scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

भक्त चरण दास की मौजूदगी में ही भिड़े बिहार कांग्रेस के नेता, संजीव टोनी ने जमकर किया हंगामा

बैठक में पूर्व मंत्री संजीव टोनी के तेवर ने कांग्रेस नेतृत्व को सबसे अधिक परेशान किया
  • 1/5

बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद भक्त चरण दास अपनी तीन दिवसीय बिहार यात्रा पर जब पटना पहुंचे तब उन्हें अपनी पहली ही बैठक में कांग्रेस के अंदर चल रही अंतर्कलह का आभास हो गया. कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री संजीव टोनी ने जमकर हंगामा किया. 

(फोटो वीडियो ग्रैब)

बैठक में पूर्व मंत्री संजीव टोनी के तेवर ने कांग्रेस नेतृत्व को सबसे अधिक परेशान किया
  • 2/5

फुलवारी से पार्टी के पूर्व विधायक संजीव प्रसाद टोनी ने उस वक्त अपनी सीट से खड़े होकर जोर- जोर से बोलने लगे जब कांग्रेस के पूर्व एमएलसी लाल बाबू लाल ने पूर्व प्रभारी रहे शक्ति सिंह गोहिल के कामों की प्रशंसा शुरू की. संजीव टोनी अपनी कुर्सी छोड़ खड़े हो गए और हंगामा करने लगे. 

बैठक में पूर्व मंत्री संजीव टोनी के तेवर ने कांग्रेस नेतृत्व को सबसे अधिक परेशान किया
  • 3/5

बाद में प्रदेश के शीर्ष नेताओं की पहल पर भक्त चरण दास ने उन्हें मंच पर बिठाया, लेकिन जब बोलने का मौका दिया गया तब संजय टोनी ने आरोप लगाया कि उन्हें छोटी जाति का होने के कारण कांग्रेस में जानबूझकर हाशिए पर रखा जाता है.

Advertisement
बैठक में पूर्व मंत्री संजीव टोनी के तेवर ने कांग्रेस नेतृत्व को सबसे अधिक परेशान किया
  • 4/5

 
दरअसल, यह नेता उस वक्त बोल रहे थे जब भक्त चरण दास बार-बार उन्हें इस तरह की बातें करने के लिए मना कर रहे थे. हालात ऐसे बन गया कि एक बार तो हॉल में पुलिस भी घुस गई जिसे भक्त चरण दास ने वापस भेजा. पहले दिन की बैठक में कई वक्ता बोलने से वंचित रह गए और अचानक से बैठक की समाप्ति की घोषणा कर दी गई.

बैठक में पूर्व मंत्री संजीव टोनी के तेवर ने कांग्रेस नेतृत्व को सबसे अधिक परेशान किया
  • 5/5

बैठक में संजीव टोनी और शकीलुज्जमा, जनार्दन शर्मा जैसे नेताओं ने खुलकर चुनाव में कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया. पूर्व विधान पार्षद लाल बाबू लाल ने जब व्यवस्था के पक्ष में बोलना शुरू किया तो हंगामा और तेज हो गया. उसके बाद बैठक दो धड़े में बंटी हुई दिखाई दी. 
 

Advertisement
Advertisement