगे।‘

केनस्टार परिवार का हिस्सा बनने पर राजकुमार राव का कहना है कि इस कैंपेन से वह बेहद उत्साहित हैं। केनस्टार कूलर कैटेगरी में लीडर है जो लगातार नए तरीके और नई तकनीक के जरिये बेस्ट कूलिंग सॉल्यूशन लेकर आता है। इस देश में गर्मी आते ही कूलर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मैं केनस्टार को और बेहतर ढंग से देश की जनता से कनेक्ट कर पाऊंगा।

राजकुमार राव की बात को साझा करते हुए पत्रलेखा बोलीं, ‘मुझे बहुत खुशी है कि राजकुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए मैं केनस्टार कूलर का मैसेज देश की जनता तक पहुंचा पाऊंगी। केनस्टार कूलर वाकाई में नए भारत का कूलर है जो आज की आधुनिक जीवन शैली के साथ बख़ूबी जाता है।‘
केनस्टार
केनस्टार 27 वर्षों से अधिक समय से कैटेगरी में सबसे अच्छे अप्लायंस पेश करते हुए ग्राहकों को खुशियां देने में सबसे आगे रहा है। ये अप्लायंस लोगों के दैनिक जीवन में खुशी और आराम के सामान हैं। आज कूलर, छोटे होम अप्लायंस, हीटिंग अप्लायंस और वॉशिंग मशीन सहित विभिन्न कैटेगरी में केनस्टार के प्रोडक्ट उपलब्ध हैं। हमेशा इनोवेशन के माध्यम से ग्राहकों को अत्याधुनिक प्रोडक्ट देते हुए उनकी लॉयल्टी जीतने और उन्हें खुशहाल रखने पर केनस्टार को गर्व है।

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें


 

Live TV

Advertisement
Advertisement