छपरा के नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग के शोभेपुर में माही नदी में तेज कटाव हो रहा है. इसकी वजह से शिव मंदिर समेत कई पेड़ कटाव के भेंट चढ़ गए. गांव के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. ये गांव छपरा के सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है. (इनपुट- आलोक कुमार जायसवाल)
माही नदी में इतना तेज कटाव देखकर स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है. कुछ ही देर में लगभग 20 फीट की लंबाई में जमीन नदी की कटाव की भेंट चढ़ गई. ग्रामीणों ने खुद ही प्रयास करके पेड़ आदि काटकर नदी का कटाव रोकने की कोशिश की पर सफलता नहीं मिली.
ग्रामीणों की सूचना पर अंचलाधिकारी सोनपुर पहुंचे लेकिन कुछ कर नहीं पाए. बस दर्शक बनकर देखते रहे. रविवार रात लगभग 12 बजे के आसपास एक शिव मंदिर नदी की कटाव की चपेट में आकर नदी में समा गया.
कई मकानों को भी कटाव ने क्षतिग्रस्त कर दिया. बड़े-बड़े पेड़ भी नदी के कटाव की भेंट चढ़ गए. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि 12 गांव इससे प्रभावित हो गए हैं. हजारों लोगों पर इसका असर पड़ रहा है. सभी दहशत में है.