एक सुंदर आशियाना हम सभी का सपना होता है। घर की डिज़ाइन, इंटीरियर, फर्निशिंग, एक्स्टीरियर- हर छोटी- बड़ी बात का हम पूरा ख्याल रखते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि घर के निर्माण या मरम्मत के वक्त वॉटरप्रूफिंग करवाने पर हम या तो ध्यान नहीं देते या फिर उसे फ़िज़ूलखर्ची मानकर नज़रंदाज़ कर देते हैं। यह लापरवाही आगे चलकर नमी की समस्या के रूप में सामने आती है, जो हमारे सुंदर सपने यानि हमारे घर को ग्रहण लगा सकती है!
आपके घर की दुश्मन- नमी!
नमी पर अगर वक्त रहते ध्यान न दिया जाए तो यह आपके घर को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकती है। यह आपके घर की नींव, दीवारें, छत, खंभे सभी को कमज़ोर बनाती है। घर की भीतरी और बाहरी दीवारों में दरार पड़ने और फफूंद लगने से उनकी खूबसूरती जाती रहती है। घर की भीतर दीवारों पर अगर सीलन है तो आप चाहे जितना महंगा और अच्छा पेन्ट करवा लें, वह सीलन की वजह से उधड़ने लगता है। नमी के कारण घर में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में यह बेहद ज़रूरी हो जाता है कि अगर आप घर बनवाने जा रहे हैं या फिर अपने घर की रूटीन मरम्मत करवा रहे हैं तो अपने घर की वॉटरप्रूफिंग ज़रूर करवाएं।
क्या है वॉटरप्रूफिंग ?
वॉटरप्रूफिंग यानि ऐसी प्रक्रिया जो घर या इमारत की संरचना को पानी से होने वाले नुकसान से सुरक्षित रखती है।
किन जगहों की वॉटरप्रूफिंग ज़रूरी?
घर की छत, बाहरी दीवारें, छज्जे, छत पर बने पानी के टैंक- कुछ ऐसे हिस्से हैं जो मौसम की सबसे ज्यादा मार झेलते हैं। और इन्हीं जगहों से पानी के रिसाव का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इसीलिए इनकी वॉटरप्रूफिंग ज़रूर कराएं। इनके अलावा घर के भीतरी हिस्से जैसे किचन, बाथरूम, सीलन से प्रभावित भीतरी दीवारें और फर्श की वॉटरप्रूफिंग भी ज़रूरी होती है।
कैसे चुनें वॉटरप्रूफिंग का सही विकल्प?
यूं तो वॉटरप्रूफिंग के ढेरों विकल्प और तरीके उपलब्ध हैं। भवन निर्माण के समय होनेवाली वॉटरप्रूफिंग और पुराने घर की वॉटप्रूफिंग का तरीका अलग होता है। इसीलिए सही वॉटरप्रूफिंग और इसके तरीके का चुनाव अपने घर में नमी की समस्या और ज़रूरत के आधार पर करें। आइए जानते हैं कि घर की वॉटरप्रूफिंग करवाते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1- पेशेवर की मदद लें- अपने घर की वॉटरप्रूफिंग करवाने के लिए हमेशा किसी पेशेवर की सलाह लें। अनुभवी कॉन्ट्रैक्टर आपके घर में सीलन वाली जगहों की पहचान करके आपको वॉटरप्रूफिंग के सही तरीके और उत्पाद के बारे में बता सकता है और इस काम को सावधानी के साथ पूरा कर सकता है। चाहें तो एक से ज्यादा कॉन्ट्रैक्टर्स या पेशेवरों से सलाह लेकर वॉटरप्रूफिंग का सबसे बेहतर विकल्प चुनें।
2- वॉरंटी जांच लें – वॉटर प्रूफिंग शुरू करवाने से पहले उसके तरीके और उत्पाद से संबंधित पूरी जानकारी लें लें। जान लें कि आपके घर में वॉटरप्रूफिंग के लिए जिस ब्रांड का उत्पाद इस्तेमाल किया जा रहा है क्या उस पर कोई वॉरंटी उपलब्ध है। कई निर्माता अपने उत्पाद पर मटेरियल ऑनली वॉरंटी, लेबर एंड मटेरियल जैसी वॉरंटीज़ उपलब्ध करवाते हैं। जैसे कि एशियन पेन्ट्स का ‘स्मार्ट केयर डैम्प प्रूफ’, 8 साल की वॉरंटी के साथ आता है।
3- वॉटरप्रूफिंग के साथ टेम्प्रेचर कंट्रोल – आधुनिक वॉटरप्रूफिंग उत्पाद आपके घर को नमी से बचाने के साथ ही गर्मियों में तापमान को कम करने में भी मदद करते हैं। एशियन पेन्ट्स का ‘स्मार्ट केयर डैम्प प्रूफ’ छत की सतह के तापमान को 10 डिग्री तक कम करने का दावा करता है।
4- लागत और अन्य खर्चों की पूरी जानकारी कर लें- आपके घर को मौसम की मार से सुरक्षित रखने और उसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए वॉटरप्रूफिंग एक अहम प्रक्रिया है। ऐसे में ज़रूरी है कि वॉटरप्रूफिंग उत्पाद और प्रक्रिया के बारे में पूरी रिसर्च कर लें और इसमें होने वाले खर्च की जानकारी लेकर उसके अनुसार बजट बनाएं।
5- न करें गुणवत्ता से समझौता – घर से जुड़े कामों के लिए अक्सर हम सबसे सस्ते विकल्प की तलाश करते हैं। वॉटरप्रूफिंग में भी ज़रूरत और उत्पाद के अनुसार कई विकल्प उपलब्ध होते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया उतनी ही अहम है जितनी ईंटे, सीमेंट और अच्छा कॉन्ट्रैक्टर। इसीलिए वॉटरप्रूफिंग के लिए हमेशा अच्छे उत्पाद और ज़रूरत के अनुसार वॉटरप्रूफिंग का सही तरीका अपनाएं।
6- बरसात के मौसम में न कराएं वॉटरप्रूफिंग- ध्यान रखें कि कभी भी बरसात के मौसम में वॉटरप्रूफिंग न कराएं। क्योंकि वॉटरप्रूफिंग सल्यूशन यदि सही से सूखता नहीं तो यह प्रभावी नहीं हो सकता। इसीलिए सूखे मौसम में ही सीलन और दरारों की जांच करके वॉटरप्रूफिंग करवा लें।
वॉटरप्रूफिंग से बढ़ाएं अपने घर की उम्र
उम्मीद है वॉटरप्रूफिंग से जुड़ी यह जानकारी आपके काम आएगी। बरसात का मौसम अभी कुछ दूर है। अगर आपके घर में भी सीलन से जुड़ी समस्या है तो समय रहते अपने घर की वॉटरप्रूफिंग करवा लें ताकि आपके घर को सीलन की नज़र न लगे!
एशियन पेन्ट्स की स्मार्ट केयर डैम्प प्रूफ रेंज में ऐसे कई प्रोडक्ट्स हैं जो आपके घर को दे सकते हैं सीलन से बेहतरीन सुरक्षा। एक्सपर्ट वॉटरप्रूफिंग सल्यूशन के लिए एशियन पेन्ट्स से संपर्क करें।