scorecardresearch

कर्नाटक चुनावः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यह तीखे बयान रहेंगे याद

छाया रहा बाल्टी-टैंकर वाला किस्सा.

पीएम नरेंद्र मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर तंज किया. नुकीले बयानों से कांग्रेस पर हमला बोला. नरेंद्र मोदी के कुछ ऐसे बयान जिन्हें भूलना मुश्किल होगा.

-पीएम ने संसद में 15 मिनट बोलने की राहुल की चुनौती का भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी थी कि अगर मैं संसद में 15 मिनट बोलूंगा तो मोदी जी बैठ भी नहीं पाएंगे. उन्हों ने कहा कि वे 15 मिनट बोलेंगे ये भी एक बड़ी बात है. पीएम ने राहुल गांधी को चैलेंज करते हुए कहा कि अगली बार जब 15 मिनट बोले तो करीब 5 बार श्रीमान विश्वसरैया का नाम भी ले लेना.

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावणगेरे में एक रैली के दौरान कर्नाटक सरकार को सिद्धारमैया नहीं, सीधा रुपैया सरकार कहा.

- कोप्पल में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए नामदार को गरीब मां की तकलीफ का कैसे पता चलेगा.

-गडग में पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए कुछ नए शब्द इजाद किए. उन्होंने कहा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस घटकर पीपीपी कांग्रेस यानी 'पंजाब , पुडुचेरी और परिवार कांग्रेस' रह जाएगी.

-पीएम ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा था कि उनका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है. यह तो जीवन की शुरुआत ही है. अगर वह अभी से ऐसा कर रहे हैं तो आने वाले दिन कितने बुरे होंगे यह आपको उनकी हरकतों से पता चल जाएगा.'

-कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री बनने के बयान पर मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि यह तो बाल्टी और  टैंकर वाली बात हो गई. मोदी ने बाल्टी-टैंकर की कहानी सुनाई. किस्सा कुछ यूं था. जिस गांव में पानी की किल्लत होती है और वहां के लोगों को पता चलता है कि मंगलवार को 3 बजे पानी का टैंकर आएगा.

लोग सुबह से ही अपनी बाल्टियां वहां कतारों में रखकर अपने कामकाज के लिए निकल जाते हैं. कतार में लगी बाल्टी को कोई नहीं छूता जो जैसी पड़ी है. जब टैंकर आता है तो लोग अपनी-अपनी बारी से पानी भरते हैं लेकिन तभी गांव में कोई न कोई  दंबग जरूर होता है जो सारी बाल्टियों को हटाकर पहले खुद पानी भर लेता है.

देश की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही हुआ. अचानक एक नामदार (राहुल गांधी) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए खुद को प्रधानमंत्री घोषित कर दिया.

***

Advertisement
Advertisement