बिहार की राजधानी पटना में प्रेम प्रसंग का ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. फुलवारीशरीफ में इंजीनियर शिवाशंकर पांडेय के घर काम करने वाली नौकरानी नेहा कुमार ने खुदकुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक नौकरानी किसी पवन नाम के युवक से प्यार करती थी.
रविवार को जब इंजीनियर और उनकी पत्नी टाइल्स लाने बाजार गए हुए थे उस वक्त नेहा घर पर अकेली थी और जब वो लौटे तो उसे पंखे से लटका पाया. उसने दुपट्टे से फंदा बनाकर खुद की जान ले ली.
इंजीनियर शिवाशंकर ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पुलिस ने जब जांच की तो एक सुसाइड नोट मिला जिस पर खून से पवन-नेहा लिखा हुआ था.
इतना ही नहीं सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है कि 'अरे किसी की इज्जत को नीलाम तो मत करो, अगर वह तुमसे मुहब्बत कर बैठी है तो उसे बदनाम मत करो.' तीसरे पेज में उसने आत्महत्या के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराते हुए लिखा है कि नेहा अब जीना नहीं चाहती है.