राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से सांसद हैं. उन्होंने भालता गांव आदर्श ग्राम के तौर पर गोद लिया है. दुष्यंत ने इस गांव का एक बार भी दौरा नहीं किया. गांव में गंदगी का आलम यह है कि बहुत सी सड़कें कीचड़ से सनी हैं और बदबू से जीना मुश्किल है. गांव के ग्राम प्रधान का कहना है कि योजनाएं अभी कागज पर ही चल रही हैं. इस गांव को भी आदर्श होने के लिए अभी लंबा इंतजार करना है.
अपने आदर्श गांव को गोद लेकर भूल गए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के आदर्श गांव भालता में गंदगी और बदबू से जीना मुश्किल.
