scorecardresearch

अपने आदर्श गांव को गोद लेकर भूल गए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के आदर्श गांव भालता में गंदगी और बदबू से जीना मुश्किल.

अपडेटेड 30 अप्रैल , 2015

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह झालावाड़ से सांसद हैं. उन्होंने भालता गांव आदर्श ग्राम के तौर पर गोद लिया है. दुष्यंत ने इस गांव का एक बार भी दौरा नहीं किया. गांव में गंदगी का आलम यह है कि बहुत सी सड़कें कीचड़ से सनी हैं और बदबू से जीना मुश्किल है. गांव के ग्राम प्रधान का कहना है कि योजनाएं अभी कागज पर ही चल रही हैं. इस गांव को भी आदर्श होने के लिए अभी लंबा इंतजार करना है.