scorecardresearch

शब्दशः: बाघ और ड्रैगन का भ्रष्टाचार

अभिनेता-दार्शनिक चार्ली चैपलिन का कहना था कि एक कत्ल से कोई शख्स खलनायक बन जाता है; लाखों का कत्ल करके नायक बन जाता है. अगर हर कोई बदमाश हो तो कोई दोषी नहीं होता.

अपडेटेड 30 अप्रैल , 2012

सवाल यह है कि होशियार लोग कत्ल क्यों करते हैं? नफरत, ईर्ष्या, लालच जाने-पहचाने प्राथमिक उद्देश्य हो सकते हैं, लेकिन अगर कोई बेवकूफ या अक्ल से पैदल न हो तो उसे मालूम होगा कि चाहत और हरकत के बीच लंबा फासला होता है. कातिल आत्मघाती नहीं होते, अगर होते तो वे अपनी मुश्किलों को मौत के दूसरे रूप से खत्म कर लेते.

होशियार लोग कत्ल इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वे कत्ल करके बच सकते हैं. बेहद सफाई से किया गया कत्ल सिर्फ सपना होता है और कहानियों में ही होता है. सत्ताधारी वर्ग के पास इसको लेकर अलग तरह का मुगालता होता हैः चूंकि वह व्यवस्था को नियंत्रित करता है, लिहाजा उसे लगता है कि उससे कोई जवाब तलब नहीं करेगा.

शायद यह हमें कभी मालूम नहीं हो सकेगा कि चीनी राजनीति के उभरते सितारे, पोलितब्यूरो के सदस्य और चोंगकिंग शहर के सर्वोच्च अधिकारी बो शिलाई और उसकी पत्नी गु कैलाई ने अपने ब्रिटिश व्यवसायी दोस्त नील हेवुड का कत्ल क्यों कर दिया. हेवुड की लाश 15 नवंबर को शहर के एक होटल में पाई गई.

उन्होंने इस कत्ल के बारे में 12 हफ्ते तक किसी को भनक तक नहीं लगने दी. उन्होंने उसका शव परीक्षण भी नहीं होने दिया. उन्होंने पुलिस को हुक्म दिया कि वे मौत की वजह अत्यधिक शराब का सेवन बताएं, हालांकि हेवुड ने ज्‍यादा शराब नहीं पी थी. उन्होंने हेवुड की चीनी पत्नी को धमकियों और शायद पैसे से खामोश कर दिया.

अगर एक अनोखी घटना न होती तो इस कत्ल का सुराग नहीं लगता. कभी बो के वफादार रहे उपमहापौर वांग लिजुन फरवरी में अचानक चेंगदू के अमेरिकी वाणिज्‍य दूतावास में पहुंच गए और अचंभित अमेरिकी राजनयिकों को हकीकत तथा लीपापोती के  बारे में काफी कुछ बता दिया.

अमेरिकियों ने उन्हें शरण नहीं दी बल्कि उन्हें बो के गुर्गों की बजाए बीजिंग के हवाले कर दिया, अन्यथा वे भी 'अत्यधिक शराब' पीने की वजह से मारे जाते. कम्युनिस्ट राज्‍य ने पोलितब्यूरो के सदस्य को जो रक्षा कवच दे रखा था, वह अचानक तार-तार हो गया. कम्युनिस्टों ने अपने बदमाश कॉमरेड पर इसलिए लगाम नहीं कसी क्योंकि वे ऐसा करना चाहते थे, बल्कि वे लगाम कसने के लिए मजबूर हो गए.

बो अपने आप में कानून नहीं था; वह उन चंद अमीरों के तंत्र के लिए कानून था, जिसने देश में संपन्नता आने पर जमकर लूट-खसोट मचाई है. यह बताने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है कि बो, गु और उनके अपने तथा विस्तृत परिवार के लोगों ने किस तरह अपने देश को लूटा; लेकिन मेरा यकीन मानिए कि उनके सामने भारतीय भ्रष्टाचार मामूली लगने लगता है.

सोशल मीडिया से उभरने वाले आंकड़ों से संकेत मिलता है कि बो और गु ने कम से कम 80 करोड़ डॉलर चीन के बाहर सुरक्षित जगहों पर ठिकाने लगा दिए. उन्होंने ये पैसे फर्जी नौकरियों, और रिश्वत के सीधे और पुराने तरीके नकद या ठेके हासिल करने वाली कंपनियों के शेयरों के जरिए कमाए थे. हेवुड उनकी लूट का माल बाहर पहुंचाने का काम करते थे; वे इस काली कमाई को बाहर पहुंचाने की कीमत पर लड़ पड़े.

ब्रिटेन और अमेरिका में उनके बेटे बो गौगुआ की शैंपेन और फेरारी वाली जीवनशैली किसी से छिपी नहीं थी. पोलितब्यूरो के किसी भी सहयोगी ने यह नाजुक सवाल नहीं उठाया कि इसके लिए उसे पैसा कहां से मिल रहा था. किसी को कोई ताज्‍जुब नहीं हुआ, क्योंकि अगर चीन में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार के हर मामले पर ताज्‍जुब होने लगे तो ताज्‍जुब का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, रेलवे अधिकारी झांग शुगांग ने 2.8 अरब डॉलर की चपत लगाकर सारी रकम विदेश में पहुंचा दी. एक चीनी बैंक ने कहा है कि कोई 18,000 अधिकारी 120 अरब डॉलर लेकर चंपत हो गए. यह स्वीकारोक्ति महज एक झलकी है.

भारत के लिए ये तुलनात्मक आंकड़े अब भी संदेह और आकलन के धुंधले क्षेत्र में हैं, लेकिन हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि भ्रष्टाचार का विषाणु विचारधारा के बंधनों से मुक्त है. पिछले दो दशक लोकतांत्रिक भारत और निरंकुश चीन, दोनों के लिए अच्छे रहे हैं. अब व्यभिचारी बाघ और दोमुंहा ड्रैगन, दोनों भ्रष्टाचार की कला के नए तरीके पेश कर रहे हैं, और इससे पश्चिम के वे बैंक गद्गद हैं, जिनमें उनके लूट के पैसे जमा किए जाते हैं.

चीन और भारत, दोनों में राजनैतिक वर्ग ने अप्रत्याशित रफ्तार से अविश्वसनीय स्तर पर संपत्ति बनते देखी और उसमें से अपना हिस्सा लेने का फैसला कर लिया. व्यवस्था ने चुप्पी ओढ़ रखी है क्योंकि उसकी मिलीभगत है. इसकी शुरुआत अधिकारियों के रिश्वत लेने से हुई; अब वे अप्रत्याशित रूप से हिस्सा लेने लगे हैं.

भोपाल में रहने वाले एक आइएस अफसर दंपती के बारे में पता चला है कि उन्होंने रक्षा और दूसरे सौदों में सैकड़ों करोड़ रु. कूट लिए; पति महोदय एक बार करार करने और निगरानी रखने, दोनों के लिए जिम्मेदार थे. यानी डाकू थाना प्रभारी बन बैठा था. भारत और चीन, दोनों देशों में सर्वोच्च पद पर ऐसा व्यक्ति है जो दुनियाभर की राजधानियों में जाकर बड़ी होशियारी की बातें करता है और कभी-कभी सलाह भी देता है, जबकि उसकी सोची-समझी उदासीनता के पीछे अराजकता का बोलबाला होता है.

दोनों देशों के  बीच अहम फर्क यह है कि लोकतंत्र भारतीयों को चुनाव में बड़े पैमाने पर दंडित करने का मौका देता है. लेकिन हिमालय के उस पार लोगों की सारी राय चीनी फुसफुसाहट बनकर रह जाती है. चीन में अलग-अलग दंड दिया जाता है, वह भी तब जब मजबूरी हो. हुक्म का ताबेदार मीडिया शांत रहता है और हुक्म मिलते ही एक साथ सुर अलापने लगता है.

अक्लमंद अभिनेता-दार्शनिक चार्ली चैपलिन ने कहा था कि एक कत्ल से कोई शख्स खलनायक बन जाता है; अगर कोई लाखों लोगों का कत्ल करता है तो नायक बन जाता है. अगर हर कोई बदमाश हो तो कोई दोषी नहीं होता. लेकिन उम्मीद की एक किरण है. वह यह कि चीन में भी कत्ल करके बच निकलना अब भी मुश्किल है.

Advertisement
Advertisement