बिहार के बक्सर जिले में नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन अचानक से रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास डिरेल हो गई. एक जबरदस्त झटके के बाद ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से AC कोच की बोगियां पलट गईं. जबकि, 4 स्लीपर कोच पटरी से डिरेल हुए.
हादसा बुधवार राच 09.35 बजे हुआ. हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इनमें देखा जा सकता है कि हादसे के ठीक बाद वहां का मंजर कैसा था. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे लोग मोबाइल की टॉर्च जलाकर घटनास्थल पर घायलों की मदद कर रहे हैं. ट्रेन में फंसे यात्रियों को निकाल रहे हैं.
चश्मदीदों ने बताया कि पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई थीं. उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस गाड़ियों से घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
स्थानीय युवक हरि पाठक ने बताया कि ट्रेन नॉर्मल स्पीड से जा रही थी. तभी हमें एक तेज आवाज आई. देखा तो ट्रेन से धुआं निकल रहा था. हम लोग वहां पहुंचे तो पाया कि ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. लोग मदद के लिए चीख रहे थे. तभी पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई.
कहा कि हम लोगों ने भी घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. हादसे का मंजर बेहद डरावना था. क्योंकि रात का समय था और अंधेरे में रेस्क्यू करने में भी काफी दिक्कत हो रही थी.
उन्होंने बताया कि लोगों का सामान यहां वहां बिखरा हुआ था. कोई टॉयलेट में फंसा हुआ था तो कोई सीटों के बीच दबा हुआ था. लोग मदद मांग रहे थे. कई महिलाएं और बच्चों की हालत तो बहुत ही ज्यादा खराब हो गई थी. बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.
बता दें, 23 कोच वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बुधवार की सुबह 7:40 पर असम में गुवाहाटी के लिए रवाना हुई. यह ट्रेन कामाख्या स्टेशन तक जाती है. नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस डीडीयू जंक्शन से दो घंटे की देरी से रात पौने नौ बजे पटना के लिए रवाना हुई थी. ट्रेन 09.35 बजे बिहार के बक्सर में रघुनाथपुर स्टेशन पर पार कर रही थी कि तभी यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से 20 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर किया गया है.
बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल हादसे के पीछे की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस टीम घटना स्थल पर मौजूद है. हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
उत्तर मध्य रेलवे महानिदेशक तारु प्रकाश ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. जांच करने का रेलवे का अपना प्रोसेस होता है. उसे फॉलो किया जा रहा है. जांच में जो कुछ भी सामने आएगा वो हम आगे बता देंगे. कहा कि हमारी क्रेनों ने काम करना शुरू कर दिया है ताकि बाकी ट्रेनों को वहां से गुजरने में दिक्कत न हो.