scorecardresearch
 

ज़ीलैब की परियोजना, सभी के लिए सस्ती दवाएं

Impact Feature

आज ज़ीलैब देश भर में 1500 से ज्यादा स्टोर खोल चुका है. ज़ीलैब ने पिछले 2 सालों में अपने ग्राहकों को चिकित्सा खर्च में 500 करोड़ रुपए से अधिक की बचत करने में मदद की है!

Advertisement
X
img
img
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हर तरह के लोगों, खास तौर पर गरीबों और वंचितों तक सस्ती और गुणवत्ता पूर्वक दवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना!
  • शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में यह जागरूकता फैलाने की कोशिश करना कि गुणवत्ता सिर्फ महंगी दवाओं में ही नहीं होती बल्कि जेनेरिक दवाओं में भी वही गुणवत्ता उपलब्ध है!
  • ज़ीलैब केंद्र खोलने में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल कर रोजगार के अवसर बढ़ाना !

ज़ीलैब फार्मेसी की शुरुआत ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सस्ते में गुणवत्ता पूर्वक दवाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से की गई है, ताकि इलाज हर किसी के लिए संभव हो सके. साथ ही ज़ीलैब  फार्मेसी का मकसद उद्यमियों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना भी है. इस योजना ने 2019 में अपने लॉन्च के बाद से सफलतापूर्वक तीन शानदार साल पूरे किए हैं जो गर्व की बात है!

Advertisement

अगर आज भारत की बात करें, तो यहां आम लोगों के लिए भी मेडिकल सुविधाएं का खर्च उठा पाना मुश्किल होता है, जिसकी वजह से लोग अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं. एक छोटी सी बीमारी के लिए भी डॉक्टर के पास जाने का मतलब होता है मोटी फीस के साथ महंगी दवाएं, जो निम्न मध्यमवर्गीय लोगों के लिए तो बहुत दूर की बात है, आम लोग भी इस तरह के इलाज का खर्च नहीं उठा पाते हैं. यह सच है कि पूरे इलाज का 70 प्रतिशत हिस्सा दवाओं पर खर्च होता है, क्योंकि डॉक्टर के पास जाने पर वह ब्रांडेड दवाएं ही लिखते हैं, जो पेटेंट की वजह से उन दवाओं के विज्ञापन पर होने वाले खर्च और ज़्यादा मुनाफ़ा होने की वजह से उन्हें महंगे दामों पर बेचा जाता है. इस तरह की दवाएं आम लोगों की पहुंच से बिल्कुल बाहर होती हैं. ऐसे में ज़ीलैब  फार्मेसी परियोजनाओं के माध्यम से हेल्प हेल्थ केयर में लोगों की पॉकेट के भार को कम करने के मकसद से देश के विभिन्न जिलों में ज़ीलैब  फार्मेसी की शुरुआत की गई है. केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्रालय के तहत फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा संचालित इस योजना के तहत सभी नागरिकों को सस्ती कीमतों पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

Advertisement

img

योजना के उद्देश्य
1. हर तरह के लोगों, खास तौर पर गरीबों और वंचितों तक सस्ती और गुणवत्ता पूर्वक दवाओं की पहुंच को सुनिश्चित करना!
2. शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में यह जागरूकता फैलाने की कोशिश करना कि गुणवत्ता सिर्फ महंगी दवाओं में ही नहीं होती बल्कि जेनेरिक दवाओं में भी वही गुणवत्ता उपलब्ध है!
3. ज़ीलैब  केंद्र खोलने में व्यक्तिगत उद्यमियों को शामिल कर रोजगार के अवसर बढ़ाना !

परियोजना के लाभ
इस परियोजना के तहत जो दवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं वह कीमत में कम होने के साथ महंगी ब्रांडेड दवाओं के समान ही गुणवत्ता और क्षमता में एक समान होती है. यह कम कीमत वाली दवाएं आपका जेब पर बोझ डाले बिना आपके इलाज के खर्च को कम कर देती है. आम तौर पर, महंगी दवाओं के बोझ की वजह से ज़्यादातर लोग अपने इलाज को अधूरा छोड़ देते हैं और उन्हें अपनी सेहत के साथ समझौता करना पड़ता है जो ठीक नहीं है!

ज़ीलैब  का सफर
आज ज़ीलैब  देश भर में 1500 से ज्यादा स्टोर खोल चुका है. ज़ीलैब  ने  पिछले 2 सालों में अपने ग्राहकों को चिकित्सा खर्च में 500 करोड़ रुपए से अधिक की बचत करने में मदद की है! ज़ीलैब  तेजी से अपनी ऑनलाइन उपस्थिति का विस्तार कर रहा है! ज़ीलैब  दिल्ली में 2 घंटे की डिलीवरी के साथ दवाइयों को ग्राहकों तक पहुंचाता है ! ज़ीलैब  ने थोड़े समय पहले मानसिक स्वास्थ्य के लिए एक नया अभियान शुरू किया है जहां मरीज मनोचिकित्सक से व्हाट्सएप 74370 99999 पर बात कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं!

Advertisement

सेवा भी, रोजगार भी 
यह योजना सिर्फ लोगों को कम कीमत पर दवाएं ही उपलब्ध नहीं करवा रही है, बल्कि स्व स्थाई कमाई के साथ स्वरोजगार का एक अच्छा माध्यम भी है! इस योजना में जेनेरिक दवाओं को बेचने वाले समर्पित स्टोर के रूप में सार्वजनिक निजी भागीदारी के माध्यम से सस्ती कीमतों पर गुणवत्ता पूर्वक दवाएं उपलब्ध करवाई हैं! यह स्कीम पूरी तरह से ज़ीलैब  फार्मेसी की टैगलाइन पर खरी उतर रही है!

सेनेटरी नैपकिन को बनाया सभी महिलाओं के लिए सुलभ 
भारतीय महिलाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनकी स्वच्छता को सुनिश्चित करने में ज़ीलैब  फार्मेसी ने एक अहम कदम उठाया है! यह देश की महिलाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य, और सुविधा उपलब्ध करवाने की दिशा में बड़ा कदम है. साथ ही, यह ज़ीलैब  के उस सपने को साकार कर रहा है जिसमें सभी को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलने और क्लीन इंडिया और ग्रीन इंडिया की कल्पना की गई है!
3 सालों में इस स्कीम के माध्यम से नागरिकों के लिए लगभग ₹500 करोड़ की बचत संभव हो पाई है 

प्रमुख विशेषताएं 
यह योजना सरकारी एजेंसीज  के साथ-साथ निजी उद्यमियों द्वारा संचालित की जाती है!
ज़ीलैब  फार्मेसी मेडिसन की कीमतें आम तौर पर खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाओं की तुलना में 50 से 90% तक कम होती हैं. उत्पादों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए केवल वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज प्रमाणित प्लांट में ही दवा बनाई जाती है! वेयर हाउस में दवा के प्रत्येक बैच को गुणवत्ता जांच के बाद ही सप्लाई किया जाता है!
जन औषधि सुगम मोबाइल एप्लीकेशन - इस योजना को लोगों की पहुंच तक लाने के लिए ज़ीलैब  फार्मेसी मोबाइल एप्लीकेशन में विभिन्न यूजर फ्रेंडली ऑप्शंस की भी सुविधा उपलब्ध है! जैसे, गूगल मैप के जरिए अपने नजदीकी  ज़ीलैब  फार्मेसी केंद्रों को सर्च करना, जेनेरिक और ब्रांडेड मेडिसिंस की कीमतों में तुलना करना इत्यादि.  इस स्कीम के माध्यम से नागरिकों के लिए लगभग 15,000 करोड रुपए की बचत संभव हो पाई है!
ज़ीलैब  फार्मेसी की प्रेरणा से लगातार आगे बढ़ रही ज़ीलैब  परियोजना सही मायने में देश के गरीबों, वंचितों, और हाशिए पर सिमटे लोगों के लिए जीवन रक्षक योजना बनकर सामने आई है. ज्यादातर लोग ऐसे थे जो महंगी दवाएं खरीद नहीं पाते थे, लेकिन ज़ीलैब  फार्मेसी आने के बाद देश के गरीबों, वंचितों और हाशिए पर खड़े लोगों की दवा तक पहुंच बढ़ी है. कम दाम पर गुणवत्तापूर्ण दवा मिलने से आर्थिक बचत के साथ-साथ स्वस्थ भारत का सपना भी साकार हो रहा है.

Advertisement
अपने मोबाइल पर अपने नजदीकी ज़ी लैब फार्मेसी का पता लगाएं, गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करें

वेबसाइट देखने के लिए यहां क्लिक करें | 

Advertisement
Advertisement