scorecardresearch
 

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian : भारत का पहला मल्टीकलर चेंजिंग स्मार्टफोन

Impact Feature

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian शानदार रियर पैनल डिजाइन और बेहतर स्मार्टफोन कैपेबिलिटी के साथ आता है। फोन 64MP RGBW (G+P) कैमरा ओआईएस और 50MP गोल्डन पोर्टेट लेंस के साथ आता है।

Advertisement
X
image
image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 33W फ्लैश चार्जर के साथ आता है
  • Mondrian एडिशन में टॉप रेटिड फोटोग्राफी फीचर्स और मोड्स शामिल हैं
  • CAMON 19 सीरीज के नए स्मार्टफोन में आपको मेमोरी फ्यूजन के साथ 13GB रैम की अल्ट्रा लार्ज मैमोरी मिलती है।इसकी 8GB LPDDR4x रैम 5GB तक वर्चुअल रैम के साथ फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है

भारत का पहला मल्टी कलर चेंजिंग स्मार्टफोन TECNO CAMON 19 Pro Mondrian आखिरकार भारतीय मार्केट में आ गया है। इस स्मार्टफोन के जरिए TECNO Mobile ने भारत में पॉलीक्रोमैटिक फोटोइसोमर तकनीक पेश की है जो मोनोक्रोम बैक कवर को सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर रंग बदलने की अनुमति देती है। इस नई तकनीक को पहले से ही दुनिया भर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

Advertisement

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian शानदार रियर पैनल डिजाइन और बेहतर स्मार्टफोन कैपेबिलिटी के साथ आता है। फोन 64MP RGBW (G+P) कैमरा ओआईएस और 50MP गोल्डन पोर्टेट लेंस के साथ आता है।        


अल्टीमेट फोटोग्राफी साथी

Mondrian एडिशन में टॉप रेटिड फोटोग्राफी फीचर्स और मोड्स शामिल हैं। स्मार्टफोन 64MP रियर कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है। ये दोनों कैमरा एआई फीचर्स, सुपरनाइट मोड के साथ 3D ल्यूट कलर एन्हांसमेंट स्काई शॉप के साथ आते हैं। 3D ल्यूट कलर एन्हांसमेंट स्काई शॉप 12 अलग-अलग मोड के साथ फोन में इमेज को प्रोसेस करते हुए आकाश के स्वरूप को बदलने में सक्षम बनाता है। ये मोड्स सुपर नाइट मोड फिल्टर्स के साथ एआई रॉ डोमेन टेक्नोलॉजी, नॉइस रिडक्शन, मल्टीपर पोर्ट्रेट के साथ और भी हैं।          

Advertisement

रियर कैमरा सेटअप RGBW (G+P) सेंसर और OIS के साथ आता है, जो पिछले CAMON 19 सीरीज स्मार्टफोन्स में दिए जा रहे कैमरा से अलग और ज्यादा एडवांस है। यह यूजर्स को कम रोशनी में भी रंगीन, विविड और शार्प तस्वीरें क्लिक करने में मदद करता है। 32MP का सेल्फी कैमरा 4-इन-1 पिक्सेल बिनिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) की मौजूदगी बेहद स्थिर इमेज और वीडियो क्लिक करने में मदद करती है, जो बेहद अनुकूल लाइटिंग कंडीशन में भी वीडियो को प्रोफेशनल टच देती है।

फोन का ड्यूल-कोर 3डी ल्यूट कलर एन्हांसमेंट बैकग्राउंड और पोर्ट्रेट सेटिंग्स को उस स्तर तक सुधारता है जो सब्जेक्ट की स्किन के करीब की तस्वीर प्राप्त कर सकता है। इसमें बैकग्राउंड के रंग की वास्तविकता भी सही रहती है और वाइट बैलेंस प्रभावित नहीं होता है। RGBW+(G+P) सेंसर के साथ 64MP+50MP+2MP ट्रिपल कैमरा के साथ फोन में कम रोशनी में शानदार फोटोग्राफी करने के विकल्प और आकर्षक फिल्टर जैसे आकाश को बदलना, साइबरपंक, ड्रीमी और बहुत कुछ है।
    
बड़ा डिस्प्ले
TECNO CAMON 19 Pro Mondrian स्मार्टफोन टीयूवी रीनलैंड आई प्रोटेक्शन से सर्टिफाइड है, जो हानिकारक ब्लू लाइट को फिल्टर करता है और 1080p रिजॉल्यूशन पर ओटीटी कंटेंट को स्ट्रीम करने की सुविधा के साथ एक तनाव-रहित विजुअल एक्सपीरियंस देता है। फोन में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट है। इस प्रीमियम फोटोग्राफी-फोकस्ड स्मार्टफोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट पहले से कहीं ज्यादा स्मूथ एक्सपीरियंस और टच रिस्पॉन्स देता है। 0.98mm नैरो बेजल्स और 94.26 पर्सेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो इस फोन में 6.8" FHD+ डिस्प्ले मिलता है।   

Advertisement


अल्ट्रा लार्ज मैमोरी के साथ बेहतर स्मार्टफोन

CAMON 19 सीरीज के नए स्मार्टफोन में आपको मेमोरी फ्यूजन के साथ 13GB रैम की अल्ट्रा लार्ज मैमोरी  मिलती है।इसकी 8GB LPDDR4x रैम 5GB तक वर्चुअल रैम के साथ फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देती है। 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज 512GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ डेटा की सभी मांगों को पूरी करने में सक्षम है।  


मिनटो में होता है चार्ज
 स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी और 33W फ्लैश चार्जर के साथ आता है। इस पावरफुल कॉम्बिनेशन के साथ यह लॉन्ग स्टैंडबाय टाइम और स्विफ्ट चार्जिंग प्रदान करता है। 13 मिनट में यह फोन 0 से 30 पर्सेंट तक चार्ज हो जाता है। फोन में आपको 37 दिनों का लॉन्ग स्टैंडबाय टाइम या 124 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम फुल चार्ज में मिलता है।  


डिजाइन में बेमिससाल
 

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian को डिजाइन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट समीक्षा मिली है। जूरी के कठोर मानदंडों को पूरा करने के बाद स्मार्टफोन को USA Muse डिजाइन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्मार्टफोन को इटली से ए' डिजाइन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है, यह एक ऐसा पुरस्कार है जो सर्वश्रेष्ठ डिजाइन कॉन्सेप्ट और उत्पादों को पहचानता है। फोन का डिजाइन प्रसिद्ध 20वीं सदी के डच चित्रकार पीट मोंड्रियन को श्रद्धांजलि देता है।   

Advertisement

कीमत और अवेलेबिलिटी

TECNO CAMON 19 Pro Mondrian को Amazon से एक्सक्लूसिव 17,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। जो यूजर्स इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं वह अमेजन पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। 

Advertisement
Advertisement