scorecardresearch

सत्यव्रत राउत: खुरदुरी रूह का रचनाकार

विंसेंट वैन गॉग पर उनके नाटक ने सत्यव्रत राउत को शीर्ष रंगकर्मियों में कराया शुमार.

सत्यव्रत राउत
सत्यव्रत राउत
अपडेटेड 14 मार्च , 2017

ढके चेहरे के साथ सामने मौजूद अपने ही अक्स के उकसावे पर वैन गॉग जवाब देते हैः ''हां, मुझे रौशनी चाहिए. पीला प्रकाश, पीली परछाईं, पीले सूरज को गोद में बिठाए नीला आकाश. मुझे मरने के लिए नहीं जीना, मुझे जीने के लिए मरना है." अभी हाल ही में दिल्ली में मंचित 59 वर्षीय रंगकर्मी सत्यव्रत राउत के नाटक तुम्हारा विंसेंट में इसी तरह के खरे और जिंदा संवादों ने दो घंटे तक अपने पूरे तनाव के साथ दर्शकों को बिठाए रखा. पश्चिम के सबसे ज्यादा चर्चित चित्रकारों में से एक, उन्नीसवीं सदी के पोस्ट इंप्रेशनिस्ट विंसेंट वैन गॉग की त्रासद नाटकीय जिंदगी का तनाव और वेदना ऑडिएंस के जेहन में धंसती-उतरती जा रही थी. दक्षिण बेल्जियम में बोरिनेज की कोयला खदानों में मजदूरों के दमघोंटू जीवन को नीली रौशनी में ऑब्जर्व करते विंसेंट, उनके अवसाद को कलेजे के और करीब लाती चेलो और वायलिन की तान. स्टेज से उठकर हौले-हौले कमानी सभागार में फैल गए धुएं ने मानो खदान के धुएं को दर्शकों के नथुनों में भर दिया था. जादुई असर वाली मंच रचना और उससे भी मजबूत टेक्स्ट. पिछले 35-40 साल से थिएटर आ रहे राउत ने दो घंटे में अपनी पूरी इमेज ही बदल डाली. आम दर्शक, विशेषज्ञ, समीक्षक सब नाटक का कोई पहलू पकड़कर चर्चा में मसरूफ हो चुके थे.

रंगों, मुखौटों, पेंटिंग के खाली फ्रेम के साथ डोलती आकृतियों और एक डिजाइन्ड अंधेरे के जरिए उन्होंने एक नई विजुअल भाषा, नया एस्थेटिक्स रच डाला था. सोनिक और सीनिक (शब्द, ध्वनियां और दृश्य) सब पिघलकर एक सांचे में आ ढले थे. और यह रातोरात नहीं हुआ था. ओडिशा में जाजपुर जिले के साहसपुर गांव से निकले, एमबीबीएस की पढ़ाई तीसरे साल में छोड़कर थिएटर सीखने राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (दिल्ली) पहुंचे राउत ने अपने इस पूरे सफर में उपेक्षा और तिरस्कार से उपजे गुस्से, झुंझलाहट और अकेलेपन को विंसेंट की अपनी इस मंचीय रचना में उड़ेल दिया. उन्हीं के शब्दों में, ''एनएसडी में काम करते वक्त मैंने बहुत अपमान झेला. मुझे वहां से भगा दिया गया, कहा गया कि मैं सिर्फ मुखौटे और स्टेज प्रॉपर्टीज ही बना सकता हूं." और दिल्ली में शो के बाद दूसरे दिन एक दर्शक के इस सवाल पर कि नाटक में वैन गॉग से संबंधित कई तथ्यात्मक गलतियां हैं, उन्होंने दिलचस्प जवाब दियाः ''भूल जाइए वैन गॉग को. यह मेरी कहानी है. उसकी त्रासदी मेरी पीड़ा के नजदीक पड़ती थी, मैंने उसका सहारा ले लिया."

जाहिर है, विंसेंट के सूत्र उनके भीतर थे. उनके विंसेंट को स्टेज पर जीने वाले सशक्त मेथड ऐक्टर सहीदुर्रहमान भी मानते हैं कि उनके व्यक्तित्व में एक बिखराव, एक खुरदुरापन है, मूड शिफ्टिंग है पर ''यकीन जानिए, वैन गॉग को इस शिद्दत से मंच पर लाना उन्हीं के बूते की बात थी." (रहमान ने एनएसडी में पढ़ाई के वक्त विंसेंट की काया में जाने के लिए नहाना, धोना, खाना-पीना तक छोड़ दिया था).
लेकिन राउत और इस नाटक की रूह दोनों को रचने में सबसे बड़ा हाथ रहा ऋषि रंगकर्मी दिवंगत ब.व. कारंत का. ''कारंत के नैरेटिव म्युजिक में नदी, नाले, पर्वत, चिडिय़ा, हवा, धूल सबके बिंब उभरने लगते थे. कहानी को उभारने के लिए मंच पर ध्वनियों, रंगों और संगीत के मेल का प्रैक्टिकल पाठ पढ़ाया उन्होंने. यह नाटक उन्हें समर्पित कर एक नई विजुअल भाषा गढऩे के साथ जीवन में मैं नई शुरुआत कर रहा हूं." भारत भवन (भोपाल) में चार साल कारंत के साथ उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश में रंगमंडल के घूमते हुए 1,000 से ज्यादा शो किए थे और रंगमंच का व्यावहारिक व्याकरण सीखा था. पिछले 10 साल से हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में सीनोग्राफी पढ़ाते हुए उनका अकादमिक पक्ष भी पुख्ता हो उठा. इस महीने के अंत में उसका शो मणिपुर में आधुनिक भारतीय रंगमंच की शीर्ष हस्तियों रतन थियाम और के.एन. पणिक्कर के नाटकों के साथ होगा. कारंत कहा करते थे, ''सफलता नहीं, सार्थकता महत्वपूर्ण है." वे होते तो राउत उनसे कहते, ''देखो बाबा, मैंने एक साथ दोनों पा लिया."