बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद भक्त चरण दास अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर जब पटना पहुंचे तब उन्हें अपनी पहली ही बैठक में कांग्रेस के अंदर चल रही अंतर्कलह का आभास हो गया. कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री संजीव टोनी ने जमकर हंगामा किया.
(फोटो वीडियो ग्रैब)
फुलवारी से पार्टी के पूर्व विधायक संजीव प्रसाद टोनी ने उस वक्त अपनी सीट से खड़े होकर जोर- जोर से बोलने लगे जब कांग्रेस के पूर्व एमएलसी लाल बाबू लाल ने पूर्व प्रभारी रहे शक्ति सिंह गोहिल के कामों की प्रशंसा शुरू की. संजीव टोनी अपनी कुर्सी छोड़ खड़े हो गए और हंगामा करने लगे.
बाद में प्रदेश के शीर्ष नेताओं की पहल पर भक्त चरण दास ने उन्हें मंच पर बिठाया, लेकिन जब बोलने का मौका दिया गया तब संजय टोनी ने आरोप लगाया कि उन्हें छोटी जाति का होने के कारण कांग्रेस में जानबूझकर हाशिए पर रखा जाता है.
दरअसल, यह नेता उस वक्त बोल रहे थे जब भक्त चरण दास बार-बार उन्हें इस तरह की बातें करने के लिए मना कर रहे थे. हालात ऐसे बन गया कि एक बार तो हॉल में पुलिस भी घुस गई जिसे भक्त चरण दास ने वापस भेजा. पहले दिन की बैठक में कई वक्ता बोलने से वंचित रह गए और अचानक से बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई.