scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

बॉर्डर पर 25 लाख नेपाली रुपये देख चौंके अधिकारी, रक्सौल में दो भारतीय अरेस्ट

नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दो नागरिक
  • 1/5

बिहार-नेपाल सीमा के रक्सौल स्थित आदापुर प्रखंड से दो भारतीय नागरिकों को कलैया पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस अधिकारी उस समय हैरान रह गए जब उन दोनों के पास से 25 लाख 35 हजार नेपाली रुपये निकल आए. (रिपोर्ट- गणेश शंकर)

नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दो नागरिक
  • 2/5

दरअसल, यह मामला रक्सौल के कलैया उपमहानगरपालिका के वार्ड 8 का है, यहां बरेवा टोल के पास पुलिस ने इन दोनों को हिरासत में लिया है. कलैया पुलिस के इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव ने बताया कि बीआर5 के 0798 नम्बर की भारतीय मोटसाइकिल से 35 वर्षीय चंद्रशेखर प्रसाद एवं 38 वर्षीय संजय कुमार को हिरासत में लिया गया है. इनका घर नरकटिया वार्ड 7 पूर्वी चंपारण बिहार में है.

नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दो नागरिक
  • 3/5

उन्होंने बताया कि इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में नेपाली रुपये लेकर चलने पर प्रतिबंध है. जब इनसे इन रुपयों के बारे में जानकारी ली गई तो कोई सही जानकारी नहीं दे पाए. इसके बाद इन्हें हिरासत में लेकर नेपाल के कानून के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दो नागरिक
  • 4/5

बता दें कि भारत-नेपाल सीमा में नेपाली मुद्रा का प्रचलन है. नेपाली मुद्रा पर ही सीमाई इलाके का व्यापार निर्भर है, लेकिन अब तक भारत के सीमाई इलाके में वैध रूप से एक्सचेंज काउंटर नहीं होने से भारतीय लोग अपने मुद्रा को विनिमय के लिए नेपाल जाते हैं और वहां उन्हें नेपाली पुलिस प्रशासन का शिकार बनना होता है.

नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार दो नागरिक
  • 5/5

भारत-नेपाल में पचास हजार रुपये से अधिक कैश लेकर आने-जाने पर बैन है. पुलिस ने बताया कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनके पास से एक हजार रुपये के 1772 नोट, पांच सौ के 1526 नोट समेत कुल 25 लाख 35 हजार नेपाली रुपये जब्त किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement