ललित मोदी ने 4 अगस्त, 2014 को जब इंस्टाग्राम पर ये पंक्तियां पोस्ट कीं कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कैंसर रिसर्च सेंटर चैंपेलिमॉड सेंटर फॉर द अननोन में महज एक दिन बिताया, तब शायद ही कोई जानता था कि नौ माह बाद यह सार्वजनिक विवाद का मसला बन जाएगा. ऐसा ही हुआ, जब उन्होंने एक उग्र झंझावात के बीच कसम खाई कि पुर्तगाल में अजीबोगरीब नाम वाला एक संस्थान है जिसने उनकी बीमार पत्नी को तीन दिन के भीतर जश्न मनाने के काबिल बना दिया.
पूरा देश कुछ ऐसे सवाल पूछ रहा था जिनके जवाब गायब थे. हर तरफ संदेह थाः अस्पताल से निकल कर सीधे इबिजा? हा..हा. पुर्तगाल ही क्यों? ऐसा कौन-सा “इंकलाबी उपचार” है ये? ऐसी कौन-सी “सर्जरी” है जो उनकी पत्नी ने करवाई? आइपीएल से मुक्त होने के बाद मोदी अपने अंदाज में ट्विटर पर मौजूद रहते थे, सुपरजेट में चेग्वारा की किताबें पढ़ते थे, सुपरमॉडलों को हवा में चुंबन देते थे, वेनिस में पारिवारिक शादियों का लुत्फ उठाते थे या अपनी “परी” जैसी चहकती और आकर्षक पत्नी मीनल मोदी का “जश्न” मनाते थे.
इसके पीछे की एक कहानी हैः इस शानदार और अय्याश जिंदगी के चमक-दमक भरे धोखे के पीछे एक ऐसा दुश्मन छुपा है जिसे साधना आसान नहीं हैः अपने 24 साल के दांपत्य जीवन में मीनल पिछले 17 साल से कैंसर से जूझ रही हैं और अब उनका कैंसर काफी विकसित मेटास्टैटिक अवस्था में पहुंच चुका है और स्तन से लिवर तक फैल चुका है. उनका हलफनामा कहता है, “मैं अपने पारिवारिक जीवन को पहले से कहीं ज्यादा अहमियत देती हूं और हर मिनट अपने परिवार के साथ बिताती हूं.”
इसमें दिलचस्प मोड़ यह है कि चैंपेलिमॉड कैंसर सेंटर वास्तव में अत्याधुनिक विज्ञान पर काम करता है. इसे “ट्रांसलेशनल मेडिसिन” कहते हैं. यह तेजी से उभरता क्षेत्र है जिसमें निदान और उपचार के नए तरीके खोजे जाते हैं. दुनिया भर में ऐसे पांच केंद्रों में यह एक है.
यह भी रेडियो सर्जरी तकनीक है. इसे एज रेडियो सर्जरी कहते हैं जिसे कैंसर विशेषज्ञ वैरियन मेडिकल सिस्टम्स ने पैदा किया है. इसे शरीर के बाहर से भीतर की कोशिकाओं पर बीम के माध्यम से डाला जाता है. यह इतना तीव्र है कि एक सामान्य रेडियो सर्जरी कैंसर का जो इलाज 30 से 40 सत्रों में कर पाती है, वह काम यह 10 से 15 मिनट के भीतर कर देता है. यह खास तौर से फेफड़ों, लिवर, प्रॉस्ट्रेट और दिमाग के कैंसर में कारगर है और इसमें मरीज सिर्फ 15 मिनट के सत्र के बाद अपनी रोजमर्रा की जिंदगी जी सकता है. नए शोध, प्रौद्योगिकी और उपचारों का विस्फोट अब कैंसर के बारे में समझ और इलाज की समूची तस्वीर बदल रहा है. उम्मीद है, इसका इलाज आने वाले वक्त में मुमकिन होगा.
ललित मोदी के चमक-दमक के पीछे छुपा एक दर्द
ललित मोदी के चमक-दमक के पीछे छुपा है एक दर्द.

अपडेटेड 22 जून , 2015
Advertisement
Advertisement