scorecardresearch

नितिन गडकरी का एक अलग चेहरा

राजनीति ही भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की ऊर्जा का स्रोत नहीं है. आप यकीन करें या नहीं, वे अक्षय ऊर्जा के भी प्रबल पैरोकार हैं. वे जैव ईंधन से हर महीने 36 मेगावाट बिजली का उत्पादन करते हैं.

अपडेटेड 17 अप्रैल , 2011

राजनीति ही भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी की ऊर्जा का स्रोत नहीं है. आप यकीन करें या नहीं, वे अक्षय ऊर्जा के भी प्रबल पैरोकार हैं. वे जैव ईंधन से हर महीने 36 मेगावाट बिजली का उत्पादन करते हैं. 500 करोड़ रु. के उनके 'पूर्ति समूह' का मुख्य आधार अक्षय ऊर्जा ही है. इसके प्रति उनका जुनून देश की मुख्य विपक्षी पार्टी का संचालन करने के जुनून से कम प्रबल नहीं है. वे राजनीति की जितनी रैलियां कर चुके हैं, जैव तकनीक पर उतनी ही गोष्ठियों को संबोधित  कर चुके हैं.

बैगी पैंट और रंगबिरंगी कमीज में वे कहीं से भी नेता नहीं नजर आते. वे कहते हैं, ''मैं कुर्ता पाजामा नहीं पहनता क्योंकि मैं पेशेवर नेता की तरह नहीं दिखना चाहता. मैं दिखावटी आदमी नहीं हूं. मैं जैसा दिखता हूं वैसा ही हूं. मैं जो कुछ कहता हूं, वही करता हूं.'' वे भाजपा की दूसरी पांत के एकमात्र नेता हैं जो प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं, ''मैं प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहता. मेरा ऐसा कोई लक्ष्य नहीं है. मेरा लक्ष्य है सामाजिक विकास. अगर हमारी पार्टी सत्ता में आती है तो हम सरकार के माध्यम से योजनाएं लागू करेंगे. अगर विपक्ष में होंगे तो निजी प्रयासों के जरिए काम करेंगे.''

उनके कारोबार का साम्राज्‍य महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के नागपुर, भंडारा और वर्धा जिलों में फैला है. यह इलाका किसानों की आत्महत्या के लिए कुख्यात रहा है. पब्लिक लिमिटेड कंपनी पूर्ति समूह में 4,000 शेयरधारक हैं, जिनमें अधिकांश किसान हैं. समूह की तीन चीनी मिलें हैं, जो न सिर्फ चीनी का उत्पादन करती हैं, बल्कि इसके उपउत्पादनों-छोआ और गन्ने की खोई का चूरा-से इथनॉल और शराब भी बनाती है.

वे कहते हैं, ''इथनॉल किसानों का उत्पादित किया  स्वच्छ ईंधन है. यह आयातित तेल का, जिसका मुनाफा आतंकवादियों के पासजाता है, विकल्प है. जैवडीजल के इस्तेमाल से किसानों और आदिवासियों को फायदा होता है.''

धान उत्पादक जिले चंद्रपुर में उनका एक कारखाना  आठ मेगावाट बिजली का उत्पादन करता है. इसमें धान की भूसी से बिजली पैदा की जाती है. वे बताते हैं, ''मेरी कोशिश है कि कृषि का विस्तार ऊर्जा और बिजली के क्षेत्र में हो.'' भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसने जैवईंधन के प्रसार के लिए अलग प्रकोष्ठ बनाया है.

इस 53 वर्षीय पार्टी अध्यक्ष की अक्सर आलोचना होती रही है कि वे इतने ज्‍यादा 'राजनीतिक' नहीं हैं कि मुख्यधारा की पार्टी का नेतृत्व कर सकें. वे कहते हैं, ''मैं इस बात की परवाह नहीं करता कि लोग मेरे बारे में क्या कहते हैं. यह गुरूर की बात नहीं है. कृपया इसका गलत मतलब मत निकालिए. लेकिन मैंने अपनी राह और अपना लक्ष्य तय कर लिया है और मैं उस पर आगे बढूंगा.''

फिर वे मुस्कराते हुए कहते हैं, ''अगर कुछ करने की इच्छा है तो उसका रास्ता भी निकल आता है. अगर इच्छा ही नहीं है तो फिर केवल सर्वे, सेमिनार और समितियां ही होती हैं.'' उनका इशारा प्रधानमंत्री की तरफ स्पष्ट है, जो समितियों के गठन के प्रति ज्‍यादा तत्पर रहते हैं. दिसंबर 2009 में भाजपा का अध्यक्ष पद संभालने के तुरंत बाद उन्होंने पार्टी के हर नेता से विकास की कमसेकम एक योजना को हाथ में लेने के लिए कहा. उनकी कोशिश एक गैर सरकारी संगठन की कार्यशैली वाले शासन को बढ़ावा देने की है.

जब उनसे पूछा गया कि कितने लोगों ने उनकी बात पर अमल किया है तो वे कंधे झ्टक देते हैं. वे कहते हैं, ''मैं राजनीति को सामाजिक आर्थिक सुधार के एक साधन का रूप देना चाहता हूं. राजनीति का मतलब सिर्फ सत्ता नहीं होना चाहिए, बल्कि वह विकासपरक होनी चाहिए.''

वे एक मिसाल देते हुए बताते हैं कि किस तरह सामाजिक उद्यमशीलता का उनका ब्रांड फायदेमंद साबित होता है. उनके पूर्ति समूह ने पिछले साल अक्तूबर में राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल के प्रभाव वाले क्षेत्र भंडारा में घाटे में चल रहे चीनी के एक कारखाने को खरीदा. वह कारखाना 25 करोड़ रु. के घाटे में था. पूर्ति समूह ने इसके लिए 14.10 करोड़ रु. दिए और वादा किया कि जब यह चलने लगेगा तो इलाके के 5,000 युवकों को रोजगार मिलेगा और 2 लाख गन्नाकिसानों को काम मिलेगा. इसके उद्‌घाटन के तुरंत बाद भाजपा ने राकांपा के गढ़ में जिला परिषद के दो चुनाव जीते. गडकरी कहते हैं, विकास की राजनीति हमेशा लाभ पहुंचाती है.

भाजपा जिसे अक्सर पुराने राग अलापने वाली पार्टी के तौर पर देखा जाता है, उसके मामले में यह बात ताजा हवा के झेंके की तरह लगती है. वे एकदम साफ और मुद्दे की बात करते हैं जैसे भारत के पास परमाणु ऊर्जा पैदा करने के लिए यूरेनियम का भंडार नहीं है, जिस तरह चीन 18,000 मेगावाट पनबिजली पैदा करता है उसी तरह भारत को भी अक्षय ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत है. यह उनका सिर्फ जबानी जमा खर्च का मामला नहीं है बल्कि जैवईंधन पर एक राष्ट्रीय नीति बनाने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ बैठक करने की भी कोशिश की है.

मुंबई में गडकरी के दफ्तर में उनकी मेज पर लिखा वाक्य, ''मैं उन लोगों को पसंद करता हूं जो काम को अंजाम दे सकते हैं''-स्पष्ट संकेत देता है. 1995-1999 में महाराष्ट्र में शिवसेनाभाजपा शासन के दौरान जब वे लोकनिर्माण मंत्री थे तब उन्होंने राज्‍य के बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में कामकरके अपनी खास पहचान बनाई थी. अपने कार्यकाल में उन्होंने कुल 55 फ्लाइओवर बनवाए जिनके चलते उन्हें 'पुलकरी' कहा जाने लगा था.

मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे के निर्माण के पीछे भी उनका हाथ रहा है. वे खुश होकर बताते हैं, 'आज इसका इस्तेमाल रतन टाटा से लेकर अमिताभ बच्चन तक कर रहे हैं.'' उन्होंने मनमोहन सिंह मोंटेक सिंह अहलुवालिया के लोकप्रिय बनाए पीपीपी मॉडल को बहुत पहले ही शुरू कर दिया था.

वे बताते हैं, ''मंत्रालय के पास सिर्फ 1,500 करोड़ रु. का बजट था और 12,500 करोड़ रु. की स्वीकृत परियोजनाएं अटकी पड़ी थीं. इसलिए बजट की कमी के कारण काम लटका पड़ा था. तब यह पीपीपी मॉडल प्रचलित नहीं था. लेकिन मैंने सोचा कि अगर आप किस्तों पर टीवी या फ्रिज खरीद सकते हैं तो पुल, सुरंग और सड़कें क्यों नहीं बनवा सकते.''

पैसे जुटाने के लिए उन्होंने महाराष्ट्र राज्‍य सड़क विकास निगम (एमएमआरडीसी) का गठन किया और देश में शायद पहली बार एक सरकारी कंपनी ने बुनियादी परियोजनाओं के लिए खुले बाजार के जरिए पैसा जुटाया. उनका दावा है कि उन्होंने शेयरों से 5,000करोड़ रु. जुटाए और 8,000 करोड़ रु. की योजनाएं पूरी कीं. बाद में शिवसेना के साथ उनका टकराव भी हुआ. शिवसेना चाहती थी कि मुंबईपुणे एक्सप्रेसवे की परियोजना एक निजी कंपनी को दी जाए, जिसने 3,600 करोड़ रु. का बजट दिया था. गडकरी ने यह काम एमएसआरडीसी को सौंप दिया, जिसने इसे 1,650 करोड़ रु. की लागत से ढाई साल में पूरा कर दिया.

लोकनिर्माण मंत्री के तौर पर गडकरी ने अपने को बुनियादी काम तक ही सीमित नहीं रखा. उन्होंने दफ्तर के फर्नीचर को नया रूप दिया, हर कर्मचारी के लिए कंप्यूटर का ऑर्डर दिया और दफ्तर को सरकारी दफ्तर की जगह किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी के दफ्तर जैसा आकर्षक बनवाया. शायद वे अपनी पार्टी को भी कुछ ऐसा ही रूप दे सकें.

वे स्पष्ट रूप से कहते हैं, ''मैं प्रोटोकॉल पसंद नहीं करता. मेरी अगवानी के लिए कोई एयरपोर्ट नहीं आता. मैं भी किसी की अगवानी के लिए एयरपोर्ट नहीं जाता. मैंने कभी अपना या किसी और का पोस्टर नहीं लगाया.'' दिल्ली में उनकी अलमारी में बराक ओबामा, दलाई लामा और एग्रोबैंकिंग पर लिखी पुस्तकें लगी हुई हैं. उन्हें एक्शन वाली फिल्में अच्छी लगती हैं, खासकर अमिताभ बच्चन की जंजीर और दीवार. वे कहते हैं, ''मैं ऐसी फिल्में पसंद करता हूं. जिनमें कोई संदेश हो जैसे तारे जमीं पर और स्वदेश.''

गडकरी अपना वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन स्वीकार करते हैं कि यह मुश्किल काम है. वे कहते हैं, ''मैं जो देखता हूं, खा लेता हूं. इसलिए मैं नहीं जानता कि मैं कितना सफल हो पाऊंगा.'' हो सकता है, उनके लिए यह काम आसान हो लेकिन भाजपा को वापस उसकी शक्ल में लाना आसान नहीं होगा.

Advertisement
Advertisement