पंजाब की सामंतवादी जाट संस्कृति में राजनीति एक पारिवारिक मामला है, जिसमें राज्य की किस्मत पर दबदबा है छह खानदानों का. इन मालदार, जमींदार जाट परिवारों ने मिलकर विभाजन के बाद से पंजाब पर राज किया है. ये हैं पटियाला का राजघराना, मुक्तसर का बादल परिवार, अमृतसर का मजीठिया परिवार, तरनतारन का कैरों परिवार, सरई नागा का बराड़ परिवार और संगरूर का मान परिवार. चुनाव तो सत्ता के संतुलन को अस्थायी तौर पर एक घराने से हटाकर दूसरे परिवार के पक्ष में करने की प्रक्रिया भर है. इन घरानों की आपस में शादियों ने वह स्वर्ग बना दिया है, जो यह सुनिश्चित करता है कि कोई भी परिवार पूरी तरह सत्ता से बाहर न हो.
अपने पूर्वजों की तरह, पटियाला घराने के मौजूदा मुखिया और राज्य के 69 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी किस्मत कांग्रेस पार्टी के साथ जोड़ रखी है. उनके पिता यादविंदर सिंह पहली बार कांग्रेस के साथ उस वक्त जुड़े थे, जब 1948 में पटियाला का भारत में विलय हुआ था. कांग्रेस जीतती है, तो अमरिंदर सिंह फिर एक बार मुख्यमंत्री हो सकते हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी हैं-84 वर्ष के मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उनके 49 वर्ष के बेटे सुखबीर. बादल परिवार शिरोमणि अकाली दल का सिरमौर है, जो सबसे बड़ा सिख दल है और इस परिवार के मजीठिया परिवार के साथ नजदीकी संबंध हैं, जो महाराजा रणजीत सिंह के मजीठिया सेनापतियों के वंशज हैं. मजेदार बात यह है कि लड़ाई की मौजूदा मोर्चेबंदी भी 19वीं सदी के अंग्रेज-सिख युद्धों की तरह है, जिसमें पटियाला ने महाराजा रणजीत सिंह की सेना के खिलाफ अंग्रेजों का साथ दिया था.
11 जनवरी 2012: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
पर इनमें हमेशा लड़ाई नहीं होती. सामाजिक अवसरों पर खानदानों में बेहद आत्मीय संबंध नजर आते हैं. अमरिंदर की पत्नी और यूपीए की विदेश राज्यमंत्री परणीत कौर कहती हैं, 'शादियां राजनैतिक तौर पर बंटे परिवारों को आपस में मिलने-जुलने और मौजूदा तनावों को कम करने का मौका देती हैं.' ऐसे अवसरों पर, पंजाब के तीन भौगोलिक इलाकों-मालवा, दोआबा और माझ-की पगड़ी बांधने की खास शैलियां चमकते-दमकते रंगों के समुद्र में खो जाती हैं.
परंपरागत तौर पर कांग्रेसी सफेद पगड़ी बांधते हैं, जबकि अकाली गहरी नीली पगड़ी बांधते हैं. चंडीगढ़ स्थित इंस्टीट्यूट फॉर डेवलपमेंट ऐंड कम्युनिकेशन के निदेशक प्रमोद कुमार कहते हैं, 'यह भाई-बंधुओं का एक ज्यादा ही बड़ा समूह है.' अपनी पुस्तक इंडिया, ए पोट्रेट में ब्रिटिश लेखक पैट्रिक फ्रैंच कहते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा पुश्तैनी नेता पंजाब में हैं. मौजूदा सांसदों में 76 फीसदी से ज्यादा पुश्तैनी नेता हैं. अमरिंदर इससे सहमति जताते हुए कहते हैं, 'कुछ परिवारों के लिए राजनीति धंधा बन गई है.'
04 जनवरी 2012: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
रंगीले अमरिंदर खुद को पटियाला के पूर्ववर्ती राजघराने का 'पहला गंभीर राजनेता' मानते हैं. उनके पिता महाराजा यादविंदर ने खेलों और कूटनीति को राजनीति से ज्यादा तरजीह दी थी. लेकिन अमरिंदर की मां 90 वर्षीया मोहिंदर कौर एक सक्रिय राजनेता थीं. वे पटियाला से कांग्रेस (ओ) के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीती थीं, लेकिन आपातकाल के बाद वे पाला बदल कर 1977 में जनता पार्टी की सरकार में शामिल हो गई थीं. तमाम राजनैतिक युवराजों की तरह, कैप्टन भी कहते हैं कि परिवार इच्छुक राजनेताओं को सिर्फ शुरुआती दौर में मदद करते हैं. वे कहते हैं, 'आज मालवा, दोआबा और माझ भर के लोग मुझे एक नेता के तौर पर स्वीकार करते हैं, इसलिए नहीं कि मैं कौन हूं, बल्कि इसलिए कि मैंने उनका भरोसा जीतने के लिए कड़ी मेहनत की है.'
कैप्टन की सफलताओं ने, खास तौर पर 2007 तक मुख्यमंत्री रहने के दौरान परिवार के बाकी लोगों को भी बढ़ावा दिया. बेहद सलीकेदार 66 वर्षीया उनकी पत्नी परणीत पटियाला से तीन बार लोकसभा का चुनाव जीत चुकी हैं. उनके पुत्र 44 वर्षीय के रणिंदर करिश्माई हैं. हालांकि कोई राजनैतिक सफलता उनके खाते में नहीं है. वे बटिंडा से 2009 का लोकसभा चुनाव हार गए थे, जो राजनीतिक खानदानों का आपसी युद्ध बन गया था, क्योंकि बादल परिवार ने उनके खिलाफ सुखबीर की पत्नी हरसिमरत को मैदान में उतार दिया था. रणिंदर अब समाना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
अमरिंदर के 67 वर्षीय भाई मालविंदर खुद समाना से कांग्रेस उम्मीदवार बनना चाहते थे. नाराज मालविंदर ने इसके बाद कांग्रेस छोड़ दी और अकाली दल में शामिल हो गए. उन्होंने बेटे के पक्ष में टिकट बांटने के लिए परणीत को दोषी बताया है. अकाली दल में शामिल होने की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं किस पार्टी को चुनता हूं, यह महत्वपूर्ण नहीं है.' मालविंदर कहते हैं, 'मेरी मां भाजपा के साथ थीं और मेरे भाई कांग्रेस में हैं. इसी तरह मैं अकाली दल का हिस्सा हो सकता हूं.'
28 दिसम्बर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
बराड़ खानदान दक्षिणी-पश्चिमी पंजाब का एक और शक्तिशाली घराना है. 1950 के दशक में प्रताप सिंह कैरों की भतीजी गुरबिंदर कौर का विवाह हरचरणसिंह बराड़ के साथ हुआ था, जो मुक्तसर जिले में सरई नागा के अमीर युवा उत्तराधिकारी थे. बाद में अगस्त,1995 में बेअंत सिंह की हत्या होने के बाद बराड़ थोड़े समय के लिए कांग्रेस की तरफ से पंजाब के मुख्यमंत्री बने.
बराड़ की बेटी बबली 1996 में फरीदकोट से लोकसभा का चुनाव सुखबीर बादल से हार गई थीं, जबकि बबली के भाई कंवरजीत सिंह (सन्नी बराड़) 1977 में विधानसभा का चुनाव जीते थे. सन्नी की पत्नी करण इस समय मुक्तसर से कांग्रेस की उम्मीदवार हैं और यह उम्मीदवारी उन्हें 2004 के लोकसभा चुनाव में सुखबीर बादल का मुकाबला करने के लिए सोनिया गांधी की तरफ से एक 'निजी पुरस्कार' के तौर पर बख्शी गई है.
विरासत की सियासत का विरोधी खेमा भी काफी मजबूत है. 1990 के दशक से ही प्रकाश सिंह बादल बेटे सुखबीर को अपनी जगह लेने के लिए तैयार करते आ रहे हैं. सुखबीर अब उप-मुख्यमंत्री हैं. 1991 में सुखबीर ने हरसिमरत के साथ विवाह करके अपना दबदबा और बढ़ा लिया. 45 वर्षीया हरसिमरत सुरजीत सिंह मजीठिया की पोती हैं, जो 1952 में जवाहरलाल नेहरू सरकार में भारत के रक्षा उपमंत्री थे.
21 दिसम्बर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
बादल-मजीठिया रिश्ते से दोनों खानदान मजबूत हो गए. इससे हरसिमरत के पिता सत्यजीत मजीठिया की भारी-भरकम संपत्ति का बादल परिवार की संपत्ति के साथ विलय हो गया. सत्यजीत मजीठिया मालदार सराया ग्रुप के मालिक हैं, जो चीनी, शराब और उड्डयन के क्षेत्र में हैं. पंजाब में राजनैतिक शादियों की भरमार है. कैरों परिवार परंपरागत तौर पर कांग्रेसी था, जब तक कि प्रताप सिंह कैरों के पोते आदेश प्रताप की शादी बादल परिवार में नहीं हुई थी. आदेश शिअद के विधायक और खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं. परिवार की राजनीति उन्होंने तब बदली, जब उनकी शादी प्रकाश सिंह बादल की बेटी परणीत कौर के साथ 1982 में हुई.
14 दिसंबर 2011: तस्वीरों में देखें इंडिया टुडे
लेकिन अपने साले (सुखबीर) के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं हैं और माना जाता है कि सुखबीर के अलग हो चुके चचेरे भाई मनप्रीत के बाद अगले बागी वही होंगे. मनप्रीत बादल ने अक्तूबर, 2010 में पार्टी छोड़ दी थी. वह मुख्यमंत्री के पसंदीदा भतीजे हुआ करते थे. मनप्रीत कहते हैं कि वे खानदानों की राजनीति को खत्म करेंगे. उनके पिता गुरदास बादल लांबी विधानसभा सीट पर अपने भाई प्रकाश सिंह बादल का मुकाबला कर रहे हैं. बादल परिवार का उभरता हुआ सबसे नया सदस्य है मनप्रीत का 17 वर्षीय बेटा अर्जुन. मनप्रीत की पत्नी वीनू बादल कहती हैं, ''चुनावी अखाड़े में अर्जुन ठोस जमे हुए हैं.'' कनेक्टीकट, अमेरिका के अपने स्कूल से सर्दियों की लंबी छुट्टी पर चल रहे अर्जुन पीपीपी का प्रचार कर रहे हैं. 30 जनवरी आने वाली है और पंजाब की पारिवारिक दुश्मनी फिर एक बार चुनावी मैदान में नजर आएगी.