scorecardresearch
 

जीलैब (ZEELAB) से जुड़े रणदीप हुड्डा, लक्ष्य-90% सस्ती दवाएं उपलब्ध कराना

Impact Feature

2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मेडिकल खर्च की महंगाई दर 14% तक पहुंचने की मार आम लोगों की जेब पड़ी है, जो देश में बढ़ती गरीबी की प्रमुख वजहों में से है।

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मेडिकल खर्च की महंगाई दर 14% तक पहुंचने की मार आम लोगों की जेब पड़ी है, जो देश में बढ़ती गरीबी की प्रमुख वजहों में से है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भले ही सरकार सबके लिए बेहद कम कीमत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि अब भी बाजार में अधिकांश दवाएं दस गुना से अधिक दामों में बेची जा रही हैं।
  • जीलैब फार्मेसी (ZEELAB Pharmacy) मरीजों को 90% कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराती है।

2023 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में मेडिकल खर्च की महंगाई दर 14% तक पहुंचने की मार आम लोगों की जेब पड़ी है, जो देश में बढ़ती गरीबी की प्रमुख वजहों में से है। तेजी से विकसित हो रहे देश के लिए ये कतई एक बेहतर तस्वीर नहीं है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि मंहगी होती स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से अब कहीं अधिक जिंदगियां खतरे में हैं।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भले ही सरकार सबके लिए बेहद कम कीमत पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में काम कर रही है, लेकिन सच्चाई तो ये है कि अब भी बाजार में अधिकांश दवाएं दस गुना से अधिक दामों में बेची जा रही हैं। लोगों की जेबों पर महंगी दवाओं की वजह से पड़ने वाले बोझ को कम करने और सभी को सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जीलैब फार्मेसी (ZEELAB Pharmacy) ने भारतीय स्वास्थ्य सेवा में कदम रखा है।

जीलैब फार्मेसी (ZEELAB Pharmacy) मरीजों को 90% कम कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराती है। नई दिल्ली स्थित ये कंपनी हाल ही में फिल्म ‘वीर सावरकर’ में लीड रोल में नजर आए रणदीप हुड्डा से जुड़ी है। हुड्डा सावरकर से पहले ‘हाइवे’ और ‘एस्ट्रैक्शन’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। हुड्डा इस कंपनी से जुड़कर बेहद उत्साहित नजर आए और उन्हें उम्मीद है कि उनकी इस साझेदारी से देश के लोगों के जीवन में बेहद सकारात्मक बदलाव आएगा।

Advertisement

सवाल ये है कि जीलैब (ZEELAB) को ऐसा करने की प्रेरणा कहां से मिली? इसका जवाब महज कुछ शब्दों में समाहित है: ‘’भारतीय दवा उद्योग में क्रांति लाना।‘’ लेकिन ये क्रांति लाने का उद्देश्य वे तरीके अपनाना कतई नहीं है, जिसका खर्च लोग उठा ही ना पाएं। बल्कि इस क्रांति का उद्देश्य एक किफायती विकल्प उपलब्ध कराना है। इसका लक्ष्य सस्ती कीमतों में उपलब्ध ऐसी गुणवत्तापूर्ण दवाएं बनाना है, जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप हों।

जीलैब (ZEELAB) के अब तक देश भर में 200 से ज्यादा कंपनी आउटलेट्स और 2000 से अधिक फ्रेंचाइजी स्टोर खुल चुके हैं। हर महीने 20 हजार से अधिक ऑनलाइन ऑर्डर और 200,000 से अधिक ऐप डाउनलोड के साथ, जीलैब देश का सबसे बड़ा जेनरिक ऑनलाइन स्टोर बनने की ओर अग्रसर है। 

जीलैब (ZEELAB) की बड़े सपनों की उड़ान और हर बाधा पार करने का जुनून इसके संस्थापक रोहित मुकुल की वजह से है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से स्नातक करने वाले इस युवा उद्दमी ने भारत के फार्मास्युटिकल उद्योग को बदलने की सोच के साथ पांच साल पहले जीलैब फार्मेसी (ZEELAB Pharmacy) की नींव डाली थी।

रोहित मुकुल की योजना अगले 3 सालों में देश भर में जीलैब (ZEELAB) के 2 हजार से अधिक कंपनी आउटलेट्स, और 5 हजार फ्रेंचाइजी स्टोर खोलने और हर महीने 2 लाख ऑनलाइन ऑर्डर हासिल करने वाली कंपनी बनाने की है।

Advertisement

जीलैब (ZEELAB) को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रोहित कहते हैं, ‘’मार्केट पर छा जाना।’ जीलैब एक तेजी से आगे बढ़ने वाली कंपनी है। ये कंपनी अपनी स्पीड और गुणवत्ता के दम पर भारतीय दवा उद्योग का चेहरा हमेशा के लिए बदलने को तैयार है।‘’

लेकिन जीलैब (ZEELAB) का मानना है कि वह भारतीय दवा उद्योग की दिशा बदलने की नींव तो रख सकती है लेकिन अकेले ऐसा नहीं कर सकती। यही वजह है कि उसने अपने इस मिशन से रणदीप हुड्डा जैसे लोगों को भी जोड़ा है। अपनी सामाजिक सक्रियता के लिए चर्चित ये अभिनेता अब भारत में कम कीमत पर दवा उपलब्ध कराने के मिशन से भी जुड़ गया है। रणदीप का कहना है, ‘’भारत में 100% जेनरिक दवा बाजार है, भारत में बिकने वाली लगभग सभी दवाएं जेनेरिक दवाएं हैं, फिर भी कीमत में अंतर क्यों है?’’

जीलैब फार्मेसी (ZEELAB Pharmacy) का आगमन भारतीय दवा उद्योग में एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है, जहां अब दवाएं यूरोप, अमेरिका और पश्चिमी देशों की तरह उनके कंपोजीशन नामों से बेची जाएंगी। जीलैब (ZEELAB) का उद्देश्य दवा की कीमतों को किफायती और सबके बजट में फिट बैठने वाला बनाना है। जीलैब (ZEELAB) 90% कम कीमत, सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिटी कंट्रोल और दवाओं की उसी दिन डिलीवरी करके लगातार अपने मरीजों का दिल जीत रही है। जीलैब के विस्तार के साथ ही हमें उम्मीद है कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी और भी कंपनियां उसके मिशन से जुड़ेंगी। 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement