scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

रामविलास पासवान की बेटी-दामाद का हंगामा, रोकी सुशील मोदी की गाड़ी

Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 1/6

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को शाम 5 बजे दिल्ली से पटना लाया गया. जिसके बाद एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ गई. इस बीच, जब रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे, तब उन्हें बाहर ही रोक दिया गया. इससे एयरपोर्ट पर भारी हंगामा हुआ. 

Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 2/6

इस बात से रामविलास पासवान के दामाद अनिल साधु नाराज हो गए. पटना एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उन्होंने वहां से गुजर रहे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के काफिले को भी रोक दिया. 

Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 3/6

पटना प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने बेटी-दामाद को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी. इस पर रामविलास पासवान की बेटी ने रोते हुए आरोप लगाया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर उनको रोका जा रहा है.
.

Advertisement
Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 4/6

वह रामविलास पासवान की पहली पत्नी की बेटी हैं. इन्होंने कुछ साल पहले अपने पिता के ख़िलाफ़ ही धरना कर दिया था. उनके पति अनिल साधु RJD के SC/ST प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. एयरपोर्ट के अंदर जाने से रोकने पर अनिल साधु ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी की गाड़ी रोक दी. काफी प्रयासों के बाद उन्हें हटाया गया.

Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 5/6

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का लंबी बीमारी के बाद बीती शाम निधन हो गया. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन गुरुवार की शाम को उनके बेटे और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने निधन की जानकारी दी. 

Ramvilas Paswan Daughter Son in law anil sadhu stopped at Patna Airport
  • 6/6

प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति से लेकर कई दिग्गजों ने केंद्रीय मंत्री के निधन पर दुख व्यक्त किया. आज रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना लाया गया है.

Advertisement
Advertisement