सनी लियोनी के अलावा भी चार और महिला एक्टर मौजूद हैं. महिलाओं के वर्चस्व वाली इस इंडस्ट्री में एक पुरुष भी है.
असा अकीरा, 26 वर्ष
जापानी-अमेरिकी टॉप लीग में नया नाम है. 2012 में उन्होंने सात एवीएन अवार्ड्स जीते हैं. इसे 'पोर्न का ऑस्कर' कहा जाता है. उन्हें यह पुरस्कार अमेरिकी एडल्ट फिल्मों में बेहतरीन काम करने के लिए दिया गया था.
जेसिका ड्रेक, 37 वर्ष
भूरे बालों वाली कॉकेशियाई अमेरिकी ड्रेक ने विकेड पिक्चर्स (टॉप पोर्न स्टुडियो) के साथ करार किया है. उन्होंने कई एवीएन अवार्ड्स जीते हैं और इसकी को-होस्ट रह चुकी हैं.
जेसे जेन, 31 वर्ष
गोरी और भूरे बालों वाली बाला का एक बड़े पोर्न स्टुडियो डिजिटल प्लेग्राउंड के साथ करार रहा है. 2011 में, सीएनबीसी ने उन्हें ''डर्टी ड.जन'' नाम की शीर्ष 12 पोर्न स्टार की सूची में जगह दी थी. उनका नाम पाइरेट्स और पाइरेट्स-2 सरीखी अब तक की सबसे बड़ी हिट पोर्न फिल्मों के लिए इस सूची में शामिल किया गया था.
ब्री ओस्लन, 25 वर्ष
कई एवीएन पुरस्कार जीत चुकी हैं, यह गोरी भूरे बालों वाली बाला एक्टर चार्ली शीन के आलीशान घर में रहने वाली उनकी महिला मित्रों में से एक थी. यह बात उन दिनों की है जब शीन की हरकतों के कारण उन पर टीवी शो टू ऐंड अ हाफ मैन से बाहर जाने की नौबत आई गई थी.
मैन्युअल फेरारा, 36 वर्ष
फ्रांसीसी पोर्न एक्टर और एडल्ट फिल्म डायरेक्टर एवीएन के मेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर के पुरस्कार समेत कई एवीएन अवार्ड जीत चुके हैं. वे 2012 में पहले ऐसे एक्टर बने जिन्होंने मेल परफॉर्मर ऑफ द ईयर का पुरस्कार चौथी बार जीता.