scorecardresearch

शाहनवाज हुसैन हुए खुशी से बेचैन

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को जब यह पता चला कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 अगस्त की उनकी ईद की दावत में शामिल होंगे तो वे अपनी खुशी छिपा न सके.

अपडेटेड 26 अगस्त , 2012

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन को जब यह पता चला कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 20 अगस्त की उनकी ईद की दावत में शामिल होंगे तो वे अपनी खुशी छिपा न सके.

एसपीजी ने जैसे ही हुसैन को बताया कि प्रधानमंत्री ठीक दोपहर 1.15 बजे पहुंचेंगे और 15 मिनट तक रुकेंगे, उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों सहित अन्य आमंत्रितों को फोन करना शुरू कर दिया कि वे 1 बजे तक आ जाएं ताकि मनमोहन के आने के समय कोई गड़बड़ी न होने पाए.

7 पंडित पंत मार्ग स्थित हुसैन के घर से प्रधानमंत्री के चले जाने के बाद मुस्कराहट इस बीजेपी नेता के चेहरे से हटने का नाम ही नहीं ले रही थी. जनाब 'सैन, आपको पता तो है न कि आप सही पार्टी में हैं?

Advertisement
Advertisement