scorecardresearch

चूक गए चौहान, चित्रकूट आज भी डाकुओं से हलकान !

एक साल पहले चित्रकूट को डाकुओं से मुक्त कराने का वादा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूरा नहीं कर पाए.

शिवराज सिंर चौहान
शिवराज सिंर चौहान
अपडेटेड 25 अक्टूबर , 2018

चित्रकूट सीट पर नवंबर, 2017 में हुए उपचुनाव के दौरान  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ''चित्रकूट में अब डाकू रहेंगे या शिवराज!जैसे चंबल से डकैतों को खदेड़ दिया वैसे ही चित्रकूट से इन्हें खदेड़ दिया जाएगा.''लेकिन 24 अक्टूबर की हथियारबंद डकैतों ने वन विभाग के एक पूर्व एसडीओ और  रिटायर्ड क्लर्क समेत गाड़ी चला रहे ड्राइवर को बंधक बना लिया. डकैतों ने कार में सवार विभाग के रिटायर्ड एसडीओ रामाश्रय पांडेय (रीवा), वन विभाग के रिटायर्ड क्लर्क सुरेश सोहगौरा के साथ ड्राइवर को अगवा किया है.

अपहरण करने वाला कोई और नहीं एक लाख का इनामी कुख्यात डकैत लवलेश कोल है. ये लवलेश कोल वही है जिसे दुर्दांत डकैत बबली कोली का दाहिना हाथ माना जाता था. लेकिन पिछले साल दोनों के बीच झगड़ा हो गया और एक की जगह अब दो गैंग बन गए. चित्रकूट के मानिकपुर के राजा भइया कहते हैं, '' पहले तो एक ही गैंग का डर रहता था लेकिन अब तो कब बबली और कब लवलेश हमला करेगा किसी को पता नहीं.''

वे कहते हैं, मानिकर पुर चित्रकूट के छोर पर पड़ता है. यहां न पुलिस आती और न कोई अधिकारी. ऐसे में डकैतों के लिए ये सबसे सुरक्षित ठिकाना है. यूपी से एमपी और एमपी से यूपी जब चाहें डकैत आवाजाही करते रहते हैं. डकैतों ने दो अधिकारियों और ड्राइवर को छोड़ने के एवज में 50 लाख रु. की फिरौती मांगी है.

रीवा रेंज के आइजी उमेश जोगा के मुताबिक पुलिस टीम युद्ध स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. जल्द ही डकैत हमारे चंगुल में होंगे. लेकिन सच तो यह है कि अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. उधर स्थानीय लोगों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ने एक साल पहले जब हुंकार भरी थी तो यूपी और एमपी के चित्रकूट से लगे इलाकों में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली थी.

दरअसल डाकुओं के लिए मशहूर चंबल तो डाकू मुक्त हो गया लेकिन ये इलाका आज भी डाकुओं के लिए के लिए बेहद सुरक्षित ठिकाना बना हुई है. ऐसे में लोगों को लगा था कि शिवराज वाकई चंबल की तरह यहां से भी डाकुओें का सफाया करवाएंगे. लेकिन शिवराज वादा करके भूल गए.दबे मुंह कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इस बार वैसे भी मध्य प्रदेश में भाजपा के हालात ठीक नहीं. कहीं ऐसा न हो कि डाकू बचे रहें और शिवराज का विदाई हो जाए.

चित्रकूट के उपचुनाव में जोश में आकर शिवराज सिंह चौहान ने डाकुओं को खुली चुनौती तो दे डाली थी लेकिन चुनाव के एक बीतने के बाद भी वहां डकैत सक्रिय हैं. लगता है डाकुओं को पता था कि 'शिवराज' चुनावी भाषणों को सीरियसली नहीं लेते...

***