scorecardresearch

मणिशंकर और दयाशंकर में फर्क क्या है?

सियासत में बयानबाजी कितनी अहम होती है? क्या मणिशंकर अय्यर कांग्रेस से और दयाशंकर सिंह भाजपा से एक ही वर्ग के नेता हैं जो बयान बहादुर हैं और विवादों में रहना पसंद करते हैं. लेकिन क्या इससे उनके सियासी करिअर को फायदा होता है?

मणिशंकर अय्यर
मणिशंकर अय्यर
अपडेटेड 21 अगस्त , 2018

विवादित बयानों पर नेताओं के खिलाफ राजनीतिक दलों की कार्रवाई दिखावटी और मौकापरस्ती की मिसाल बनचुकी है. ये बात हाल में वापस लिए गए नेताओं के मामले से सिद्ध हो चुकी है.कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और यूपी के भाजपा नेता दयाशंकर सिंह दोनों को विवादित बयान देने के कारण पार्टी से बाहर किया गया था लेकिन आज की तारीख में दोनों को बख्श कर उनकी पार्टियों ने उन्हें वापस ले लिया है. मणिशंकर ने गुजरात चुनाव के वक्त पीएम मोदी पर अपना विवादित बयान दिया था जबकि दयाशंकर ने उत्तर प्रदेश चुनाव के वक्त बसपा सुप्रीमो मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. दोनों ने बयान के बाद ही माफी भी मांगी लेकिन चुनावी नफे-नुक्सान का आकलन करते हुए उनकी पार्टियों ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. कार्रवाई के पीछे सचमुच इन नेताओं को आईना दिखाना दोनों में से किसी भी पार्टी का लक्ष्य नहीं था.

कांग्रेस ने मणिशंकर की प्राथमिक सदस्यता ही निलंबित कर दी थी जबकि दयाशंकर को भाजपा ने छह साल के लिए निलंबित किया था. आखिर इस अंतराल में दोनों नेताओं ने ऐसा कौन सा परोपकार कर दिया जिससे पार्टियों का दिल पसीज गया, इसका कोई जिक्र न इनकी वापसी के वक्त पार्टियों की तरफ से हुआ और न ही होना था. अब जबकि चुनाव दूर हैं इसलिए दोनों अपनी पार्टियों की शोभा बढ़ा रहे हैं. ऐसा नहीं है कि नेता विवादित बयान पहले नहीं देते थे. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और माफी मांगी थी लेकिन उन्हें हिदायत देने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की गई. मणिशंकर अय्यर मोदी के पीएम बनने से पहले से ही उनको निशाने पर लिए हुए हैं और कई बार मर्यादा लांघकर टिप्पणी कर चुके हैं.

भाजपा के अन्य नेता भी गाहे-बगाहे अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं पर चुनाव का वक्त न होने के कारण उन्हें अंधेरे का लाभ मिल जाता है.

हाल में मायावती ने बहुजन समाज पार्टी से उपाध्यक्ष और को-ऑर्डिनेटर जय प्रकाश सिंह को इसलिए बाहर का रास्ता दिखाया क्योंकि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी कर दी थी. उनकी इस टिप्पणी को खारिज करने और सिंह को बाहर करने के पीछे मायावती की मंशा भाजपा के खिलाफ बन रहे महागठबंधन में बसपा का सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करने और कांग्रेस को नाराज न करने की रही. लेकिन ये बात सच है कि बसपा में वापसी वैसी आसान नहीं है जैसी कि कांग्रेस और भाजपा में है. दरअसल, भाजपा और कांग्रेस जनाधार के अलावा खबरों में बने रहने वाले और खबर पैदा कर देने वाले नेताओं को भी तरजीह देते हैं. कांग्रेस में दिग्विजय सिंह इसका सबसे सटीक उदाहरण हैं.

राजनीतिक शुचिता और मूल्यों की राजनीति जैसे किताबी शब्दों का दांवपेच की राजनीति में लेशमात्र स्थान नहीं है. वहां मणिशंकर और दयाशंकर में कोई फर्क नहीं है. 

(मनीष दीक्षित, इंडिया टुडे के असिस्टेंट एडिटर हैं)