scorecardresearch
 

पारुल यूनिवर्सिटी में आयोजित हुआ वडोदरा पुलिस हैकाथॉन, युवाओं ने लिया वडोदरा को बेहतर और सुरक्षित बनाने का संकल्प

Impact Feature

Parul Innovation & Entrepreneurship Research Centre के डायरेक्टर जय सुदानी ने इस मौके पर कहा कि हमारे युवा इनोवेटर्स को ऐसी तकनीक से जोड़ना बेहद ज़रूरी है, जो समाज पर सकारात्मक असर डाले.

Advertisement
X
Vadodara Police Hackathon at Parul University.
Vadodara Police Hackathon at Parul University.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वडोदरा पुलिस हैकाथॉन को वडोदरा पुलिस के ग्रामीण प्रभाग ने पारुल यूनिवर्सिटी के Parul Innovation & Entrepreneurship Research Centre के साथ मिलकर आयोजित किया.
  • हैकाथॉन में वडोदरा पुलिस की तरफ से दी गई 24 समस्याओं के बारे में बताया गया.
  • सबसे बेहतरीन इनोवेशन के लिए इनामी राशि और स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए 10 लाख तक का फ़ंड रखा गया.

पारुल यूनिवर्सिटी में युवा इनोवेटर्स ने वडोदरा पुलिस हैकाथॉन 2023 में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने अपनी भागीदारी से वडोदरा शहर को सुरक्षित और बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया. यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के Parul Innovation & Entrepreneurship Research Centre की साझेदारी के साथ आयोजित किया गया, जहां छात्रों, स्टार्ट-अप के संस्थापक, और वडोदरा पुलिस एक ही मंच पर आए. इन सभी ने एक ही मंच से शहर में कानूनी व्यवस्था को लेकर जो चुनौतियां सामने आती हैं उनके लिए इनोवेशन से नए समाधान खोजने के बारे में चर्चा की.

Advertisement


Parul Innovation & Entrepreneurship Research Centre के डायरेक्टर जय सुदानी ने इस मौके पर कहा कि हमारे युवा इनोवेटर्स को ऐसी तकनीक से जोड़ना बेहद ज़रूरी है, जो समाज पर सकारात्मक असर डाले. एक यूनिवर्सिटी के तौर पर, हमने इस हैकाथॉन के ज़रिए एक और कदम बढ़ाया है, जिससे शहर की पुलिस की मदद से हम वडोदरा को बेहतर और सुरक्षित बना पाएं.
इस तीन दिवसीय हैकाथॉन के दौरान, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया, जिनमें साइबरक्राइम के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस हार्दिक मकाडिया, वडोदरा ग्रामीण के प्रोब डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस हरेश चंदू, वाघोडिया के पुलिस इंस्पेक्टर पीआर जडेजा, और वडोदरा ग्रामीण के लोकल क्राइम ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर कृणाल पटेल के साथ अन्य अधिकारी शामिल रहे.

 

हैकाथॉन में वडोदरा पुलिस की तरफ से दी गई 24 समस्याओं के बारे में बताया गया, जिनमें सड़क सुरक्षा, स्पीड इमोशन रिकॉग्निशन, सीसीटीवी के आधार पर आपराधिक गतिविधि का पता लगाना, गुमशुदा बच्चों की पहचान करना, डिजिटल स्टैंपिंग सॉफ़्टवेयर, एंटी-ड्रोन सिस्टम, और बुर्ज़ुग समुदाय के स्वास्थ्य की जांच, जैसी अलग-अलग समस्याएं शामिल रहीं. छात्रों ने कड़ी मेहनत कर कुछ बेहतरीन समाधान मुहैया करवाए, जिनसे सामाजिक चुनौतियों को हल करने के साथ-साथ शहर को सुरक्षित रखने में पुलिस को भी मदद मिली.
सबसे बेहतरीन इनोवेशन के लिए इनामी राशि और स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए 10 लाख तक का फ़ंड रखा गया. इसके साथ ही, कार्यक्रम में मौजूद अन्य मेंटर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के पुलिस इंस्पेक्टर जे.एम.चावड़ा, सुपरिंटेंडेट ऑफ़ पुलिस के रीडर और पुलिस सब-इंस्पेक्टर बी.एन.गोहिल, वडोदरा ग्रामीण से परोले-फरवो स्क्वाड के पुलिस सब-इंस्पेक्टर सी.एम.कंतेलिया ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने में अहम भूमिका निभाई.

Advertisement


वडोदरा पुलिस हैकाथॉन को वडोदरा पुलिस के ग्रामीण प्रभाग ने पारुल यूनिवर्सिटी के Parul Innovation & Entrepreneurship Research Centre के साथ मिलकर आयोजित किया. इस हैकाथॉन का मकसद पुलिस में स्मार्ट इनोवेशन को बढ़ावा देना था. हैकाथॉन ने एक ऐसे लॉन्चपैड के तौर पर काम किया जिसने तकनीक के ज़रिए समस्याओं के रचनात्मक समाधान निकाले.
इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Parul University की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

Advertisement
Advertisement