मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड के विशौल पंचायत के रामपुर की गांव 22 वर्षीय पूजा बॉलीवुड मूवी मैरी कॉम से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. पूजा इन लड़कियों को मुफ्त में ट्रेनिंग देती हैं. मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुकीं पूजा ने बताया कि दो वर्ष पहले उनके भाई ने बॉलीवुड मूवी मैरी कॉम दिखाई थी. इस फिल्म से प्रेरित होकर उन्होंने मार्शल आर्ट सीखने का फैसला किया. (इनपुट- अभिषेक कुमार झा)
पूजा ने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली. अब वे गांव की लड़कियों और महिलाओं को सेल्फ डिफेंस का निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास कर रही हैं. पूजा ने बताया कि आए दिन महिलओं के साथ दुष्कर्म, छेड़खानी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं.
लड़कियां खुद को कमजोर क्यों समझती हैं. बस उनके इस भ्रम को वो तोड़ना चाहती हैं. पूजा ने बताया कि फिल्म मैरी कॉम देखने के बाद उन्होंने मधुबनी की एक एकेडमी ज्वाइन की. करीब एक साल ट्रेनिंग लेने के बाद स्टेट चैंपियन बन गईं.
इसके बाद नेशनल लेवल की ट्रेनिंग के लिए दिल्ली पहुंच गई और वहां ट्रेनिंग शुरू कर दी, लेकिन लॉकडाउन में पूजा घर वापस लौटीं, तो ग्रामीण महिलाओं एवं लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने लगीं. पूजा ने बताया कि अभी तक करीब एक हजार लड़कियों और महिलाओं को प्रशिक्षण दे चुकी हैं.
पूजा की मां ककुलति देवी व पिता राम चरित्र यादव ने बताया कि उन्होंने शुरू में इसके लिए साफ मना कर दिया था. गांव और समाज के लोगों ने भी कहा कि लड़की को मार्शल आर्ट सिखाने के लिए इतना पैसा खर्च करना सही नहीं है. लेकिन रामचरित्र यादव ने गांववालों की परवाह किए बिना बेटी का हौसला बढ़ाया. बेटी की ट्रेनिंग के लिए जमीन भी बेच दी. अब बेटी जिस तरह नाम रोशन कर रही है, उस पर गर्व महसूस करते हैं.
पूजा ने बताया कि आर्थिक स्थिति कमजोर जरूर है, लेकिन हमारे हौसले कमजोर नहीं हैं. साल भर पहले स्टेट लेवल से खेलकर बिहार कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन के हाथों सिल्वर मेडल प्राप्त किया.