वर्षों से ग्राहकों का भरोसा जीतते आया और देश में कृषि उपकरणों के अग्रणी निर्माता स्वराज ट्रैक्टर्स भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए लगातार खुद को अपग्रेड कर रहा है। इसी कड़ी में अपनी मौजूदा फाउंड्री यूनिट को अत्याधुनिक कास्टिंग यूनिट में अपग्रेड करने के बाद स्वराज ट्रैक्टर्स ने मोहाली में अपने तीसरे अत्याधुनिक प्लांट का निर्माण करते हुए सुनहरे भविष्य की ओर एक और कदम बढ़ाया है।
मोहाली चार दशकों से स्वराज का घर रहा है, जहां दो मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स, एक फाउंड्री और एक आरएंडडी फैसिलिटी पहले से मौजूद हैं। 2007 में, महिंद्रा समूह ने स्वराज डिविजन का अधिग्रहण किया था, जिसे पहले पंजाब ट्रैक्टर्स लिमिटेड के नाम से जाना जाता था।
स्वराज नए प्लांट से कैसे जगा रहा नई उम्मीद
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्वराज का प्लांट 3 प्रॉड्क्टस की लगातार बढ़ती मांग को पूरा करेगा। इस प्लांट को स्वराज के ग्राहकों के लिए प्रॉडक्ट ऑफरिंग की स्टाइल, आराम और सुविधा के मामले में नए बेंचमार्क स्थापित करने के लिए डिजाइन किया गया है।
स्वराज ट्रैक्टर्स के हाल ही में बने प्लांट 3 में कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी गईं हैं, जिनमें TTR और ग्रैविटी पॉजिटिव डॉकिंग, DC, बैटरी, शट ऑफ जैसे आधुनिक टूल्स, सेंट्रलाइज्ड ऑइल फिल्टरेशन मैकेनिज्म, फ्लश टू फ्लोर कन्वेयर और लीन मैन्युफैक्चरिंग मेथेडोलॉजी शामिल हैं।
महिंद्रा स्वराज का प्लांट 3 अपनी बेहतरीन टेक्नोलॉजी और सुविधाओं की वजह से 'प्रॉडक्टिविटी और उन्नति’ की शानदार क्षमता का प्रतीक है। 42 एकड़ क्षेत्रफल में फैले इस प्लांट में 25 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है। साथ ही इस प्लांट में करीब 70 हजार वर्ग मीटर का ग्रीन एरिया है। इस प्लांट के जरिए स्वराज की योजना सालाना 50 हजार से अधिक ट्रैक्टर्स मैन्युफैक्चर करने की है।
नए प्लांट की असेंबली ऑटोमेशन, मॉर्डन टूल्स जैसी सुविधाओं से स्वराज ने दिखाया दम
स्वराज प्लांट 3 कई अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और सुविधाओं से लैस है। नए प्लांट में कई सुविधाओं के ऑटोमेशन से न केवल प्रॉडक्टिविटी बढ़ी है बल्कि एर्गोनॉमिक्स भी बेहतर (यानी कर्मचारियों के लिए भी काम करना आसान) हुआ है। इन ऑटोमेशन में असेंबली ऑटोमेशन (SPM), DC/इलेक्ट्रिक टूल्स (जर्क फ्री) जैसे मॉर्डन टूल्स, सेंट्रलाइज्ड ऑइल फिल्टरेशन सिस्टम और सेंसर बेस्ड इंटीग्रेटेड प्रेस मशीन एंड फ्लश टू फ्लोर जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
FD कंट्रोल्ड पंप्स, HVLS पंखों, इंसूलेटेड छत और बैटरी टूल्स से प्लांट की एनर्जी इफिशिएंसी बढ़ी है। साथ ही 100% फ्लश टू फ्लोर कनवेयर, एर्गोनॉमिक (कर्मचारियों के लिए सुविधापूर्ण) और BC फ्रेंडली स्टेशन, स्पेशल ट्रॉली, ट्रे और बिन जैसी सुविधाओं की मदद से कर्मचारियों पर काम का दबाव घटा है और मटेरियल हैंडलिंग बेहतर हुई है।
अल्टरनेटिव मटेरियल और नए इक्विपमेंट के इंस्टॉलेशन के साथ ही Hada में सुधार करके बेहतर पेंट फिनिश देने से मैन्युफैक्चरिंग की लागत में कमी आई है।
इंजन डॉकिंग कनवेयर, टेस्ट बेड्स और लेटेस्ट फिलिंग एमसी और ATX ऑपरेशन के साथ वर्टिकल स्टोरेज (7M) जैसी सुविधाओं से स्वराज ने इक्विपमेंट्स के मामले में नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
साथ ही जीरो सेट अप चेंज टाइम और मल्टी मॉडल लाइन की मदद से प्रॉडक्ट की डिलीवरी का समय भी घटा है।
लीन मैन्युफैक्चरिंग तरीकों को अपनाने से ऑपरेशनल परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है, लीड टाइम कम हुआ है और इफिशिएंसी बढ़ी है, जिससे मैन्युफैक्चरर्स के लिए लागत में पर्याप्त बचत हुई है।
अत्याधुनिक प्लांट में खासतौर पर महिलाओं और विकलांग/दिव्यांग कर्मचारियों के लिए बढ़े अवसर
नए प्लांट में जेंडर डाइवर्सिटी का पूरा ख्याल रखा गया है और कुल कर्मचारियों में से करीब 25% महिला स्टाफ को हायर किया गया है। यानी स्वराज के नए प्लांट में महिलाओं और विकलांग/दिव्यांग ट्रैक्टर जैसे भारीभरकम वाहन के निर्माण में शामिल हैं।
प्लांट में BC की नियुक्ति लंबे समय के लिए की जा रही है। साथ ही स्वराज के अंदर मौजूद प्रतिभाशाली कर्मचारियों को भी हायर किया गया है। कर्मचारियों के ट्रेनिंग मैकेनिज्म में भी सुधार किया गया है और ट्रेनिंग सेंटर में Genba आधारित सिमुलेशन लगाए गए हैं।
वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और ऑटोमेटेड फैसिलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम से एनर्जी की बचत
स्वराज ने अपने नए प्लांट में वेस्ट वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ करने और उसके दोबारा इस्तेमाल के लिए आधुनिक मेंबरेन बेस्ड फिल्टरेशन और 2 स्टेज RO वाला मॉर्डन ETP प्लांट लगाया है।
साथ ही इस प्लांट में ऑटोमेशन फैसिलिटी मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया गया है, जिससे इस प्लांट की एनर्जी इफिशिएंसी की मॉनिटरिंग आसानी से हो जाती है और ऑनलाइन कंप्रेशर परफॉर्मेंस, इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन लॉस, कंप्रेस्ड एयर लीकेज मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है।
इससे एनर्जी, एयर, वॉटर, फ्यूल कंजम्पशन मॉनिटरिंग की रोजाना आधार पर मॉनिटरिंग होती है और इससे प्लांट में एनर्जी, वॉटर और एयर एनर्जी बचत करने में मदद मिलती है।
कुल मिलाकर स्वराज का नया प्लांट न केवल इसकी मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को बढ़ाएगा बल्कि कर्मचारियों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित काम का वातावरण उपलब्ध कराते हुए वर्षों से लाखों ग्राहकों के भरोसे को कायम रखते हुए बेहतरीन प्रॉडक्ट्स का उत्पादन जारी रखेगा।