महीनेभर में दूसरी बार बिहार के मढ़ौरा में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. छपरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से आने-जाने में लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दर्जनों बाइक सवार गिर कर घायल हो गए हैं.
(रिपोर्ट: आलोक कुमार जायसवाल)
दरअसल, पहले आई बाढ़ में पानी चढ़ने के बावजूद गाड़ियों के चलने से छपरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसकी मरम्मत पानी उतरने के बाद भी नहीं करवाई गई. अब दोबारा बाढ़ का पानी आने से इस क्षतिग्रस्त सड़क पर चलना जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पर रोज बड़ी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन होता है. जिससे सड़क और ज्यादा क्षतिग्रस्त हो रही है. इसलिए बड़े वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई जाए. दर्जनों बाइक सवार गिर कर घायल हो रहे हैं.
मढ़ौरा बाजार से शिल्हौड़ी तक चार स्थानों पर बाढ़ का पानी सड़क को पार करके बह रहा है. मढ़ौरा छपरा मुख्य मार्ग होने से इस सड़क पर वाहनों का लोड काफी ज्यादा है. अन्य सड़क नहीं होने से इस सड़क से होकर लगभग तीन हजार के आसपास बाइक और हजार के आसपास बड़े वाहन रोज गुजर रहे हैं.