scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

Chapra: रेल की पटरियों के बीच दौड़ रहीं बाइक, मौत को दावत दे रही लापरवाही

रेल की पटरियों के बीच दौड़ी बाइक, मौत को दावत दे रही ये लापरवाही.
  • 1/5

ट्रेन की पटरियों पर चलने का एकमात्र अधिकार रेलगाड़ी का होता है. चाहे वो पैसेंजर्स के लिए चलने वाली यात्री ट्रेन हो या मालगाड़ी. ट्रेनों को चलने के लिए इन्ही दो पटरियों की सीमा निर्धारित की गई है. किसी अन्य वाहन को इसके बीच चलने की पूरी तरह से मनाही है. लेकिन बिहार के छपरा के रेलवे क्रॉसिंग पर कुछ ऐसा दिखा जो कि बहुत ही लापरवाही भरा और जानलेवा था. (इनपुट-आलोक कुमार जायसवाल)

रेल की पटरियों के बीच दौड़ी बाइक, मौत को दावत दे रही ये लापरवाही.
  • 2/5

रेल की पटरियों पर कई बाइक सवार फर्राटे से जाते हुए दिखे. वहीं, दूसरी लाइन पर अमृतसर जयनगर हमसफर ट्रेन खड़ी थी. इन तस्वीरों के पीछे कहानी यह है कि शहर के बीचोबीच बन रहे बिहार के पहले डबल डेकर पुल निर्माण के कारण रोज जाम लगने की स्थिति रहती है. जिससे बचने के लिए लोग बाहरी रास्ते के द्वारा अपने ठिकानों, कामकाजी स्थलों और हाट बाजार के लिए जाने की कोशिश करते हैं.

 इसे कहते हैं मौत को दावत देना, रेल की पटरियों के बीच दौड़ी बाइक.
  • 3/5

आज भी रोज की तरह लोग अपने-अपने काम पर जाने के लिए इसी रेलवे क्रॉसिंग नम्बर 44 से जा रहे थे. हमसफ़र ट्रेन के रेलवे क्रॉसिंग पर खड़े रहने के कारण रेलवे क्रॉसिंग काफी देर से बंद था, जिस कारण लोगों का सब्र जवाब दे गया. जिससे लोग अपनी जान की परवाह किए बिना रेलगाड़ियों के लिए बनाई गई पटरियों के बीच से अपनी बाइक से जाने लगे. इस बात से अनजान कि अगर उस ट्रैक पर कोई ट्रेन आ गई तो हादसा कितना बड़ा और कितना जानलेवा हो सकता है, कल्पना से परे है.

Advertisement
रेल की पटरियों के बीच दौड़ी बाइक, मौत को दावत दे रही ये लापरवाही.
  • 4/5

वो तो शुक्र है कि उस समय इस ट्रैक पर कोई ट्रेन नहीं आई. कोरोना के कारण पूरे देश में ट्रेन बहुत ही कम चल रही है. यह ट्रेन रूट बहुत ही व्यस्त रूटों में शुमार है. इस कारण भी उस वक्त कोई ट्रेन उस ट्रैक पर नहीं आई. सबसे बड़ी बात यह है कि रेल प्रशासन हर व्यस्त रेल फाटक पर रेल सुरक्षा बल के जवानों की नियुक्ति करता है, शायद इस रेल फाटक पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था. या मौजूद भी था तो उसने इन लोगों को रोकने की कोशिश नहीं की.

 Chapra: रेल की पटरियों के बीच दौड़ी बाइक, मौत को दावत दे रही ये लापरवाही.
  • 5/5

रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ट्रैक पर ट्रेन दोनों दिशाओं से आकर खड़ी है, गेटमैन के द्वारा रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने का इंतज़ार कर रही है, लेकिन लोगों के अंदर इतनी जल्दी है कि रेलवे क्रॉसिंग भी बन्द नहीं करने दे रहे हैं, वाहनों का भारी जमावड़ा रेलवे क्रॉसिंग पर लगा हुआ है. गेट बंद करना भी मुश्किल दिखाई दे रहा है. खैर आज जो भी हुआ यह काफी आपत्तिजनक, जानलेवा लापरवाही ही कही जा सकती है. उम्मीद है कि ऐसी तस्वीरें अब दोबारा नहीं नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement