scorecardresearch
 
Advertisement
बिहार

घर तक गंगाजल, घाट तक ई रिक्शा... छठ व्रतियों के लिए किए जा रहे खूब इंतजाम

समस्तीपुर में महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर (फाइल फोटो पीटीआई)
  • 1/7

बिहार के समस्तीपुर में महापर्व छठ की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्रती गंडक नदी पर पूजा कर सकेंगे, लेकिन अर्घ्य के समय श्रद्धालुओं के नदी में डुबकी लगाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगाये गए हैं. 

(इनपुट- जहांगीर आलम)

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने घाटों का जायजा लिया (फोटो आजतक)
  • 2/7

बुधवार को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने घाटों का जायजा लिया. इसके साथ ही घाटों पर अन्य सुविधाओं को लेकर अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किये हैं. घाटों की सफाई के अलावा प्रशासन ने छठ के व्रतियों के लिए कई तरह के इंतजाम किये हैं. व्रतियों को घाट तक ले जाने के लिए ई-रिक्शा और घर तक गंगाजल पहुंचाने का इंतजाम भी कर रखा है.  

डीएम शशांक शुभंकर गंडक नदी के घाट पहुंचे (फोटो आजतक)
  • 3/7

समस्तीपुर में छठ पर्व की तैयारियों को लेकर बुधवार को डीएम शशांक शुभंकर गंडक नदी के घाट पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधीनस्थों के साथ घाटों की सफाई व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर किये गए इंतजामों का निरीक्षण किया. इस दौरान समस्तीपुर से आरजेडी विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने भी घाटों की सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी से बात की. बता दें कि इस बार नदी के उन घाटों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गए हैं, जहां पानी खतरे के निशान के आस पास है. इन घाटों पर बैरिकेडिंग लगाए गये हैं.

Advertisement
घाटों पर किसी भी तरह के मेले का आयोजन नहीं होगा (फाइल फोटो पीटीआई)
  • 4/7

छठ पर्व पर इस बार घाटों पर किसी भी तरह के मेले का आयोजन नहीं होगा. वहीं छठ पूजा के दौरान मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जायेगा. जिलाधिकारी छठ व्रतियों से आग्रह किया है कि घर से ही छठ पूजन करें, जिससे कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सके. पूजा घाट पर बैठने या खड़े रहने के लिए भी इस तरह की व्यवस्था की जाएगी, जिससे पर्याप्त सामाजिक दूरी बनी रहे. दो गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन हो इसके लिए निगरानी की जाएगी.
 

छठ पूजा के दौरान मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराया जायेगा (फाइल फोटो पीटीआई)
  • 5/7

छठ पूजा घाट के आस-पास खाद्य पदार्थ के स्टॉल नहीं लगाये जाएंगे. कोई सामुदायिक भोज, प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा. छठ पूजा के दौरान 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, 10 वर्ष के कम उम्र के बच्चे, बुखार से ग्रस्त व्यक्ति एवं अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्ति के लिए घाट पर रोक रहेगी. छठ पूजा के आयोजकों एवं प्रशासन द्वारा सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. 

पानी की गहराई के हिसाब से बैरिकेडिंग कराई गई (फोटो आजतक)
  • 6/7

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि छठ पूजा को लेकर घाटों पर मरम्मत कार्य कराया गया है. पानी की गहराई के हिसाब से बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि लोग गहरे पानी तक न जा सकें. नाव और गोताखोरों को नियुक्त तैनात जा रहा है, जिससे कोई घटना घटे तो तुरंत उसे बचाया जा सके. 

घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम (फोटो आजतक)
  • 7/7

पूजा के दौरान घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मोटर बोट से निगरानी करेंगी. छठ पर्व के दौरान घाटों पर कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Advertisement
Advertisement