scorecardresearch
 

दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों की ओर रिलायंस ने बढ़ाया मदद का हाथ

Impact Feature

RIL ने 'रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम' के तहत कोरोना के कारण अपनी जान गवां देने वाले कर्मचारियों के परिवारों की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. ये स्कीम ना केवल उन परिवारों को आर्थिक संकट से उबरने में सहयोग करेगी, बल्कि उनके भविष्य को सवांरने में भी कारगर साबित होगी.

Advertisement
X
नीता और मुकेश अम्बानी
नीता और मुकेश अम्बानी

कोरोना महामारी के दौरान हम सभी ने किसी ना किसी अपने को खोया है. ऐसे में कई फिल्मी हस्तियों और उद्योगपतियों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गँवा चुके लोगों के परिवारों की मदद करने का ज़िम्मा उठाया है. वहीँ रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड ने भी अपने दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों के लिए मदद के कई दरवाज़े खोल दिए हैं. RIL ने 'रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम' के तहत कोरोना के कारण अपनी जान गवां देने वाले कर्मचारियों के परिवारों की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है. ये स्कीम ना केवल उन परिवारों को आर्थिक संकट से उबरने में सहयोग करेगी, बल्कि उनके भविष्य को सवांरने में भी कारगर साबित होगी.

Advertisement

स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों और उनके परिवारों को निम्नलिखित फायदे मिलेंगे:

· कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले हर कर्मचारी के परिवार को 5 साल तक हर महीने सैलरी दी जाएगी

· दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों का स्कूल से ले कर ग्रेजुएशन तक का 100% खर्च कंपनी उठाएगी

· जो दिवंगत कर्मचारी पे-रोल पर नहीं थे, उनके परिवार को भी 10 लाख तक का आर्थिक सहयोग दिया जायेगा

· सभी दिवंगत कमर्चारियों के जीवनसाथी, माता-पिता और बच्चों को 100% लाइफटाइम मेडिकल कवरेज दिया जाएगा

कर्मचारियों को मिलेगी कोविड-19 लीव

किसी कर्मचारी या उसके परिवार के किसी सदस्य के संक्रमित होने पर वो कर्मचारी तब तक कोविड-19 लीव का इस्तेमाल कर सकता है, जब तक वो शारीरिक और मानसिक रूप से एकदम स्वस्थ महसूस नहीं करता. यही नहीं, संक्रमित व्यक्ति के इलाज का सारा खर्च भी कंपनी द्वारा भरा जायेगा, जिसमें कर्मचारी, उनके पार्टनर (जीवनसाथी), माता-पिता और कमर्चारी के ऊपर निर्भर बच्चों का हॉस्पिटल खर्च शामिल होगा.

Advertisement

इस मुश्किल घड़ी में रिलायंस है अपने कर्मचारियों के साथ- मुकेश अंबानी और नीता अंबानी

अपने कर्मचारियों और उनके परिवारों को हिम्मत बंधाने के लिए मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने एक संदेश जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने वर्कर्स को इस बात का आश्वासन दिया है कि कंपनी हर हालात में उनका ख्याल रखेगी. उन्होंने कहा है कि “जिन साथियों ने कोरोना के कारण अपनी जान गँवा दी है, रिलायंस उनके परिवार के साथ खड़ा है. हम रिलांयस परिवार के हर सदस्य के लिए 'रिलायंस फैमिली सपोर्ट एंड वेलफेयर स्कीम' की घोषणा कर रहे हैं. किसी भी मृतक के नॉमिनी को उसकी आखिरी सैलरी जितनी धनराशि सहायता के तौर पर अगले 5 सालों तक दी जाएगी. वहीँ दिवंगत कर्मचारियों के बच्चों के लिए भारत के किसी भी इंस्टिट्यूट में ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के साथ-साथ किताबों, ट्यूशन फीस और हॉस्टल फीस का खर्चा भी कंपनी उठाएगी.”

Advertisement
Advertisement