scorecardresearch

खुशवंतनामा: खुशवंत सिंह की शख्सियत का आईना

यह किताब उस शख्सियत का आईना है, जिसे लोग खुशवंत सिंह के रूप में जानते हैं.

अपडेटेड 29 नवंबर , 2014

खुशवंतनामाः मेरे जीवन के सबक
लेखकः खुशवंत सिंह
प्रकाशकः पेंगुइन बुक्स, डीएलएफ साइबर सिटी
गुडग़ांव-122022
कीमतः 125 रु.

करीब सौ साल जीने वाला शख्स अगर अपने अनुभव और विचार साझा करना चाहे तो उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए. खासकर अगर वह शख्स 98 साल की उम्र में भी अपनी जिंदादिली, सचाई, ईमानदारी और बेबाकी के लिए जाना जाता रहा हो तो उसकी बातों पर और ध्यान देना चाहिए. वह शख्स जो कुछ करना चाहता था, उसे कर चुका था. उसने अपनी जिंदगी को भरपूर जिया और उससे सबक भी सीखे. खुद को नई दिल्ली वाला मानने वाले उस शख्स की उतनी ही उम्र थी, जितनी नई दिल्ली की है. खुशवंत सिंह ने देश की हालत, गांधी का महत्व, उर्दू शायरी, गालिब, लेखन व्यवसाय, पत्रकारिता, प्रकृति, खान-पान और हां, सेक्स के बारे में अपनी राय लिखी है. सत्रह साल की उम्र तक अपनी दादी के कमरे में सोने वाले खुशवंत अमृतधारी सिख थे, लेकिन आजादी के समय उन्होंने धर्म को तिलांजलि दे दी. इसके बाद धर्मों में उनकी दिलचस्पी और बढ़ गई.
वकील, शिक्षक, पत्रकार और लेखक के तौर पर उन्होंने जो कुछ महसूस किया, उसे अपने खास बेबाकी भरे अंदाज में बयान कर दिया है. राजनीति में धर्म के मेल के सख्त विरोधी खुशवंत दक्षिण- पंथियों के हाथ में सत्ता देने के खिलाफ थे लेकिन उनका मानना था कि लोकतंत्र के लिए दक्षिणपंथी और समाजवादी, दोनों जरूरी हैं.  
करीब सौ साल जीने वाले खुशवंत का अनुभव है कि उम्र बढऩे के साथ सारी इंद्रियां ठप पडऩे लगती हैं, लेकिन स्वाद की इंद्रिय कुछ काम करती रहती है. उम्र बढऩे के साथ ही भविष्य की कोई योजना नहीं रहती और इंसान हमेशा अपने अतीत को याद करता रहता है.  उनका अंदाज-ए-बयां इतना दिलचस्प है कि इसे एक बैठक में ही पढ़ा जा सकता है. यह किताब उस शख्सियत का आईना है, जिसे लोग खुशवंत सिंह के रूप में जानते हैं.

Advertisement
Advertisement