scorecardresearch

डिंपी महाजन बनी नागिन!

साल 2010 के रियलिटी शो राहुल महाजन के स्वयंवर ने डिंपी महाजन को एक लोकप्रिय नाम बना दिया था. अब वे सहारा वन के टीवी शो कहानी चंद्रकांता की के साथ छोटे स्क्रीन पर अपना कॅरियर शुरू करने जा रही हैं.

डिंपी महाजन
डिंपी महाजन
अपडेटेड 25 फ़रवरी , 2012

साल 2010 के रियलिटी शो राहुल महाजन के स्वयंवर ने डिंपी महाजन को एक लोकप्रिय नाम बना दिया था. अब वे सहारा वन के टीवी शो कहानी चंद्रकांता की के साथ छोटे स्क्रीन पर अपना कॅरियर शुरू करने जा रही हैं.
फोटो: बॉलीवुड में बढ़ रही है हॉट आइटम गर्ल  

मॉडल-एक्ट्रेस रहीं डिंपी इसमें एक 'इच्छाधारी नागिन' का रोल अदा कर रही हैं जिसका इरादा डाकुओं से बदला लेने का है.
फोटो: आइटम गर्ल राखी के ढेरों रूप

यह पूछने पर कि उन्होंने सास बहुओं के धारावाहिक छोड़कर एक रोमांचक-फंतासी में नागिन का रोल क्यों चुना, तो 23 वर्षीया डिंपी ने कहा है, ''रीना रॉय और श्रीदेवी के लिए नागिन बनना लकी रहा है. मैं भी सोच रही हूं कि यह मेरे लिए भी लकी रहेगा.''

बॉलीवुड उनका ख्वाब है, ऐसे में शायद सौभाग्य की देवी उन पर भी अपनी निगाह डाल दे.

Advertisement
Advertisement